गौरेला पेंड्रा मरवाही । लवकेश सिंह दीक्षित। ग्राम पंचायत परासी की धान मंडी में 20 लाख रुपये की लागत से बन रही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य अनियमितताओं और गुणवत्ताहीनता की भेंट चढ़ गया है। इस वॉल का उद्देश्य धान को चोरी और मवेशियों से होने वाले नुकसान से बचाना था, लेकिन निर्माण में हो रही मनमानी और घटिया गुणवत्ता यह साफ है बाउंड्री वॉल ज्यादा दिन नहीं रहेगी और सरकार और किसान को नुकसान होगा परंतु विभाग को इससे कोई मतलब ही नहीं है ग्राम पंचायत निवासी एवं सरपंच ने कहा है कि ठेकेदार कार्य में पारदर्शिता नहीं बरत रहा। जब उनसे शेड्यूल या एस्टीमेट मांगा जाता है, तो वे कहते हैं, “अधिकारी देंगे एस्टीमेट,” और जवाब देने से कतराते हैं। विभागीय अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और फोन उठाने से बच रहे हैं।
परासी धान मंडी में बाउंड्री वॉल निर्माण में घोटाला: अधिकारी बने मूकदर्शक https://targetofchhattisgarh.com/boundary-wall-scam-in-parasi/
यहाँ तक कि उच्च अधिकारी भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। ठेकेदार का तर्क है, एस्टीमेट जानकर क्या करोगे? ठेकेदार यह बोलकर सूचना के अधिकार का भी उल्लंघन कर रहे हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए साफ दिख रहा है ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत है। नहीं तो इतनी शिकायतों के बाद भी उन पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है किसानो का कहना है कि शासन की योजनाएं उनकी मेहनत को संरक्षित करने और आर्थिक उन्नति के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण और लापरवाही के कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। परासी धान मंडी में बन रही यह बाउंड्री वॉल, जो धान को चोरी और मवेशियों से बचाने के लिए थी, अब घटिया सामग्री और मनमाने ढंग से हो रहे काम की वजह से बेकार साबित हो रही है। ग्रामीण स्तर में है इसलिए पता नहीं चल पाता है परंतु शासन-प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा लाखों का खेल है।
रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। राज्यपाल डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर ‘छेरा-पहरा‘ की रस्म निभाई। राज्य की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी ने जगन्नाथ जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए। रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में विशेष विधि-विधान के साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व भगवान की प्रतिमाओं को मंदिर से रथ तक लाया गया और मार्ग को सोने की झाड़ू से स्वच्छ किया गया। इस परंपरा को छेरापहरा कहा जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी प्रदेशवासियों को रथ यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व ओडिशा के लिए जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही बड़ा उत्सव छत्तीसगढ़ के लिए भी है। साय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ किसानों के रक्षक हैं। उन्हीं की कृपा से वर्षा होती है, धान की बालियों में दूध भरता है और किसानों के घरों में समृद्धि आती है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से मेरी विनती है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की ओर अग्रसर करें।
बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल ने आज शहर के जगमल चौक में मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग स्कूल का शुभारंभ किया। लगभग डेढ़ सौ बच्चे इस विशेष स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को संस्था की ओर से स्कूल बैग वितरित किये। समाजसेवी संस्था सुवाणी शिक्षण समिति द्वारा इस विशेष स्कूल का संचालन एवं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग श्रद्धा मैथ्यू भी इस मौके पर उपस्थित थी।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके सम्मान में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर समाजसेवी एसपी चतुर्वेदी, श्यामसुन्दर तिवारी, प्रशांत बुधिया, पवन अग्रवाल, सुरेन्द्र वर्मा, सरिता सिंह राधा फाउण्डेशन, स्कूल के प्राचार्य आरजे सिंह, पार्षद मोती गंगवानी सहित बड़ी संख्या में बच्चे, उनके पालक, स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे