रेलवे की प्रगति पर जोर: हितेंद्र मल्होत्रा का दौरा

बिलासपुर । एक दिवसीय दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहुंचे हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने आज बिलासपुर-चांपा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे की संरचना, परिचालन एवं संरक्षा का अवलोकन करते हुए रेलवे की कार्यक्षमता में और अधिक बढ़ोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने ट्रेनों की समयपालनता, यात्री सुविधाओं, संरक्षा और सुरक्षा के स्तर पर जोर देते हुए अपने निरीक्षण को प्रभावी बनाया। बिलासपुर स्टेशन पर उन्होंने लोको कॉलोनी स्थित बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किए।

निरीक्षण के पश्चात मल्होत्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सभागार में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेलवे के विकास कार्यों, संरक्षा परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और मालभाड़ा परिवहन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण, तकनीकी उन्नति, और यात्री सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यात्री सुविधाओं को उच्चतम प्राथमिकता देने और रेल परिचालन को और अधिक कुशल बनाने पर जोर दिया । साथ ही, मालभाड़ा सेवाओं के विस्तार और राजस्व वृद्धि के लिए ठोस रणनीतियों पर काम करने को कहा। उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण और बैठक के दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में और अधिक तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया।

सायंकाल हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए।

सुशांत शुक्ला ने दी विकास कार्यों की सौगात

बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई लहर छेड़ते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने लाखों रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इन कार्यों के जरिए उन्होंने क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हुए विकास को नई दिशा देने का प्रयास किया।

प्रमुख विकास कार्य

विधायक ने सेमरा, लोफदी और कछार गांवों में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सूर्यांश भवन की आधारशिला रखी, जिसे क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।

अतिरिक्त निर्माण कार्य

उन्होंने जय स्तंभ मिनीमाता भवन सेंदरी के अहाता निर्माण कार्य की शुरुआत की। इसके अलावा, शासकीय माता शबरी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कर छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का शुभारंभ किया।

विकास को नई गति

विधायक ने कहा, “हमारा लक्ष्य बेलतरा विधानसभा में एक नई विकास गाथा लिखना है। वर्षों से लंबित कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि क्षेत्र के जल, जमीन और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सके।”

सांस्कृतिक समरसता पर जोर

शुक्ला ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक और पारंपरिक विविधता को संरक्षित करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्राथमिक इकाइयों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करना उनकी प्राथमिकता है।

विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को तेज कर हर वर्ग तक उनका लाभ पहुंचाया जाएगा।

 

भारी जनसमूह के बीच त्रिलोक ने महापौर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया

बिलासपुर। जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज भारी भीड़ के साथ कांग्रेस भवन में बिलासपुर नगर पालिका निगम हेतु महापौर हेतु उम्मीदवार हेतु अपना आवेदन जमा किया, इस अवसर पर जननेता त्रिलोक श्रीवास के साथ 500 से ज्यादा बिलासपुर नगर पालिका निगम के वरिष्ठ कांग्रेस जन युवा नेता मौजूद थे ,इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास जताएगी, और उनके उम्मीदवार बनने से कांग्रेस का जीत सुनिश्चित होगा, पूरे 70 वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और महापौर भी कांग्रेस का बनेगा,साथ ही साथ अत्यधिक संख्या में कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीतकर आएंगे, त्रिलोक श्रीवास् समर्थकों ने नेहरू चौक से रैली निकालकर कांग्रेस भवन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए भारी उत्साह के साथ आवेदन पत्र जमा किया, इस अवसर पर कांग्रेस के जिला, प्रदेश पदाधिकारी जनप्रतिंनिधि गढ़ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे। जिसे प्रमुख रूप से नवल किशोर शर्मा पवन सिंह ठाकुर मोहन जायसवाल किशोर घोरे अधिवक्ता सुरेश गौतम के.डी. तिवारी रूप सिंह ठाकुर कामरान खान मोहसिन खान बंटी खान मंगल बाजपेई राहुल गोरख मुकेश अग्रवाल कृष्ण श्रीवास मोहसिन खान पवन सिंह ठाकुर रवि सूर्यवंशी शुभम श्रीवास्तव सुरेंद्र श्रीवास बसंत श्रीवास संतोष श्रीवास रोहन महानंद गोपीचंदवास राहुल आशु फूलचंद सारथी कमलेश सिंह जीतू शर्मा मयंक वर्मा आलोक ठाकरे कासिम अली बाबा ध्रुव कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज दीपक मानिकपुरी वेदव्यास श्रीवास हर्ष कश्यप आकाश सोनी अमन साहू हरि वर्मा सनत दूरी राजारमधुरी बलदेव ध्रुव राजेंद्र दुरी रवि बघेल राम प्रसाद चंद्राकर राम लखन जायसवाल चंद्रप्रकाश केसरवानी अनिल पटेल दीपक यादव इमरान खान शशि खंडे धर्मेंद्र रात्र दिव्य प्रकाश दुबे दिनेश ठाकुर रामावतार श्रीवास सोनू श्रीवास निखिल श्रीवास दीपक श्रीवास धर्मेंद्र श्याम बबलू श्रीवास राजकुमार श्रीवास मनोहर श्रीवास दीपक कश्यप दिव्य प्रकाश दुबे भैया लाल साहू रामदुलारे रजक अमित दुबे रमेश शिकारी प्रशांत काशी सोनू कश्यप दादू शिकारी सुखदेव तिवारी सुनील यादव राकेश चौहान असलम खान मुकेश बंजारे किशोर श्रीवास अनिल साहू दीपक महंत मनोज यादव मनोज बंजारे गौरव चतुर्वेदी राजेश पटेल राम श्रीवास सोनू यादव अमेरिका साहू नेहरू प्रधान सोनू श्रीवास नरेंद्र श्रीवास मनोहर लक्ष्मी श्रीवास राम अवतार श्रीवास प्रशांत ठाकुर दादूराम लसकर राजकुमार सहित 500 से ज्यादा कांग्रेसजन एवं समर्थक उपस्थित थे।

कुसुम स्मेल्टर प्लांट हादसे में 40 घंटे का रेस्क्यू सफल, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

  • मुंगेली सरगांव के रामबोड़ कुसुम स्मेल्टर प्लांट हादसा

  • कलेक्टर एवं एसपी के हौसले एवं कुशल नेतृत्व से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

  • कठिन चुनौतियों और संघर्षों के बीच 40 घंटे से अधिक समय तक चला सर्च ऑपरेशन

  • हादसे में 04 की मौत, मृतक परिवारों को मिलेगा मुआवजा

मुंगेली । मुंगेली जिले के सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर प्लांट दुर्घटना में कलेक्टर  राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम के द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। स्मेल्टर प्लांट में लगभग 200 टन वजनी साइलो (कंटेनर ) के गिरने से बड़ा हादसा हुआ। मजदूरों के उसमें फंसे होने की सूचना पर कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। भारी भरकम कंटेनर को हटाना काफी चुनौती भरा कार्य था। प्रारंभ में बचाव कार्य के लिए नजदीक के क्रेन को बुलवाकर कंटेनर को हटाने की कोशिश की गई, परंतु भारी वजन होने के कारण से उसे हटाया नहीं जा सका।
कलेक्टर ने तत्काल संपर्क कर लगभग 400 टन क्षमता का क्रेन मंगाया, परंतु इस क्रेन के लिफ्टिंग हुक को सही जगह व्यवस्थित कर उठाना काफी चुनौती भरा कार्य था। साइलो के अंदर लगभग 80 टन कोयला का डस्ट भरा भी हुआ था। साइलो को उठाने के शुरुआती कुछ प्रयास किए गए, परंतु अत्यधिक वजन के कारण उठा पाना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में साइलो के सब स्ट्रक्चर को कटिंग कर हटाया गया, उसके बाद कंटेनर को काटकर उसके अंदर भारी मात्रा में रखे डस्ट को निकाला गया। कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित जिला प्रशासन एवं राहत एवं बचाव कार्य से जुड़ा पूरा अमला मौके पर पूरी तत्परता से डंटा रहा। पूरी रात स्ट्रक्चर को कटिंग करने के बाद लगभग 80 टन डस्ट को हटाया गया। लगभग 30 घंटे लगातार काम करने के बाद इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया गया। उसके बाद साइलो को भारी क्रेन से लिफ्ट कर हटाया गया। अब सबसे बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य था उस डस्ट के अंदर फंसे मजदूर एवं फैक्ट्री कर्मी को निकालना। इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम बनी और उनके साथ स्वयं कलेक्टर-एसपी कुशल नेतृत्व एवं आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे।
साइलो (कंटेनर) हटाने के बाद रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद 03 शव को बाहर निकाला गया। एक घायल मनोज धृतलहरे को पूर्व में ही राहत एवं बचाव कार्य करते हुए अस्पताल भेजा गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या चार है। मृतकों में अवधेश कश्यप, पिता निखादराम कश्यप निवासी तागा जांजगीरचांपा, प्रकाश यादव पिता, परदेशी यादव निवासी अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू पिता, काशीनाथ साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए तत्काल सिम्स बिलासपुर भेजा गया है। मृतक के परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री एवं विधायक पहुंचे घटना स्थल

सरगांव के रामबोड़ स्मेल्टर प्लांट घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और वस्तुस्थिति जानने उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं स्थानीय विधायकों को भेजा। उप मुख्यमंत्री श्री साव, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिवारों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने निर्देशित किया।

ऑपरेशन सफल पर, हादसे में हुई मौत का है गहरा दुख, परिवारों को देंगे मुआवजा, दोषियों पर होगी करवाई : कलेक्टर

कलेक्टर  राहुल देव ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान बताया कि 40 घंटे की मशक्कत के बाद सर्च ऑपरेशन निश्चित रूप से सफल रहा। पर इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनें सदस्यों को खोया है उसका मुझे गहरा दुख है। जिस संवेदनशीलता और तत्परता से हमारे द्वारा इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। उसी संवेदनशीलता के साथ उनके परिवारों के साथ खड़ा रहूंगा और नियमानुसार प्रशासन द्वारा मुआवजे सहित सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम एवं लापरवाही के लिए जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने मृतक परिवारों के प्रति प्रकट की संवेदना, दोषियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने मृतकों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारों का प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला और पुलिस प्रशासन उनके साथ है। मृतक परिवारों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाएंगे और इस घटना के दोषियों पर जांच के उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ सहित आपदा राहत एवं बचाव से जुड़ा पूरा अमला मौजूद रहा।

5 दिवसीय BNI व्यापार एवं उद्योग मेले का भव्य शुभारंभ

  • अरुण साव ने कहा: “बिलासपुर और उद्योग की तरक्की के लिए मैं अग्रसर हूं”

  • बीएनआई टीम करेगी डायलिसिस मशीन दान, बिलासपुर के विकास में सहयोग का संकल्प

बिलासपुर। शहर के साइंस कॉलेज मैदान में शुक्रवार को बीएनआई द्वारा आयोजित पांच दिवसीय व्यापार और उद्योग मेले का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ मेले की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

व्यापार मेले की भव्यता और सफलता

10 जनवरी को प्रारंभ हुए इस मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदें पूरी हुईं। 14 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में व्यापार और उद्योग को एक नई दिशा देने के लिए 400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। कश्मीर से लेकर विभिन्न राज्यों के उत्पाद, फूड सेक्शन में 37 से अधिक स्टॉल, और ऑटोमोबाइल से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक के प्रमुख संस्थानों की भागीदारी ने इसे आकर्षक बनाया है।

उपमुख्यमंत्री का वक्तव्य

मुख्य अतिथि अरुण साव ने बीएनआई टीम को मेले के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह मेला बिलासपुर के विकास का प्रतीक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिलासपुर के उद्योगों की तरक्की के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। साव ने पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

अतिथियों की सराहना

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बीएनआई के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए डायलीसिस मशीन दान के प्रयास को सराहनीय बताया। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने इस मेले को “मिनी भारत” कहा और बिलासपुर के उद्योगपतियों की सराहना की। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बीएनआई के प्रयासों से बिलासपुर का नाम व्यापार की दुनिया में जुड़ रहा है।

मेले की विशेषताएं और सामाजिक पहल

बीएनआई ने मेले के पहले दिन 11 समाजसेवियों का सम्मान किया और जरूरतमंदों के लिए डायलिसिस मशीन दान करने की घोषणा की। शनिवार को सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। मेले में ब्लड डोनेशन कैंप और 150 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।

मनोरंजन और सहभागिता

मेले में 10 से अधिक झूले, मैजिक शो और बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था ने इसे और आकर्षक बना दिया है। प्रमुख कंपनियों जैसे महिंद्रा, फॉक्सवैगन, और अपोलो हॉस्पिटल ने भी अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित की हैं।

यह मेला न केवल व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने का माध्यम बना है, बल्कि सामाजिक योगदान और जनसंपर्क को भी नई ऊंचाई पर ले गया है।

धान उपार्जन केंद्र में 13 लाख का धान जब्त

बिलासपुर । उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान का भौतिक इन दिनों चल रहा है।कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व और खाद्य तथा सहकारिता विभाग की टीम मुस्तैदी से लगी है। इस क्रम में विकासखण्ड मस्तुरी में स्थिति धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति देवरी का तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा जॉच करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया।  जाँच के दौरान उपार्जन केन्द्र परिसर में उपलब्ध समस्त धान की गणना की गई एवं बोरो का रैण्डम वजन किया गया। उपार्जन केन्द्र में भौतिक रूप से उपलब्ध धान की मात्रा का ऑनलाईन खरीदी मात्रा से मिलान करने पर सेवा सहकारी समिति देवरी में 1071 कट्टी (428.4 क्विंटल) धान अधिक पाया गया। उपरोक्तानुसार अधिक प्राप्त धान को जप्त किया जाकर समिति के पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण निर्मित किया गया है। प्रकरण में सहकारिता विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जावेगी।

नगर निगम में 22 आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

बिलासपुर। स्वजन के असामायिक निधन के बाद नौकरी की बांट जोह रहें 22 आश्रितों को आज नगर पालिक निगम बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई। नियुक्ति पत्र पाकर आश्रितों के चेहरे खिल उठें,अपनी नियुक्ति से गदगद सभी आश्रितों ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव से मिलकर त्वरित गति से प्रक्रिया को पूर्ण कर अनुकंपा प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।विदित है की उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 31 दिसंबर  को विभागीय अधिकारियों के साथ नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की थी । समीक्षा बैठक में अरुण साव ने सभी नगरीय निकायों को अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रियाएं 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए थे,जिसके परिपालन में नगर निगम बिलासपुर द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए आज नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया।
इससे पूर्व कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रशासक अवनीश शरण ने आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी  के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।इस दौरान निगम कमिश्नर अमित कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सेवा के दौरान मन लगाकर काम करें तथा संस्थान को अपना परिवार समझ के उसकी प्रगति में अपना शत् प्रतिशत योगदान दें।इस पद पर आश्रितों का अधिकार था,जो आज उन्हें मिल गया,इससे निगम की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। समय सीमा के भीतर पूरी प्रक्रिया करने और आश्रितों को नियुक्ति देने पर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री अवनीश शरण ने नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा की मान.मुख्यमंत्री एवं मान. उपमुख्यमंत्री जी तथा शासन की मंशा अनुरूप क्रियान्वयन किया गया है, यह काबिले तारीफ है।
इन्हें मिली नौकरी
01. नीता ठाकुर, 02. रानो उर्फ क्षमता, 03. वेद प्रकाश
,04. अन्नपूर्णा सोनी, 05. परिवेश परिहार,06. लक्ष्मी जनोकर
,07. गीता श्रीवास,08. हसीना बानो,09. नीलेश श्रीवास
,10. अजीत,11. मो. यूनूस खान,12. श्रीमनगर निगम में 22 आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्तिती मीना पाल,13. श्रीमती बीना
,14. शेख अमीन उल्ला,15. विनोद कुमार डागोर,16. मीरा तिवारी
,17. रजनी गुप्ता,18. प्रदीप बघेल,19. शेखर मार्को,20. मो. यूनूस
,21. संजय कुमार,22.  रेशमा मलिक

रेल प्रशासन और मजदूर कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर ।  आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल की उपस्थिति में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्रभूषण सहित सभी शाखाधिकारी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री श्री पीताम्बर लक्ष्मी नारायण , मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नवनिर्वाचित श्रम संगठन के पदाधिकारियों का एवं श्रम संगठन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमन मिश्रा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं मंडल रेल प्रबंधक के मध्य सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप रेल की प्रगति एवं विकास में अपना बहुमूल्य सुझाव के साथ ही कर्मचारी कल्याण के मुद्दों से रेल प्रशासन को अवगत कराएं । हम चाहते हैं कि हम सभी मिलकर न केवल समस्याओं का समाधान करेंगे, बल्कि भविष्य के लिए ऐसी रणनीति बनाएँगे जिससे न केवल संगठन और कर्मचारी, बल्कि हमारी पूरी रेल व्यवस्था प्रगति की ओर बढ़े।

जीपीएम पुलिस ने 2024 में अपराध और नशे के कारोबार पर कसी लगाम

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  । पुलिस ने वर्ष 2024 में अपराध और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत 16 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 09 मामलों में 569 किग्रा गांजा और 07 मामलों में 529 नशीली दवाएं जब्त की गईं। ओडिशा के नक्सली क्षेत्र से जुड़े अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क के सरगना अजीत राणा समेत 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 07 चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए।

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में 1682 लीटर शराब जब्त की गई और उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी राजनारायण जायसवाल सहित 05 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिले में 05 अंधेकत्ल के प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया। इनमें 7 वर्षों से लंबित थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 201/2017 के प्रकरण में भी कार्रवाई शामिल है।

जिले में चोरी के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 08 चोरियों में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों से 42 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। महिला अपराधों में संवेदनशीलता दिखाते हुए 278 मामलों में 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सट्टा के विरुद्ध भी अभियान चलाया। पेंड्रा और मरवाही क्षेत्रों में सक्रिय राजा-रानी ग्रुप और नंबरी सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 19 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मरवाही में सक्रिय गिरोह संचालक स्नेहिल गुप्ता भी शामिल है।

जिले में आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती गई। धारा 110 दं.प्र.सं. के तहत 47 अपराधियों को बाउंड ओवर किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 51.61% अधिक है। 12 नए हिस्ट्रीशीटर चिन्हांकित किए गए और 01 आरोपी को जिला बदर किया गया।

GPM पुलिस की सक्रियता और ठोस कार्रवाई से जिले में अपराध के ग्राफ में कमी आई है। यह प्रयास कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और जनता में सुरक्षा का माहौल स्थापित करने में प्रभावी रहा है।

सखी वन स्टॉप सेंटर में भर्ती के लिए आवेदन 30 जनवरी तक

गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही।  जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर संचालन के लिए सेवा प्रदाताओं के कुल 13 पदों पर नियुक्ति की जानी है। सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। नियुक्ति हेतु पात्र महिला आवेदकों से 30 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन का प्रारूप कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर तथा जिले की वेबसाईट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से स्वीकार होंगे।
सखी वन स्टॉप संचालन के लिए पदों की संख्या एवं मासिक सेवा शुल्क इस तरह है-केंद्र प्रशासक के 1 पद मासिक सेवा शुल्क 31450 रुपए, साइको-सोशल काउंसलर के 1 पद मासिक सेवा शुल्क 25780 रुपए, केस वर्कर के 2 पद मासिक सेवा शुल्क 18420 रुपए , पैरा लीगल कार्मिक-वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक एवं कार्यालय सहायक के एक-एक पद मासिक सेवा शुल्क 18420 रुपए, बहुउद्देशीय कर्मचारी-रसोईया के 3 पद मासिक सेवा शुल्क 11720 रुपए और सुरक्षा गार्ड-नाइट गार्ड के 3 पद मासिक सेवा शुल्क 11360 देय होगा।