अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 12 वाहन जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही। लवकेश सिंह दीक्षित। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत 10 एवं 11 जून को खनिज रेत के 09 वाहन, खनिज गिट्टी के 03 वाहन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। खनिज रेत के जप्त वाहनों को ग्राम कोलबिर्रा के सोन नदी क्षेत्र से, पीपरटोल सोन नदी क्षेत्र, मासुलडांड सोन नदी क्षेत्र से एवं खनिज गिट्टी के जप्त वाहनों को ग्राम सारबहरा क्षेत्र से अवैध परिवहन करते पाया गया है, जिसमें खनिज अमले द्वारा वाहन क्रमांक सोल्ड महेन्द्रा ट्रेक्टर वाहन मालिक महिपत ठाकुर निवासी रूनगा तहसील सकोला,. वाहन क्रमाक सोल्ड सोनालिका ट्रेक्टर वाहन मालिक सरद राय निवासी रूमगा तहसील सकोला, वाहन क्रमांक सोल्ड पावर ट्रेक्टर वाहन मालिक पिन्टू गधर्व निवासी सपनी तहसील मरवाही, वाहन क्रमांक CG10DA2861 ट्रेक्टर वाहन मालिक अखिल ताम्रकार निवासी कोटमी तहसील पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक CG10MD5992 वाहन मालिक जीयालाल प्रधान निवासी संघवानी तहसील पेण्ड्रारोड, वाहन क्रमाक CG10AE5230 वाहन मालिक कोमल यादव निवासी सधवानी तहसील पेण्ड्रारोड, वाहन क्रमांक CG31C0407 वाहन मालिक विकास कुमार पाव निवासी कटरा तहसील मरवाही, वाहन क्रमाक CG31B0189 वाहन मालिक राजेश यादव निवासी कटरा तहसील मरवाही, वाहन क्रमांक CG10U2040 वाहन मालिक नारायण सिंह आर्मो निवासी कोटमी तहसील पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका ट्रेक्टर वाहन मालिक अखिल ताम्रकार निवासी जैन मोहल्ला पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर वाहन मालिक हेमन्त कुमार कोल निवासी कोलबिर्रा तहसील सकोला एवं 1 अज्ञात ट्रेक्टर के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस चौकी कोटमीकला, पुलिस थाना गौरेला, पुलिस थाना मरवाही एवं रक्षित केन्द्र अमरपुर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के सुरक्षार्थ में रखा गया है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर जांच एवं कार्रवाई की जा रही है।

सड़क हादसा: नशे में धुत कार चालक ने दो बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही लवकेश सिंह दीक्षित।  छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार में दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। यह घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के सेवरा गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता अपनी ब्रेजा कार (CG31B2536) से पेंड्रा की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। नशे की हालत में उसने नियंत्रण खो दिया और मरवाही की ओर से आ रही दो मोटरसाइकिलों से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन युवकों—गंगाराम गंधर्व (25, गिरारी), रामवतार गोंड (30, कुदरी), और भूपेंद्र गोंड (28, कुदरी)—की मौके पर ही मौत हो गई। चौथी मृतक शानू केवट (22, बंधी) को बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। कार से शराब की बोतलें बरामद प्रत्यक्षदर्शियों और मृतकों के परिजनों ने बताया कि आरोपी चालक स्नेहिल गुप्ता नशे में था और हादसे के बाद भी बड़बड़ा रहा था कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता”। घटनास्थल से कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे चालक की नशे की हालत की पुष्टि होती है।
पेंड्रा पुलिस ने आरोपी स्नेहिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद जिला अस्पताल की खराब व्यवस्थाएं भी सामने आईं। बताया गया कि दो मृतकों के शवों को एक ही फ्रीजर में रखा गया, जिससे परिजनों में आक्रोश है। हादसे के बाद मृतकों के गांव और पूरे जिले में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करता है।

चालीस करोड़ के विकास कार्यों का केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन

  • सुशांत की मांग पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने की 10 करोड़ की घोषणा

  • अरपा में पुल सहित बेलतरा के 43 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

  • सामुदायिक भवन मिलने पर सामाजिक पदाधिकारियों ने किया अभिन्नदन जताया आभार

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक सुशांत शुक्ला ने 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्र में विकास की रफ्तार को एक बार फिर से गति दी अरपा और खारुन नदी में उच्च स्तरीय पुल, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंद्रह समाजों के लिए सामुदायिक सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेलतरा क्षेत्र में नगरी निकाय की अंतर्गत सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भवन मिलने की खुशी में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक सुशांत शुक्ला का अभिनंदन कर आभार ज्ञापित किया अपने उद्बोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में निवासरत विभिन्न समाजों को राज्य सरकार ने सामुदायिक भवनों की सौगात देकर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा जनता की अपेक्षा को पूरा करने के लिए काम करती है केंद्र और राज्य की सरकार विकास की अवधारणा को पूरा करने का काम कर रही है 2014 के पूर्व देश में गरीबी और भूख और भ्रष्टाचार से लोग परेशान थे केंद्र में मोदी की सरकार बनने के पश्चात गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं मोदी जी के कल्याणकारी योजनाओं के कारण 81 करोड़ जनता को मुफ्त में चावल मिल रहा है केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बेलतरा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए आवास बनाकर उनके सपनों को साकार कर रहे हैं अभी तक पूरे देश में चार करोड़ आवास बनाए गए हैं और आगामी दिनों में तीन करोड़ आवास बनाए जाने की योजना है मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता देने की योजना का संचालन किया हमारी बहनों को उज्ज्वला योजना की सौगात दी आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों के लिए पांच लाख तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था दी जिसका लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्ति को मिल रहा है जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बन कर उभरी है श्री साहू ने कहा है कि मोदी सरकार ने 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया देश हित में धारा 370 का खात्मा,नागरिक संशोधन बिल,तीन तलाक कानून, वक्फ बोर्ड संशोधन कानून जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है विष्णु राज में आज हम देख रहे हैं कि 40 करोड़ रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है पिछली सरकार ने नरवा गुरुवा बाड़ी करके छत्तीसगढ़ के 5 साल बर्बाद कर दिया ‌यहां का पैसा दिल्ली की तरफ भेज कर जनता को ढेंगा दिखा दिया गरीबों के लिए बनने वाले प्रधानमंत्री आवास को कांग्रेस के रोक दिया पर आज विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में समूचे प्रदेश का सायं सांय विकास हो रहा है आज हमारी बहनों को हर महीने महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है यही विष्णु का सुशासन है सभी क्षेत्रों में सड़क, पुल,पुलिया बन रही है छत्तीसगढ़ में सभी समाज आगे बढ़े रहे हैं सभी समाज के लिए भवन बन रहा है उन्होंने ने विधायक सुशांत शुक्ला को एड्रेस करते हुए कहा कि आपके विधायक सुशांत शुक्ला भी साय,साय कर रहे हैं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए दिन रात जुझ रहे हैं यही कारण है कि बेलतरा तेजी से आगे बढ़ रहा है। बेलतरा में विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर क्षेत्र में सड़कों के लिए ₹ 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा अरुण साव ने किया। 40 करोड़ के विकास कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डिप्टी सीएम अरुण साव तथा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने यहां पर सुखी नदी में उल्टी गंगा बहाई है बेल तरा के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुक्त हस्त से हमे सौगात दी है विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार ने पूरे प्रदेश को पीछे धकेल दिया था परन्तु डबल इंजन सरकार में मात्र16 महीने में ही विकास की रफ्तार को महसूस किया जा सकता है  शुक्ला ने बताया कि साइंस कॉलेज में 750 सीट वाला ऑडिटोरियम 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है,जिला खेल परिसर में को उन्नत करने की योजना बन रही है अरपा नदी में 24 करोड़ की लागत से नया पुल बनेगा उन्होंने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से रुके विकास कार्य को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तथा डिप्टी सीएम अरुण साव ने जो गति दी है वह गति अब थमने वाली नहीं है विकास मूल मंत्र के साथ विधायक सुशांत शुक्ला ने डिप्टी सीएम से सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि मांगी जिसे लेकर डिप्टी सीएम ने तत्काल मंच से घोषणा की नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताइए 39 करोड़ के विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया है। बेलतरा विधानसभा में तीन विभागों के विकास कार्य,23 करोड़ की लागत से अरपा में नया ब्रिज बनाया जाएगा बसंत विहार से अमरैया चौक तक अपोलो रोड का चौड़ीकरण और निर्माण,15 समाज के भवनों में निर्माण सहित विभिन्न निर्माण के कार्य सम्पन्न होंगे भूमिपूजन में पधारे प्रमुख अभ्यागतों का अतिथियों का विधायक सुशांत शुक्ला नभगवान राम की मूर्ति और साल भेंट कर सम्मान किया
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सी ई ओ संदीप अग्रवाल नगर निगम आयुक्त अमित कुमार संदीप अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, शंकर दयाल शुक्ला विजयधर दीवान, उमेश गोरहा तिलक साहू , रेखा ओमप्रकाश पाण्डे, रूपाली गुप्ता, बंधु मौर्य रेखा सूर्यवंशी
जॉन कमिश्नर प्रवीण शर्मा खजांची कुमार,अनुपम तिवारी, लोक निर्माण विभाग के आर के खंभरा, नेहा विश्वकर्मा,, राकेश जयसवाल, विष्णु यादव मणि दास मानिकपुरी हरिओम कश्यप, मोनू रत्नाकर श्रीवास मनीष कौशिक महामंत्री योगेश दुबे शैलू गोरख गंगा साहू भारत कश्यप, देव रजक कमल पटेल, सीता ठाकुर जय वाधवानी शैलेश देवांगन मनोरमा विजय यादव कमला पुरुषोत्तम पटेल अमित मिश्रा प्रीतेश सोनी संतोष तिवारी,बृजेंद्र शुक्ला, अनमोल झा राजेंद्र शर्मा सुशील मिश्रा मनोज पटेल सुनील श्रीवास उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रणव शर्मा समदरिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन किया निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार ने किया।

14 जून को गौरेला जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, रेडक्रॉस की भागीदारी की अपील

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला चिकित्सालय, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पहुँचकर रक्तदान करें और मानवता की इस सेवा में भागीदार बनें।

जिला पंचायत सभा में योजनाओं की समीक्षा, पीएम आवास योजना पर विशेष फोकस, सदस्यों ने दिए विकास सुझाव

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। जिला पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत से संबद्ध विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और कार्यों पर विभागवार चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ ने शासन की महत्वाकाक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों के बारे में जानकारी दिया। पीएम आवास योजना और पीएम जनमन योजना में प्रगति लाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण हुए गांवों की सूची की मांग की। साथ ही बिजली की समस्या, आंगनबाड़ी में सहायिका की रिक्त पदों की भर्ती, बैगा बाहुल्य क्षेत्र में सड़क स्वीकृति, खाद बीज वितरण एवं भंडारण की स्थिति, योजनाओं के बारे हितग्राहियों को जानकारी देने के लिए अधिकारियों को कहा और जिले में सिंचाई व्यवस्था को लेकर कार्य योजना के बारे में चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 जून से शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना है, जिसमें बच्चों को प्रेरित करने के लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को कार्यक्रम में भाग लेने आग्रह किया। बैठक में सभी सदस्यों ने बीते गुरूवार को अमहदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर काल कलवित लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन धारण किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी अनुपस्थित थे। उनकी अनुपस्थिति पर जिला पंचायत सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सदस्य  भंवर सिंह गोवास, पवन पैकरा, श्याममणि राठौर, पूर्णिमा पैकरा, श्रीमती राधा रैदास, श्रीमती नंदिनी आर्मो, नेहा सलाम, बुंदकुंवर मास्को सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नालसा की योजनाओं के तहत जागृति, डॉन, स्पीक-अप और संवाद इकाइयों का गठन, नशामुक्ति और विधिक जागरूकता पर जोर

बिलासपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तीन दशक पूरे होने से नालसा के द्वारा ‘जागृति’, ‘डॉन’, स्पीक – अप एवं ‘संवाद’ जैसे लाभकारी सामाजिक योजनाओं के संबंध में इकाई का गठन किये जाने का एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रसार एवं आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तारतम्य में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं सिराजुद्दीन कुरैशी, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में जिला मुख्यालय एवं तालुका स्तर पर जागृति इकाई का विभिन्न विभागों के सदस्यों को सम्मिलित कर गठन किया गया है। जागृति इकाई का मुख्य कार्य जमीनी स्तर पर निःशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना, प्रचार-प्रसार का माध्यम पब्लिक स्क्रीनिंग, नुक्कड़ नाटक, मोबाईल लीगल एड वेन पोस्टर एवं बैनरर्स, लाउडस्पीकर, लोकल न्यूज पेपर, आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, लीगल एड क्लीनिक, ग्राम सभा, स्कूल, पब्लिक बिल्डिंग एवं अन्य डिजिटल बोर्ड के माध्यम से किया जाना है । ‘डॉन’ का मुख्य कार्य जमीनी स्तर पर नशामुक्ति के संबंध में जागरूकता अभियान चलाना है, ताकि समाज में हो रहे नशाखोरी को रोका जा सके विशेषकर युवा पीढी को इस संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है इसके संबंध में नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं अन्य हेल्पलाईन नंबर 14446 एवं 15100 का प्रचार प्रसार करना। स्कूल कॉलेज, सड़को पर रहने वाले बच्चे, सेक्र वर्कर, जेल, जूवेनाईल होम, केमिस्ट, ड्रग पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवारों, आम जनता के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना है । ‘संवाद इकाई का मुख्य कार्य जनजाति समुदाय क्षेत्रों में इस वर्ग के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधा एवं सामाजिक योजनाओं के संबंध में उनकी पहचान कर उनके मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना एवं इन योजनाओं से लाभन्वित करना है तथा उन्हें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना आदि है।

स्कूल निर्माण घोटाला: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, 4 लाख की राशि आहरित, काम ठप

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले के ग्राम पंचायत परासी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के निर्माण कार्य में ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार और लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का 30 प्रतिशत, यानी करीब 4 लाख रुपये का रनिंग बिल आहरित कर लिया गया है, जबकि निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, परासी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की जर्जर और पुरानी इमारत में बच्चों को पढ़ने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। जर्जर और पुरानी इमारत में पढ़ाई करने वाले बच्चों की समस्याओं को देखते हुए विधायक निधि से नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बजाय पुरानी इमारत को  कुछ माह पहले तोड़ दिया गया और तब से कोई प्रगति नहीं हुई है। न तो लेआउट तैयार किया गया है और न ही कोई अन्य कार्य शुरू हुआ है।
16 जून से स्कूल शुरू होने वाले हैं, लेकिन छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कार्य शुरू किए राशि आहरित करना भ्रष्टाचार को दर्शाता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्कूल निर्माण कार्य जल्द शुरू हो और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

पीएम आवास योजना में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, पंचायत सचिव निलंबित, आवास मित्र बर्खास्त

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने सोमवार को जनपद पंचायत मरवाही में 71 पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों तथा तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की। उन्होंने आवासों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु स्वीकृत, प्लींथ, मनरेगा मजदूरी एवं पूर्णता की समीक्षा तथा संबंधित तकनीकी सहायकों को आवास पूर्ण करने के लिए लक्ष्य प्रदाय किया। उन्होंने अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को 30 जून तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैद्य द्वारा पीएम आवास एवं अन्य निर्माण कार्य में लापवाही बरतने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत टिकठी के सचिव रमेश पुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और ग्राम पंचायत नगवाही के सचिव प्रदीप कुमार राय को प्रधानमंत्री आवास कार्य में लापरवाही, 10 वर्ष से अधिक कार्यकाल होने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर अन्यत्र पंचायत में भेजने की कार्यवाही की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही एवं रूचि नहीं लेने से आवास निर्माण में प्रगति नही आने पर नगवाही पंचायत के आवास मित्र दीपक सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने और ग्राम पंचायत मगुरदा के आवास मित्र सुश्री संजना कुमारी एवं ग्राम पंचायत धनौरा के आवास मित्र प्रताप मराबी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय लक्ष्य के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण करने, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सप्ताह में एक दिन कचरा कलेक्शन हेतु स्व सहायता समूह के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने निर्देश दिया गया। इसी तरह मोर गाँव मोर पानी अभियान के तहत वर्षा जल संचयन, सभी ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र खुलवाने, ग्राम पंचायत भवन प्रतिदिवस सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक शासकीय कार्यालयीन समय पर खोलने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।

विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का आयोजन, किसानों को दी गई नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी

मरवाही विकास खण्ड मरवाही की ग्राम पंचायत परासी में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत कृषि, उद्यान, और पशुपालन विभागों की संयुक्त टीम ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO)  रविंद्र कुमार कश्यप ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषक समृद्धि योजना, नलकूप खनन, शाकंभरी योजना, विद्युत/पेट्रोल पंप अनुदान, और सोलर पंप प्रतिस्थापन योजना की जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी की जांच, संतुलित उर्वरक उपयोग, खरपतवार नियंत्रण, और कीट-रोगों से फसल सुरक्षा के तरीके बताए। साथ ही, कृषि यांत्रिकीकरण के तहत रीपर, हार्वेस्टर, कल्टीवेटर, और थ्रेशर जैसे यंत्रों पर अनुदान की जानकारी दी, जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सके।
उद्यान विभाग के विस्तार अधिकारी  नरेंद्र कुमार केवट ने समेकित उद्यान विकास योजना, नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन, बेर टॉप वर्किंग, और पोषण बाड़ी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपने टिकरा-भर्रा भूमि पर उद्यान फसलों से आय बढ़ा सकते हैं।
पशुपालन विभाग ने पशु नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान (AI), नर बकरी योजना, और कुक्कुट पालन योजना की जानकारी दी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी बताया गया।
जिला किसान संघ के अध्यक्ष  रामनारायण राय ने किसानों से संगठित रहने और सभी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी को उपयोगी बताया और इसे अपनी खेती में लागू करने की इच्छा जताई।

श्याम लाल हरियानी बने सिंधी पंचायत जूनाबिलासपुर के नए अध्यक्ष

बिलासपुर । हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष आंनद लालवानी का वर्ष 2023-2025 का कार्यकाल पूरा होने के बाद रविवार दिनांक 01-06-2025 को समाज की आम बैठक पूज्य पंचायत भवन जूना बिलासपुर में रखी गई , जिसमें पंचायत के पंच गण एवं पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में आज पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष आंनद लालवानी ने पूज्य पंचायत के संरक्षक प्रेम चंद गंगवानी, मोहन लाल चंदवानी जी को अपने कार्यकारणी समिति सहित अपना त्यागपत्र इस्तीफा एवं दो वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा सौंप दिया । तत्पश्चात आम बैठक में सभी पंचों भाईयों की सहमति से श्याम लाल हरियानी को हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया विगत वर्ष 2021-2023 में भी श्याम लाल हरियानी – हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे और एतिहासिक समाजिक कार्यों को पूरा किया था इन्हीं आशाओं के साथ श्याम लाल हरियानी को पून: यह जिम्मेदारी दी गई है बैठक में उपस्थित समाज के उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी सहमति दी उपस्थित समाज में गोवर्धन मोटवानी, पुरषोत्तम हरिरामानी, चंद टहिल्यानी, बलराम हरियानी, गुरबख्श जसवानी, सुरेश टहिल्यानी, नंद लाल पूरी, लव सिदारा, रमेश कुमार सिदारा, हीरा लाल सिदारा, कन्हैयालाल मोटवानी, सहित अन्य समाज ने उपस्थिति दर्ज कराई ।