dap fertilize : रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं, एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी का भरपूर स्टॉक

रायपुर । dap fertilize : राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वैश्विक परिस्थिति के चलते डीएपी खाद के आयात में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इसके विकल्प के रूप में अन्य रासायनिक उर्वरकों की भरपूर आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

राज्य में डीएपी की आपूर्ति में कमी से किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसके विकल्प के रूप में 179000 बॉटल नैनो डीएपी, एनपीके उर्वरक का लक्ष्य से 25 हजार मेट्रिक टन अधिक तथा एसएसपी का निर्धारित लक्ष्य से 50 हजार मेट्रिक टन का अतिरिक्त भंडारण किया गया है। पोटाश के निर्धारित लक्ष्य 60 हजार मेट्रिक टन के विरूद्ध अब तक 77 हजार मेट्रिक टन से अधिक म्यूरेट ऑफ पोटाश का भंडारण किया गया है। नैनो डीएपी जो कि ठोस डीएपी के विकल्प के रूप में बीज/थरहा, जड़ उपचार एवं बोआई/रोपाई के पश्चात खड़ी फसल में छिड़काव के लिए उपयोगी है। नैनो डीएपी की निरंतर आपूर्ति राज्य में सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है।

चालू खरीफ सीजन के लिए डीएपी उर्वरक के निर्धारित 3.10 लाख मेट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1 लाख 63 मेट्रिक टन से अधिक का भंडारण हो चुका है। डीएपी की आपूर्ति निरंतर जारी है। अभी जुलाई माह में 48 हजार मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति राज्य को होगी। राज्य के सहकारी क्षेत्र में उर्वरकों का भंडारण प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है। राज्य के सहकारी क्षेत्र में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता राज्य की कुल उपलब्धता का 62 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 13.18 लाख मेट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है, जो गत वर्ष इसी अवधि में भंडारित 12.79 लाख मेट्रिक टन से लगभग 38 हजार मेट्रिक टन अधिक है। इस वर्ष एनपीके और एसएसपी का लक्षित मात्रा से क्रमशः 25,266 मेट्रिक टन एवं 71,363 मेट्रिक टन अधिक भंडारण किया गया है, जो डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा है। राज्य में यूरिया 6 लाख मेट्रिक टन अधिक का भंडारण हुआ है। जुलाई एवं आगामी माह में यूरिया के शेष मात्रा की आपूर्ति होगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि धान में यूरिया का उपयोग तीन बार किया जाता है। प्रथम बार बोआई/रोपाई के समय में, दूसरी बार कंसा निकलने के समय में बोआई/रोपाई से तीन चार सप्ताह बाद एवं तीसरी बार गभोट अवस्था में बोआई/रोपाई के 7 से 8 सप्ताह बाद, इस प्रकार यूरिया का सितम्बर माह के मध्य तक उपयोग किया जाता है। डीएपी उर्वरक का 1.63 लाख मेट्रिक टन भंडारण हुआ है। जुलाई माह के सप्लाई प्लान के अनुसार राज्य को 48 हजार 850 मेट्रिक टन डीएपी और मिलेगी।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह में 25 हजार टन एनपीके की आपूर्ति संभावित है। एनपीके की अतिरिक्त आपूर्ति को मिलाकर कुल अतिरिक्त एनपीके 50 हजार 266 मेट्रिक टन से 22 हजार मेट्रिक टन डीएपी प्रतिपूर्ति होगी। इसी तरह एसएसपी की कुल अतिरिक्त आपूर्ति 1.47 लाख मेट्रिक टन से 50 हजार मेट्रिक टन डीएपी की प्रतिपूर्ति होगी। इस प्रकार राज्य में एनपीके और एसएसपी के अतिरिक्त आपूर्ति से 72 हजार मेट्रिक टन डीएपी की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्य रासायनिक उर्वरक जैसे- नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों के सुझाव के अनुरूप किसान डीएपी के बदले उक्त उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। सोसायटियों से किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण किया गया है।
dap fertilize : रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं, एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी का भरपूर स्टॉक

https://targetofchhattisgarh.com/dap-fertilize/ ‎

aadhaar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे

बिलासपुर। aadhar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे। चिप्स के सीईओ कार्यालय, रायपुर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। लिहाजा, ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 21 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रस्ताव मंगाए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के 7 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार निम्न शासकीय स्थानों पर ही आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है, जिसमें अतः जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट,नगरनिगम, जिला पंचायत, तहसील,एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत और नगरपालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए आवेदन कार्यालय, बंद लिफ़ाफ़े में कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में 21 जुलाई तक किया जा सकता है।चयन मापदंड पूर्ण होने उपरान्त चयनित आधार केंद्र संचालक को एक लाख पचास हज़ार रूपए की सुरक्षा निधि “कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर” के नाम से डीडी के रूप में जमा करना होगा एवं जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर के साथ हस्ताक्षरित अनुबंध करना होगा | आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म बिलासपुर जिले की शासकीय वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई को सांय 5.30 बजे रखा गया है।

aadhaar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे

https://targetofchhattisgarh.com/aadhaar-panjiyan/

review meeting : शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर ने ली शिक्षकों की समीक्षा बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही । review meeting :  स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज मल्टीपरपरज स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में सभी हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों और व्यायाम शिक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी सत्र 2025-26 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार, कार्य योजना बनाकर समर्पण भाव से व्यक्तिगत प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की विकासखण्ड और शालावार समीक्षा की।
कलेक्टर ने आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने सभी प्राचार्यों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने, स्वयं अनुशासित रहते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों को अनुशासित रखने, शिक्षकों पर नियंत्रण रखने, स्वयं समय का पाबंद होते हुए शिक्षकों और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, सिलेबस के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण करने, यूनिट टेस्ट लेने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे अपने कार्यालय तक ही सीमित नहीं रहें, शिक्षा दान सबसे बड़ा दान होता है, इसलिए जिस विषय से संबंधित है, उस विषय में बच्चों को स्वयं पढ़ाएं, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें तथा उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पालकों से संपर्क करके बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चे बिल्कुल भी अनुपस्थित नहीं होना चाहिए। जो बच्चे अध्ययन-अध्यापन में कमजोर हैं, उनका एक्सट्रा क्लास लें। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि आपको नैतिक जिम्मदारी लेते हुए शिक्षा गुणवत्ता में विशेष ध्यान देना है, आपका प्रयास दिखना भी चाहिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में बिल्कुल भी संलग्न नहीं करना है। यदि संलग्न करना आवश्यक हो तो कलेक्टर के माध्यम से शासन से अनुमोदन लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश प्राचार्यों को दिए। कलेक्टर ने सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने, एक पेड़ मां के नाम के तहत शाला परिसरों में लगाए गए पौधों की जानकारी और सभी स्कूलों में इको क्लब गठन की जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला शिक्षा अधिकारी रजनिश तिवारी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

review meeting : शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर ने ली शिक्षकों की समीक्षा बैठक

https://targetofchhattisgarh.com/review-meeting

meeting of the advisory committee : विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

रायपुर। meeting of the advisory committee : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

mega health camp : तीन दिवसीय विशाल मेगा हेल्थ केम्प संम्पन्न

बिलासपुर। mega health camp:  तीन दिवसीय विशाल मेगा हेल्थ केम्प संम्पन्न हुआ, कृष्णा पब्लिक स्कूल के तीनों ब्रांचो मे लगभग 3500 बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों क़ो स्वस्थ्य रहने की जानकारी दिए है, विशेष परेशानी मे बच्चों के पेरेंट्स क़ो प्रिस्क्रिप्शन पेड में लिखकर दिया गया. इस मेगा कैंप में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज इन डॉक्टरों के द्वारा किया गया सभी डॉक्टरों का स्कूल के प्रिंसिपल  रूम्की अंबष्ट के द्वारा वृक्ष एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया,

mega health camp : तीन दिवसीय विशाल मेगा हेल्थ केम्प संम्पन्न

https://targetofchhattisgarh.com/mega-health-camp/

इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स के. के.श्रीवास्तव,डॉ लव श्रीवास्तव,डॉ ऍम.एस. खान,डॉक्टर दुष्यंत खत्री,डॉ.मिताली खत्री, डॉ अर्नव मुखर्जी,डॉ. अमित स्वर्णकार,डॉ प्रकाश खरे, डॉ आकांक्षा कश्यप, डॉ सुखनन्दन साहू, डॉ.मनोज चंद्राकर,डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. विनीता बंजारे,डॉ.भूमिका साहू ,डॉ.सुरभि राजगीर ,डॉ. राजेश दुबे ,डॉ. राघवेन्द्र सिंह ,डॉ. निधि गुप्ता ,डॉ. विवेक महावर ,डॉ. घनश्याम गंगवानी ,डॉ. आर.के.यादव,इस मेगा हेल्थ कैंप में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन पवन मलिक एवं निषेश वर्मा, लायन आशीष अग्रवाल जी विशेष उपस्थिती रही ।

तथा लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस की ओर से विष्णु गुप्ता, राजेश मिश्रा, महेश स्वर्णकार, किशोरी शरण गुप्ता, परमेश्वर तिवारी, अर्शद खान,अजय गुप्ता, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, अशोक स्वर्णकार  माधवी स्वर्णकार, लायन उषा मिश्रा, लायन कमलेश गुप्ता, लायन निशा गुप्ता, लायन कविता गुप्ता, लायन प्रीति गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन पदमा गुप्ता,लायन रेनू गुप्ता, लायन राधिका स्वर्णकार लायन लक्ष्मी सराफ, उपस्तित थे ।

honors ceremony: राज्यभर से पहुंचने वाले नए हाजी हज्जनों का भव्य सम्मान समारोह

बिलासपुर। honors ceremony: छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक दरगाह शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की पवित्र भूमि लुतरा शरीफ में रविवार 13 जुलाई को राज्यभर से पहुंचने वाले नए हाजी हज्जनों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माहाना उर्स के मुबारक मौके दोपहर 2:00 बजे से 4 बजे तक दरगाह परिसर में संपन्न होगा।

इस मौके पर दरगाह की पुरानी और जर्जर बाउंड्री वॉल को तोड़कर उसकी जगह पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से नई, भव्य और आकर्षक बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु संगे बुनियाद (भूमि पूजन) का कार्यक्रम भी रखा गया है।

इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद फैसल रिजवी करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य हज कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य सैयद मकबूल अली, रहमान खान, दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान, हाजी सैय्यद अकबर बक्शी, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, लुतरा सरपंच चंद्रमणि मरावी, एवं कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस आयोजन के दौरान ही रायपुर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था शहर सीरतुन्नबी कमेटी के नवनिर्वाचित सदर सोहेल सेठी तथा बिलासपुर कमेटी के नवनियुक्त सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

honors ceremony: राज्यभर से पहुंचने वाले नए हाजी हज्जनों का भव्य सम्मान समारोह

https://targetofchhattisgarh.com/honors-ceremony/

समारोह के उपरांत, शाम 4:30 बजे, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज एनटीपीसी सीपत के जाह्नवी गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के मंडल, जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात भी करेंगे।

cricket championship : थर्ड अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप 50 बॉल प्रतियोगिता में मुंबई पर छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत

cricket championship ।    फिफ्टी बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित फिफ्टी बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भुनेश्वर ओड़िशा में आयोजित प्रतियोगिता 11 से 14 जुलाई तक सी वी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी भुनेश्वर ओड़िशा में आयोजित हो रही है जिसमें देश भर से 16 राज्य की टीम शिरकत कर रही है

cricket championship : थर्ड अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप 50 बॉल प्रतियोगिता मे मुंबई पर छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत

cricket championship : थर्ड अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप 50 बॉल प्रतियोगिता मे मुंबई पर छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत

लेदर बॉल से खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पहली बार हिस्सा ले रहा है जबकि यह 50 बॉल क्रिकेट का तीसरा बड़ा आयोजन है

आज छत्तीसगढ़ वर्सेस मुंबई के बीच हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 बाल में अच्छे से बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाकर 6 विकेट लिए और मुंबई को 63 रनों का लक्ष्य दिया मुंबई के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक सके और एक अंतराल में अपना विकेट गिराते रहे मुंबई 50 गेंद में 6 विकेट गवांते हुए 42 रन ही बना सका।

छत्तीसगढ़ 50 बाल क्रिकेट अंडर-19 टीम के कोच विक्रांत सिंह ने बताया कि हम पूरी तैयारी के साथ मुंबई के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे पूरी रणनीति हमारी कामयाब रही और टीम के सारे बच्चों ने अपना बेस्ट दिया जिससे आज हमारी टीम मुंबई को हराने में सफल रही आगे बच्चो से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।

brahma kumaris : आध्यात्म से श्रेष्ठ समाज स्थापना हेतु महा संत सम्मेलन

बिलासपुर । brahma kumaris । परिवर्तन सृष्टि का नियम है। और प्रति क्षण परिवर्तन होता ही आ रहा है। प्रकृति और पुरुष का खेल सदा ही चलता रहता है। पुरुष अर्थात आत्माए,.प्रकृति अर्थात शरीर, जैसी आत्मा की क्वालिटी होती है वैसे ही प्रकृति अर्थात सृष्टि में परिवर्तन आता है। यह सृष्टि आदि में सतयुग अर्थात स्वर्णिम काल से युक्त थी। उस समय मानव मन श्रेष्ठ सतोप्रधान था। मानव मन की दिन-प्रतिदिन गिरती कला के कारण मन कमजोर, नकारात्मक हो गया जिससे प्रकृति भी तमो प्रधान बन गई। अब वापस इस सृष्टि को सुख,शांति से संपन्न बनाने के लिए ब्रह्माकमारी के धार्मिक प्रभाग के द्वारा आध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज ‘की स्थापना विषय पर एक महा संत सम्मेलन का आयोजन सिंधू भवन, तोरवा बिलासपुर में दिनांक 13 जुलाई रविवार को संध्या 4:00 बजे रखा गया है।

brahma kumaris : आध्यात्म से श्रेष्ठ समाज स्थापना हेतु महा संत सम्मेलन

https://targetofchhattisgarh.com/brahma-kumaris/ ‎

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ब्रह्माकुमारी राखी दीदी,ब्रह्म कुमार नारायण भाई, आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर, ब्रह्माकुमारी भारती दीदी कटनी, विनीता भावनानी और आचार्य पुष्पेंद्र ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम विशेष संतों के
सानिध्य में सपन्न होगा। संतों का जीवन ही प्रेरणादाई होता है और संत प्रेम करुणा दया और ज्ञान के भंडार कहे जाते है, संत हमें मार्गदर्शन देकर जीवन सुखद बनाते है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रम्हकुमार रामनाथ भाई मुख्यालय संयोजक माउंट आबू होंगे। इस कार्यक्रम में अन्य माननीय वक्ता आचार्य महामंडलेबर कमल किशोर जी,अध्यक्ष दिव्य शक्ति अखाडा सहारनपुर, साध्वी प्रज्ञा भारती जी जबलपुर मध्यप्रदेश धार्मिक प्रभाग के, इंदौर मध्य प्रदेश जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्याकुमार नारायण भाई, स्वामी
परमात्मानंद गिरि पेंड्रा रोड गौरेला,त्यागी प्रेमदास जी महाराज ब्रह्या बाबा मंदिर,ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी कटनी,ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई मीडिया प्रभाग माउंट आबू उपस्थित रहेंगे। मानसिक शांति व एकाग्रता की अनुभूति कराने के लिए श्रीमद् भागवत गीता की मुख्य वक्ता ब्रम्हकुमारी भारती बहन का होगा। साथ ही साथ बेलतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश सिंह एवं बिलासपर नगर की प्रथम नागरिक महापौर पूजा विधानी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ से पहले सायं 4:.00 बजे मुंबई से पधारे कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का सफल संयोजन ब्रह्यकुमारी राखी बहन, सेवा केंद्र संचालिका रामाग्रीन सिटी के द्वारा होगा। इस कार्यक्रम में
शहर के अनेक पंडित, पुजारी, कथाकार बड़ी संख्या में भाग लेंगे और इनका सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है।

board exam : दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत वाले को 2 लाख, 95 प्रतिशत को 1 लाख रूपए : कलेक्टर

बिलासपुर । board exam । कलेक्टर  संजय अग्रवाल द्वारा सभी बीईओ, एबीईओ , प्राचार्य, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। शिक्षा के सम्पूर्ण आयाम पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. अरविंथ कुमारन डी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्व्यक, समस्त एपीसी समग्र शिक्षा एवं जिला प्रोग्रामर उपस्थित रहें । कलेक्टर ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों को 2 लाख एवं 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों को 1 लाख रूपए की राशि जिला खनिज न्यास निधि से प्रदाय किया जाएगा। जिसका उपयोग विद्यालय के बेहतर संचालन हेतु किया जा सकेगा। इसी प्रकार 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि युक्तियुक्तकरण पश्चात् जिन शिक्षकों को माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरण को छोड़कर अन्य शिक्षकों को जिन शालाओं में पदस्थ किया गया है उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जावें। जिन शिक्षकों के द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया गया है उन्हें सूचीबद्ध करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावें । शिक्षकों की विद्यालयीन समय में नियमित उपस्थिति एवं निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु अध्यापन को रूचिकर बनाने हेतु यूट्यूब, स्मार्ट क्लास, आईसीटी, सहायक शिक्षण सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग, समूह शिक्षण, प्रायोगिक शिक्षण एवं दैनिक जीवन के साथ शिक्षण वस्तु को सम्बद्ध करते हुए अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया।

board exam : दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत वाले को 2 लाख, 95 प्रतिशत को 1 लाख रूपए : कलेक्टर

https://targetofchhattisgarh.com/board-exam/

बच्चों को समाज के जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु शिक्षक बच्चों को समय प्रबंधन का कौशल सीखायें, पुस्तक पढ़ने की महत्ता बताते हुए नियमित से स्वाध्याय की आदतो का विकास करें, नैतिक शिक्षा के माध्यम से मूल्य आधारित जीवन का विकास करें, स्वतंत्रता सेनानियों एवं सफल व्यक्तियों के जीवन से सीख लेने हेतु शिक्षक विद्यालय में समय-समय पर उद्बोधन एवं अन्य माध्यम से बच्चों को प्रेरित करें। विद्यालय में इको क्लब का गठन कर पर्यावरण जागरूकता को बढाने हेतु आह्वान किया गया साथ ही रेडक्रॉस एवं एन.एस.एस. की ईकाईयों को सक्रिय करते हुए बच्चों को समाज के हेल्पिंग हैंड के रूप में तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । मध्यान्ह भोजन एवं न्यौता भोज में पौष्टिक खाद्य पदार्थों यथा केला, गुड़, चना, मौसमी फल आदि वितरित किया जाना चाहिए। पाठ्य पुस्तक वितरण की समीक्षा की गई तथा जिले को प्राप्त पाठ्य पुस्तकों का स्केन कर तत्काल वितरण पूर्ण करने कहा गया। जिन शिक्षकों के द्वारा पाठ्य वस्तु को सरल एवं अधिगम योग्य बनाया जाता है उनका वाट्सएप्प ग्रुप तैयार कर पाठ्यवस्तु को जिले में प्रसारित कर सभी बच्चों को लाभान्वित किया जाए।
सामुदायिक सहभागिता अर्जित करने हेतु विद्यालय के पूर्व छात्रों को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित करते हुए विद्यालयीन आवश्यकताओं से अवगत कराकर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु उपाय बताया गया । विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं अकादमिक सहयोग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया गया।

Cims : आंख के तिरछेपन का सफल ऑपरेशन कर सिम्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

बिलासपुर।  सिम्स (Cims) के नेत्र रोग विभाग में चिकित्सा इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। बेमेतरा निवासी 21 वर्षीय युवक जो जन्म से ही अपनी दायीं आंख की झुकी हुई पलक और तिरछेपन की जटिल समस्या से जूझ रहा था, उसका सफल ऑपरेशन कर सिम्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

मरीज लंबे समय से इस समस्या के इलाज की आशा खो चुका था, परंतु जब उसे जानकारी मिली कि अब सिम्स में इस प्रकार की जटिल नेत्र सर्जरी संभव है, तब उसने यहां पर संपर्क किया। नेत्र रोग विभाग की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभा सोनवानी एवं उनकी टीम द्वारा संपूर्ण जांच के उपरांत ऑपरेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई।

यह ऑपरेशन अत्यंत जटिल माना जाता है, जिसमें एक ही आंख में दोनों—झुकी पलक (Ptosis) एवं आंख के तिरछेपन (Strabismus)—का एक साथ इलाज किया गया। सिम्स के इतिहास में यह पहली बार था जब इस तरह का संयुक्त नेत्र ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन डॉ. रमणेश मूर्ति (अधिष्ठाता), डॉ. लाखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) एवं डॉ. सुचित सिंह (विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग) के मार्गदर्शन में डॉ. प्रभा सोनवानी, डॉ. सुचित सिंह, डॉ. आरूषी शर्मा एवं डॉ. कुणाल सिंह की टीम ने किया। नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वॉय ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब मरीज की आंख की पलक सामान्य हो चुकी है। साथ ही तिरछेपन में भी पूर्ण सुधार हुआ है। इससे मरीज के आत्मविश्वास में नया संचार हुआ है।

पूर्व में ऐसे ऑपरेशन केवल निजी अस्पतालों में महंगे शुल्क पर ही संभव थे। अब सिम्स में यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क उपलब्ध है, जिससे प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।