“WhatsApp Business API: Automate & enhance communication!”

"WhatsApp Business API: Automate & enhance communication!"
“WhatsApp Business API: Automate & enhance communication!”

WhatsApp Business API is transforming the way businesses engage with their customers. This powerful tool enables businesses to send automated messages, provide customer support, and manage large-scale communication efficiently. Unlike the regular WhatsApp Business app, the API version allows integration with CRM systems, chatbots, and third-party applications for seamless automation.

With WhatsApp Business API, businesses can send transactional messages, notifications, and promotional content while ensuring end-to-end encryption. The API also supports interactive messaging, enabling businesses to send quick replies, list messages, and buttons that enhance user experience.

DigiTechno India offers seamless integration of WhatsApp Business API, ensuring compliance with WhatsApp policies while maximizing customer engagement. Whether you need automated responses, order confirmations, or lead generation campaigns, this solution provides an effective way to connect with your audience

“WhatsApp Business API: Automate & enhance communication!”

ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। लवकेश सिंह दीक्षित । जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम परासी में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद, नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने कुछ दिवस पहले गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ समारोह प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्राम पंचायत मरवाही के निम्नलिखित प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण की सरपंच शिवप्रसाद अगरिया पंच आत्माकुमार सिंह दीक्षित , प्रीतम बैगा, राजेन्द्र कुमार बैगा, सुशीला बाई बैगा ,जियालाल गोंड, शांति बाई केंवट, प्रेमवती  केवट, जवाहर लाल केंवट, ऊषा कैवर्त, गुलाब सिंह सेंगर,लीला बाई गोंड, भोलाराम अगरिया , सीमा केवट , नीलम भरिया, देवलाल भरिया ,सोनिया अगरिया ,दीपक कुमार भरिया ,हीरावती चौधरी ,नारायण प्रसाद प्रजापति, कृष्णा बाई प्रजापति।

ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ
ग्राम पंचायत परासी से नवनिर्वाचित पंच एवं सरपंच का लिस्ट

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने जनता के सहयोग से गांव के विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई। उपस्थित ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया और उनसे विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, बडगैया को जीपीएम की जिम्मेदारी

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रदेशभर में वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पार्टी नेतृत्व ने विभिन्न जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया की निगरानी और समन्वय का कार्य करेंगे।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के लिए एस.एस.डी. बडगैया, बिलासपुर के लिए राजीव अग्रवाल, मुंगेली के लिए प्रह्लाद रजक, सक्ती के लिए राजा पांडेय, कोरबा के लिए धर्मलाल कौशिक, राजनांदगांव के लिए भूपेंद्र सवन्नी, और बस्तर के लिए रजनीश सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

भाजपा के ये पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के साथ ही पार्टी की रणनीति को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में हुई गरिमामयी उपस्थिति

बिलासपुर । नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर  पूजा विधानी और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए नगर विकास में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

बुद्धिजीवी एवं व्यापारी सम्मेलन में बजट पर रखे विचार

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी एवं व्यापारी सम्मेलन में तोखन साहू ने केंद्रीय बजट को आर्थिक विकास और व्यापारिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट व्यापारियों, उद्यमियों और आम जनता के लिए नए अवसर पैदा करेगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ला ने भी बजट की दूरदर्शी नीतियों पर चर्चा की।

यूनियन बजट पर प्रेस वार्ता में की अहम घोषणाएँ

तोखन साहू ने यूनियन बजट पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाग लेते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट बुनियादी ढांचे, रोजगार और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देगा। साथ ही, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा। बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बजट को समावेशी और प्रगतिशील बताया।

सीएमडी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

सीएमडी कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और उन्हें मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की बिलासपुर यात्रा कई अहम आयोजनों से भरपूर रही। उन्होंने बजट, विकास और शिक्षा पर अपने विचार रखते हुए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और छात्रों को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया और सभी वर्गों के लिए सरकार की योजनाओं को रेखांकित किया।

जीवनदीप समिति की हुई बैठक

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला अस्पताल की जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों के हित में और उनकी सुविधाएं बढ़ाने कई निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि एक्सरे, ईसीजी एवं सोनोग्राफी की सुविधा निःशुल्क किये जाने से लगभग 31 लाख रूपए का बचत पिछले 8 महीने में गरीब मरीजों को हुआ है। 20 हजार से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिला है। श्रवण बाधित मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल में बेरा रूम निर्माण करने का निर्णय लिया गया। जिला अस्पताल के साथ सिम्स में भी यह सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे मरीजों को जांच के लिए रायपुर रिफर करना पड़ता था।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने चर्चा के लिए समिति के समक्ष एजेण्डा प्रस्तुत किए और विचार-विमर्श कर गरीब मरीजों के हित में अनेक निर्णय लिए गए। जीवन दीप समिति की आय-व्यय विवरण से समिति को अवगत कराया गया। बताया गया कि जीवन दीप समिति के खाते में फिलहाल 5 करोड़ 32 लाख रूपए जमा है। इनमें से 5 करोड़ रूपए बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा है। नवनिर्मित माड्यूलर कीचन में मरीजों के साथ ही उनके परिजनों एवं स्टॉफ के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था बनाने के संबंध में चर्चा किया गया। बैठक में अस्पताल संचालन के लिए एक कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने, एक लिफ्टमेन रखने, इंफेक्शन नियंत्रण के लिए अस्पताल स्टॉफ को विशेष ड्रेस देने, पेस्ट कण्ट्रोल के उपाय, पम्प का पाईप लाईन कनेक्शन, एनआरसी में बच्चों के प्ले एरिया में फ्लोर मेट रेड क्रांस सोसायटी से उपलब्ध कराने सहित अन्य उपयोग निर्णय लिए गए। पिछली बैठक में लिये गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन सिविल सर्जन ने प्रस्तुत किया। लगभग सभी निर्णयों का पालन अच्छे तरीके से किये जाने पर जिला अस्प्ताल प्रबंधन की प्रशंसा की गई। बेहतर इलाज और प्रबंधन के लिए प्राप्त एनक्यूएएस प्रमाण पत्र कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा।बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, सिम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी सहित विभागीय अधिकारी और जीवनदीप समिति के सदस्य उपस्थित थे।