रायपुर । राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों की जायजा लेने एक दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहे। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।इनके साथ आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं नोडल अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन (पुलिस) ओ.पी. पाल भी उपस्थित थे । निर्वाचन आयुक्त सिंह ने मतगणना स्थल में बिजली, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना कक्ष की जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारिओं को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया तथा मास्टर ट्रेनर्स को मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के सभी पहलुओं को बारीकी से अवगत कराने कहा। उन्होंने डाकमत पत्र का भी अवलोकन किया। निरीक्षण की कड़ी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी सरगुजा अंकित गर्ग कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, अवर सचिव प्रणय कुमार वर्मा,जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं निर्वाचन आयुक्त के निज सचिव बलराम देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Month: January 2025
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव : ईवीएम से होगा मतदान, मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन के सम्बन्ध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं नोडल अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन (पुलिस) ओ.पी. पाल भी उपस्थित थे ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जिले के अधिकारिओं से कहा कि स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केंद्रों में आपके द्वारा कि गई तैयारी अच्छी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, क्योंकि इस बार एक ही मशीन में महापौर और पार्षद के लिए मतदाता को दो बार वोट देना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदाय कर जागरूक करने कहा । उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण को समय सीमा में त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे निर्वाचन तैयारी की सराहना की एवं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि महापौर, अध्यक्ष, पार्षद के लिए ईवीएम मशीन से वोटिंग होगा। मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध डेमो कर जागरूक करें। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले निर्वाचन कार्य लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संभाग आयुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे निर्वाचन की तैयारी के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा कहा कि निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न होगी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने बैठक में निर्वाचन के सम्बन्ध में जिले की जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में कुल 1लाख 34 हज़ार 277 मतदाता एवं त्रिस्तरीय पंचायत में 5लाख 42 हज़ार 354 मतदाता है। नगरीय निकायों में मतदान केंद्र 173 है, जिसमें 10 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 1099 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से संवेदनशील 77 एवं अति संवेदनशील 12 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था, अधिकारी कर्मचारियों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम, नगरीय निकाय नामांकन की स्थिति, पंचायत निर्वाचन नामांकन की स्थिति, स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग स्थल, मतगणना केंद्र, मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था की जानकारी दी।
बैठक में सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी सरगुजा अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अपर कलेक्टर सुनील नायक,आयोग के उप सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव,अवर सचिव प्रणय कुमार वर्मा, जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं निज सचिव बलराम देवांगन सहित निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे ।
मौनी अमावस्या पर रेलवे का रिकॉर्ड: प्रयागराज से 364 ट्रेनों का संचालन, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान कर घर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 364 आउटवर्ड गाड़ियों का परिचालन किया गया, प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान किसी एक दिन में चलाई गई रेल गाड़ियों का यह नया कीर्तिमान है। साथ ही इस अवधि में रेलवे द्वारा 77 इंवर्ड गाड़ियों का परिचालन भी किया गया। आउटवर्ड गाड़ियों में 142 नियमित और 222 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां शामिल रहीं।
नई दिल्ली में प्रेस संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन 364 ट्रेन प्रयागराज से चलाई गई। रेलवे की सभी वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रेल भवन स्थित वार रूम से पूरे सिचुएशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रही हैं, राज्य सरकार के साथ निरंतर समन्वय करके गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। तीनों रेलवे जोन के GM और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्रद्धालुओं को उनके घर तक पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं और मेला प्रशासन एवं राज्य सरकार के संपर्क में है। उन्होंने संगम स्नान के लिए आए सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं जहां बैठकर अपने क्षेत्र की गाड़ी की प्रतीक्षा करें। उसके बाद प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रस्थान करें।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रसार दिलीप कुमार ने बताया कि इस दिन इनवर्ड एवं आउटवर्ड मिलाकर उत्तर मध्य रेल द्वारा 280 गाड़ियों का परिचालन किया गया जबकि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 73 गाड़ियों का एवं उत्तर रेलवे द्वारा 88 गाड़ियों का परिचालन किया। उत्तर मध्य रेल द्वारा सबसे अधिक 157 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ी का परिचालन किया गया। उत्तर रेलवे ने 28 और पूर्वोत्तर रेलवे ने 37 गाड़ियों का परिचालन किया। मेला की पूर्ण अवधि में रेलवे द्वारा लगभग 13,450 गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है जिसमें 10,028 नियमित गाड़ियां और 3400 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन शामिल है। अब तक 1900 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा चुका है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सारी गाड़ियों का परिचालन योजनानुसार किया जा रहा है। पूर्व दी गई सूचना के आलोक में कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है जबकि कुछ गाड़ियों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज किया गया है।
बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस कार्य के लिए दिनांक 02 जनवरी, 2025 को डाउन लाइन में 03 घंटे 30 मिनट का तथा 03 एवं 04 जनवरी, 2025 को अप एवं मिडल लाइन 04-04 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाडियां
1) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी
1) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 02 फरवरी, 2025 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी । इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा करती है ।
भिलाई रेलवे स्टेशन का नया रूप: 8.72 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं का विस्तार
बिलासपुर । भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है । रेलवे लगातार यात्री सेवाओं को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है । वर्तमान में रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 49 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है । अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है ।
इसी कड़ी में भिलाई रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत किया गया है । रायपुर स्टेशन से 24 किमी दूर स्थित भिलाई स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है इसमें लगभग 8.72 करोड़ की लागत से आधुनिक यात्री सुविधाओं की अपग्रेडेशन पर काम किया गया है । बिलासपुर-रायपुर-नागपुर मेन लाइन खंड पर स्थित भिलाई रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी का महत्वपूर्ण स्टेशन है । यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ विकसित किए गए इस रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा ।
भिलाई स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, यात्रियों के आवागमन एवं निकास के लिए सुगम पथ, बेहतरीन प्लेटफार्म सरफेस, शौचालय सुधार (बीबीएस मॉडल), सीसीटीवी, चेकर्ड टाइल्स का नवीनीकरण, मौजूदा बुकिंग काउंटर का स्थानांतरण, म्यूरल पेंटिंग, स्टेशन मास्टर चैम्बर और कार्यालयों का कायाकल्प, कार्यालयों और प्लेटफार्मों में मानकीकृत फर्नीचर, ट्रेन संकेत बोर्ड, बेहतर रेलनेट कनेक्टिविटी, पोर्च (खुर्दा पैटर्न),पार्किंग-2/4 व्हीलर, फुटपाथ के साथ संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण, फिल्टर प्लांट के साथ वाटर कूलर,प्लेटफार्म और हाई मास्ट लाइट में प्रकाश व्यवस्था, मानक साइनेज और स्टेशन नाम बोर्ड का प्रावधान, स्थायी संरचनाओं पर सौर पैनल का कार्य किया गया है । भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर इस स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन किया गया है ।
भिलाई रेलवे स्टेशन पर किए गए पुनर्विकास कार्यों से यात्रियों के लिये आरामदायक व सुलभ यात्रा के साथ ही साथ उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा तथा संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी उन्नत और आधुनिक यात्री सुविधा के कार्य जारी रहेंगे ।
आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के.मिश्रा द्वारा भूपदेवपुर-राबर्टसन विद्युतीकृत नई चौथी लाइन का निरीक्षण
बिलासपुर। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा ट्रेनों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरी लाइन तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 206 किमी विद्युतीकृत चौथीलाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस कार्य के अंतर्गत भूपदेवपुर-राबर्टसन स्टेशनों के मध्य 09.03 किमी विद्युतीकृत नई चौथी लाइन के निर्माण उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा द्वारा आज इस नई चौथी लाइन का निरीक्षण किया गया |
निरीक्षण भूपदेवपुर स्टेशन से प्रारंभ हुई | आयुक्त द्वारा स्टेशन केबिन पैनल रूम तथा यार्ड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों से चर्चा की | इसके पश्चात उन्होने निरीक्षण टीम के साथ इस चौथी नई लाइन का राबर्टसन स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये तथा अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात राबर्टसन स्टेशन से भूपदेवपुर स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार से स्पीड ट्रायल किया गया । आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई चौथी लाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी।
उनके साथ गए निरीक्षण टीम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आलोक तिवारी, मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल सहित निर्माण विभाग, मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल थे।
शहडोल रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं शिकायत निवारण शिविर आयोजित
बिलासपुर । मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।
इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2025 को मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल खान के नेतृत्व में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में 40 कर्मचारियों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं । इन शिकायतों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा कुछ शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बाकी शिकायतों का निराकरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के तहत अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शहडोल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 166 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। साथ ही 20 कर्मचारियों को टिटनेस का टीका भी लगाए गए | डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां भी दी गई।
इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ.शांति पूर्ति, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल खान, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एच नागोरी, डॉ नितिन शाह, डॉ अरुणा बेक तथा कार्मिक एवं चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।
गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस की समय सारणी में भचाऊ और सामाख्याली स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन
बिलासपुर । रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस का भचाऊ एवं सामाख्याली रेलवे स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह परिवर्तन दिनांक 07 फरवरी, 2025 को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस भचाऊ रेलवे में स्टेशन में 23.35 बजे पहुचकर 23.37 बजे रवाना एवं सामाख्याली रेलवे में स्टेशन में 23.48 बजे पहुचकर 23.50 बजे रवाना होगी ।
भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 27 फरवरी 2025 तक एवं गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दिनांक 05 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे ।
दो उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस, चुनावी मुकाबला हुआ रोचक
बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर में पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। रिटर्निंग अधिकारी आर ए कुरूवंशी ने बताया कि मनिहार निषाद वार्ड क्रमांक 42 से और निशा कश्यप वार्ड क्रमांक 52 से अपना नामांकन पत्र वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि कल 31 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन वापस लेने का अंतिम समय निर्धारित हैं। इसके तत्काल बाद चुनाव मैदान में रह गए प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह बांटे जाएंगे।