गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले के मरवाही वन मंडल में ग्राम घुसरिया के आसपास चार हाथी विचरण करते देखे गए हैं। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जहां वन्यजीवों का आवागमन आम है। हाथियों की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में सतर्कता बढ़ गई है। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है, और वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने और हाथियों के करीब न जाने की सलाह दी गई है।
Month: May 2025
ऑपरेशन सिंदूर की जीत का उत्सव: तिरंगा यात्रा, विधायक ने सेना का बढ़ाया मनोबल
गौरेला पेंड्रा मरवाही। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने आज सुबह मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत सिवनी में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई। वंदे मातरम और भारत माता की जय घोष के साथ यह तिरंगा यात्रा ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय से प्रारंभ हुआ और डॉ भंवर सिंह चौक होते हुए आगे तिराहा मोड़ से घूम कर वापस चौक होते हुए मुख्य मार्ग से बस्ती के अंदर से होते हुए लगभग एक किलोमीटर की यात्रा के बाद पंचायत भवन में एकत्रित हुआ। इसी तरह सभी पंचायतों में भी उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक प्रणव कुमार मरपची की उपस्थिति में सिवनी में आयोजित जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों ने अपने हाथ में तिरंगा ध्वज का तख्तियां लिए हुए और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक, हम सेना के साथ हैं और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र का बैनर के साथ और देशभक्ति गीत बजाते हुए शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह भरे माहौल में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा के बाद पंचायत भवन में एकत्रित समूह को विधायक ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तिरंगे को प्राप्त करने तथा देश की आजादी में अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए विधायक ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जाकर भारत की जीत को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा माताओं, बहनों के सामने धर्म पूछकर उनका सुहाग उजाड़ा। जिससे पूरा देश आक्रोश में था और इसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों और आतंकी ठिकानों को सफाया किया है। उन्होंने कारगिल युद्ध विजय के बारे में भी प्रकाश डाला। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में सिवनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल समूह को पुलिस अधीक्षक एसआर भगत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। तिरंगा यात्रा में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर अमित बेक, अनुभवी अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, जनपद सीईओ मरवाही विनय कुमार सागर, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समूह की महिलाएं एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।
नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, 2 हजार वर्गफीट से अधिक संपत्तियों के टैक्स की होगी सघन जांच, गड़बड़ी पर लगेगा जुर्माना
गौरेला पेंड्रा मरवाही । नगरपालिका गौरेला ने टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर लिया है।पालिका प्रशासन ने सभी बड़ी संपत्तियों की भौतिक जांच कराने का निर्देश दिया है। नगर पालिका सीएमओ नारायण साहू ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया हैं। इसमें राजस्व प्रभारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। टीम काे 2 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल वाली संपत्तियों की विशेष जांच करने का निर्देश दिया गया है।
88 की जांच में 53 में मिली थी गड़बड़ी
दरअसल वर्ष 2013-24 में 88 बड़ी संपत्तियों की सूची तैयार की गई थी। माना गया था कि इनके सम्पत्ति टैक्स का निर्धारण सही प्रकार से नहीं किया गया है। जांच के बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। 53 संपत्तियों के करदाता की ओर से घोषित संपत्ति के क्षेत्रफल में विचलन पाया गया। इसको देखते हुए जांच कराने का निर्णय लिया गया है। नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 126 एवं धारा 127-क और छत्तीसगढ़ नगरपालिका(भवन/भूमि के कर योग्य सम्पत्ति मूल्य का निर्धारण)नियम 2021 के आधार पर टैक्स डिमांड अपडेट किया जाएगा। पालिका प्रशासन इसके जरिए अपनी आय में बढ़ोतरी और सम्पत्ति कर की गड़बड़ी को दूर करने की योजना तैयार कर रहा है। सीएमओ ने यह भी बताया है कि उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा समीक्षा बैठक में निकाय की सम्पत्ति कर वसूली को सुदृढ़ करने एवं ऑनलाइन करने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है। सम्पत्ति कर के पुनर्निधारण से राजस्व वसूली में वृद्धि और टैक्स चोरी को रोकने में सफलता मिलेगी।
कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं का त्वरित समाधान, आवास राशि त्रुटि से लेकर सीमांकन तक के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आए लोगों की समस्याओं को कलेक्टर ने बारी-बारी से सुना और आवेदनों का परीक्षण एवं जांच कर शीघ्रता से निराकृत करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एक आवेदक जिसके नाम पर आवास स्वीकृत हुआ है, उनके खाते में आवास की राशि नहीं आकर किसी अन्य के खाते में चला गया है, कि शिकायत पर तत्काल जांच कर त्रुटि सुधारने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला को निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा बटांकन एवं सीमांकन के प्रकरणों को स्वतः संज्ञान में लेकर निराकृत करने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में कलेक्टर ने सीमांकन के आदेश से संतुष्ट नहीं होने पर एक आवेदक को पुनरीक्षण-अपील कराने कहा। उन्होंने शिकायतों से संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने आवेदकों को आश्वस्त किया। जनदर्शन में पट्टा बनाकर देने, किसानों के कृषि भूमि पर अवैध भू-अधिग्रहण करने, फौती नामांतरण, पंजीकृत पट्टा की जमीन में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण करने, अभिलेख दुरूस्त करने, धान बिक्री की राशि नहीं देने, मुआवजा राशि नहीं मिलने आदि से संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारी को अंकित करते हुए परीक्षण एवं जांच कर शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए।
आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, 16.920 लीटर व्हिस्की ज़ब्त, आरोपी गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही। आबकारी वृत्त मरवाही की टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम धनपुर में आरोपी मुकेश कुमार सोनी के संज्ञान आधिपत्य से लगभग 2 पेटी जिसमें 94 नग पाव कुल मात्रा 16.920 बल्क लीटर गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा मध्यप्रदेश में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध को बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 एवं अन्य के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। जप्ती की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर, सुधीर मिश्रा एवं आबकारी आरक्षक इंद्रभान राठौर की टीम द्वारा की गई।
खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई, ट्रैक्टर और जेसीबी जप्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों मुरूम के 1 ट्रैक्टर ट्राली एवं 1 जेसीबी वाहन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर खनिज अमले द्वारा सोल्ड सोनालिका ट्रेक्टर के वाहन चालक अर्जुन बैगा निवासी धनौली वाहन मालिक मोनु श्याम और सोल्ड जेसीबी वाहन चालक छोटु साकेत, वाहन मालिक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय निवासी भैजरी अनुपपुर (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना गौरेला के सुरक्षार्थ में रखा गया है।
जिले की गौरव: सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत से डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की सारया कश्यप बनी 10वीं सीबीएसई बोर्ड टॉप

हिट एंड रन मामलों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला समिति की बैठक आयोजित
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में टक्कर मार कर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना (जिला स्तरीय हिट एंड रन समिति) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 23 प्रकरणों में दुर्घटनाकारित वाहनों का पता चला है, जिसमें पेण्ड्रा विकासखण्ड के 19 एवं मरवाही विकासखण्ड के 4 प्रकरण शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अविलंब कार्रवाई करने कहा। बैठक में योजना के तहत पीड़ित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया, प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया, घायलों के उपचार, दावा निपटान और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।
कलेक्टर की बैठक: पीएम आवास किश्त, खरीफ फसलों और सीएम दौरे की तैयारी के निर्देश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए प्रथम एवं द्वितीय किश्त के बाद तीसरी किश्त की राशि जारी करने और आवास का फोटो पोर्टल में दर्ज कराने की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए आवास मित्रों का मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश तीनों जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने आवास को लेकर लेट लतीफी एवं मनमर्जी करने वाले तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ फसलों की तैयारी के तहत खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण एवं किसानों से उठाव कराने के साथ ही फसल चक्र परिवर्तन के तहत धान के अलावा उड़द, कोदो, तिलहन आदि खरीफ फसलों के लिए किसानों को प्रेरित करने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पीएमश्री योजना के तहत पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव शीघ्र उन्हें उपलब्ध कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का बारीकी से अध्ययन एवं परीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निराकृत करने और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की स्थिति से उन्हें अवगत कराने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जिले में आकस्मिक दौरा एवं समीक्षा बैठक को ध्यान में रखते हुए सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने एवं समीक्षा हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार तैयारी करने तथा कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजयुमो नेता की मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की मांग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला कार्यसमिति सदस्य आकर्ष प्रताप सिंह ने जल संसाधन विभाग मरवाही में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जाँच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
आकर्ष प्रताप सिंह ने अपने पत्र में बताया कि नगर पंचायत मरवाही के माडाकोट वार्ड क्रमांक 15 में नाला क्लोजर और फाल निर्माण कार्य में अनियमितताएँ हो रही हैं। उनके अनुसार, कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है, और एसडीओ एक्का के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में जोगी बांधा सेमरदर्दी जलाशय के निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ था। भाजयुमो नेता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन मामलों की जाँच राज्य स्तरीय कमेटी से कराई जाए ताकि जिले में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इस शिकायत की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी दी है। आकर्ष प्रताप सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम चाहते हैं कि पारदर्शिता सुनिश्चित हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।” इस शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है, और स्थानीय लोग भी इस मामले में जाँच की प्रतीक्षा कर रहे हैं।