Pora festival: छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति का पर्व है पोरा: डॉ पाठक

राष्ट्रीय कवि संगम बिलासपुर द्वारा पोरा पर विमर्श व काव्य गोष्ठी आयोजित

Pora festival: बिलासपुर । राष्ट्रीय कवि संगम बिलासपुर द्वारा पोरा पर्व के अवसर पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह आयोजन डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ कवि सनत तिवारी की अध्यक्षता एवं अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर, शत्रुघन जैसवानी की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ।
इस अवसर पर डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि पोरा पर्व छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति का पर्व है । उन्होंने इस पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण जहाँ गोपाल के रूप में पूजित हैं वहीं हलधर बलराम कृषि संस्कृति पालक के रूप में पूजित होकर गो पालन एवं कृषि को जीवन आजिविका के रुप में स्वीकार करने का संदेश देते हैं । अध्यक्षीय उदबोधन में सनत तिवारी जी ने छत्तीसगढ़ में पोरा पर्व मनाने की परंपरा एवं महत्ता को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दिन खेतों में धान की बाली में दाना का गर्भाधान होता है वहीं महिलाएं इस दिन गाँव के बाहर बने पोरा पटान में मिट्टी से बने खाली पोरे के साथ मिष्ठान्न शेष को जमीन में पटक कर घर परिवार और गाँव को दुकाल आदि से बचाने की प्रार्थना करते हैं और इस अवसर पर बने व्यंजन ठेठरी खुरमी को आपस में बाँट कर खाते हैं । विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर जी ने पोरा पर्व को भगवान कृष्ण द्वारा पोलासुर राक्षस का वध करने वाली कथा से जुड़ा हुआ बताया वहीं पोरा के रुप में पूजनीय कृषि सहयोगी पशुधन बैल की महत्ता में निरंतर कमी आने का प्रमुख कारण कृषि यंत्रीकरण को बताते हुए बैल की उपेक्षा के प्रति चिंता व्यक्त किया तथा इसे संरक्षित करने के लिए गांव के कृषि परिवहन में संलग्नता जैसे विकल्पों सहित विशेष योजना निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर पोरा के सांस्कृतिक व आध्यात्मिकता महत्व को लेकर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राम निहोरा राजपूत, डा बजरंगबली शर्मा, डॉ अंकुर शुक्ला, शत्रुघन जैसवानी, आशीष श्रीवास, डॉ राघवेन्द्र दुबे , सनत तिवारी, विष्णु कुमार तिवारी, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव व अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर, बालमुकुंद श्रीवास ने काव्य पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ राघवेन्द्र दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ विवेक तिवारी ने किया ।

Girls’ school facing drinking water crisis: बच्चियों की पढ़ाई और मिड-डे मील पर संकट

Girls’ school facing drinking water crisis:  गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले के ग्राम पंचायत परासी के कन्या प्राथमिक शाला में पानी और पाइपलाइन की समस्या लगातार गहराती जा रही है। दो महीने पहले सूचना दिए जाने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा हैण्ड पंप में लगीं पाइपलाइन लबे समय टूटी हुई है। पीएचई विभाग को सूचना दिए जाने के वाउजूद उनका मरम्मत नहीं किया, जिसका खामियाजा स्कूली बच्चियों को दूषित खराब पानी पीने को मजबूर है। उस टुटे हुए नल से पानी भरने पर पानी बरबाद भी होता है।

स्कूल की बच्चियों को पानी के लिए जद्दोजहद

प्राथमिक कन्या शाला की हेडमास्टर मृगेंद्र सिंह राणा के अनुसार, छात्राओं को पीने के पानी व मध्यान भोजन की तैयारी दोनों के लिए मंदिर तक जाना पड़ता है। मध्यान भोजन के बाद बर्तन भी मंदिर परिसर में ही धोने की मजबूरी है। सचिव और सरपंच ने पीएचई विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

मरम्मत कार्य में लापरवाही

सूत्रों के मुताबिक, पानी की पाइपलाइन जगह-जगह से टूटी होने से पानी भरते समय बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है। इससे गांव के और भी कई इलाकों जैसे बरौर, तेंदूमुड़ा, करनी चांगेरीकी पंचायतों में भी पेयजल संकट गहरा गया है। विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा। बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और मिड-डे मील योजना प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रही है।

Schools are being run without recognition: बिना मान्यता के संचालित नारायणा स्कूल पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो : लोकेश

Schools are being run without recognition: नेहरू नगर, अमेरी रोड स्थित बिना मान्यता के संचालित नारायण स्कूल पर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इस संबंध में नारायणा स्कूल के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि इस वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26) ही प्रारंभ हुए इस नारायणा स्कूल ने बिना सीबीएसई अथवा सीजीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त किए धड़ल्ले से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में 243 विद्यार्थियों का प्रवेश लेकर लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक की फीस वसूली कर डाली।

विज्ञापन

[the_ad id=”2959″]

प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि नारायणा विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को भ्रमित करने के लिए CBSE बोर्ड का नाम और बोर्ड लगाकर भ्रामक प्रचार किया। इस गंभीर प्रकरण पर एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत व ज्ञापन दिया था। जिस पर जांच समिति गठित हुई और उसकी रिपोर्ट में यह प्रमाणित हुआ कि विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। बावजूद इसके, भ्रामक प्रचार के ठोस साक्ष्यों को जांच समिति द्वारा अप्रमाणित बताकर मामले को हल्का करने और जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही 243 विद्यार्थियों के प्रवेश पर केवल 3 अभिभावकों से फीस सम्बंधित अभिमत लेकर जांच समिति और स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत उजागर हो रही है।

लोकश नायक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 

“यह केवल शिक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह सीधा-सीधा धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध है। बाहर से आई तथाकथित फ्रेंचाइज़ी के नाम पर यह संस्था छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठग रही है। बच्चों के भविष्य से इस तरह खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो एनएसयूआई सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।”

एनएसयूआई की प्रमुख मांगें 

  1.  नारायणा स्कूल प्रबंधन पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।
  2.  मामले को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपा जाए और फीस वसूली की गहन जांच हो।
  3.  अब तक वसूली गई लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि अभिभावकों को लौटाई जाए।
  4.  नारायणा विद्यालय प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन से रोका जाए और जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए।
  5. जिले में बिना मान्यता के संचालित सभी संस्थानों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
  6. एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी विद्यालय प्रबंधन पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई पूरे बिलासपुर जिले में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
  7. सौंपने में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के साथ प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव,जिला महासचिव शुभम जायसवाल,जिला
  8. महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव सुबोध नायक,विपिन साहू,कामेश पटेल, क्रिश बाजपेई,तरुण यादव,आयुष यादव आदि एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Chhattisgarh Silver Mahotsav : देशभक्ति गीतों से गूंजा मंच, प्रतिभाओं ने बटोरी तालियां

Chhattisgarh Silver Mahotsav : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी कलाकारों द्वारा देशभक्ति से सराबोर गायन वादन की प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हुए। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गाने-एै मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, भारत हमको जान से प्यारा है, उठो जवानों-जागों बहनों मत बैठो लाचार, आज देश के लिए कमर कस हो जाओ तैयार-देश की धरती करे पुकार आदि गीतों से दर्शकों में देश प्रेम का भाव जागृत हुआ। साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण वातावरण जोश, उत्साह और उमंग से भरा रहा। जिला प्रशासन द्वारा असेंबली हॉल शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत सीईओ  मुकेश रावटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।विधायक  मरपची ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन का 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। इसका संपूर्ण श्रेय श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है।  छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का उनका निर्णय अतुलनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को हम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का 25वां वर्षगाठ धूमधाम से मनाएंगे। छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊंचाईयों को छूआ है। पृथक राज्य बनने से छत्तीसगढ़ सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि सभी देशवासियों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव होना चाहिए। देशभक्ति गीत, देश प्रेम का भाव पैदा करता है। जिला स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में खण्ड स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के चयन के अनुसार पेण्ड्रा जनपद की कुमारी नंदिनी वासुदेव को प्रथम, मरवाही जनपद की संतोष प्रजापति को द्वितीय और गौरेला जनपद की कुमारी हेमकल्याणी पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों-कुमारी आकांक्षा तिवारी, रानू तिवारी, यशपाल भारद्वाज, नंदरानी कश्यप, पियूष कुमार गुप्ता, कु. नियामद जबी एवं विनोद रैदास को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Teeja-Pora Tihar : बेलतरा में तीजा-पोरा तिहार का भव्य आयोजन, 3 हजार महिलाएं हुईं शामिल

Teeja-Pora Tihar :  जिले के बेलतरा विधानसभा में तीजा-पोरा तिहार की धूम रही। विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर तीजा तिहार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3 हजार महिलाओं ने शिरकत की। तिहार में विधायक सुशांत ने तीजहारिन महिलाओं के लिए पारंपरिक करू भात के साथ ही झूला सजा कर गीत-गायन और नृत्य का आयोजन किया। बहतराई स्थित स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर थिरकती नजर आईं। इस कार्यक्रम में जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पथलगांव विधायक गोमती साय, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, डिप्टी सीएम अरुण साव की पत्नी मीना साव और भाजपा मंत्री हर्षिता पाण्डेय भी शामिल रहीं।
इस अवसर पर जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा की यह आयोजन अत्यंत सराहनीय और उत्साहित कर देने वाला आयोजन है,विशेषकर महिलाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम से महिलाओं का सम्मान और भी बढ़ा है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए तीजा तिहार का आयोजन उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है और इसे देने के लिए विधायक सुशांत शुक्ला का यह पहल अनुकरणीय एवं सराहनीय है,आज इतनी बड़ी संख्या में नारी शक्ति का समागम हुआ है यह दृश्य उमंगित कर देने वाला है। विधायक गोमती साय ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है,ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए यह हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अटूट हिस्सा है। महापौर पूजा विधानी,हर्षिता पाण्डेय और मीना साव ने भी अपने उद्बोधन में तीजा तिहार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तीजा-पोरा तिहार का अपना एक विशेष महत्व है,यह तिहार पति की लंबी आयु के लिए है पर इसमें महिलाओं का सम्मान और भी बढ़ जाता है। तीजा तिहार के ज़रिए जो खुशी,सम्मान और मनोरंजन का उपहार आज बेलतरा विधानसभा की पावन भूमि में विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा महिलाओं को दिया गया है यह काबिले तारीफ है।बता दें कि, तीजा-पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें महिलाएं अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाती हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी खुशी और उत्साह का इजहार किया।

विज्ञापन

[the_ad id=”2959″]

माताओं-बहनों का स्थान सबसे ऊंचा-सुशांत

इस अवसर पर विधायक सुशांत ने उपस्थित तिजाहरिनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और परिवार के प्रति आपकी निष्ठा,समर्पण,त्याग और मेहनत का कोई मोल नहीं है वह अनमोल है,माताओं और बहनों का स्थान सबसे ऊंचा है।
तीजा पोरा का तिहार हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है,जो मातृ शक्ति के सम्मान और गौरव के लिए समर्पित है और हमारा प्रयास रहेगा की छत्तीसगढ़ की ऐसी सभी संस्कृति और परंपरा को हम और भी आगे बढ़ाएंगे।

महिलाओं की भागीदारी

बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोक गायिका अलका चंद्राकर और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। महिलाओं ने पारंपरिक और लोक गीतों पर जमकर थिरकीं।

विधायक सुशांत शुक्ला की पहल

विधायक सुशांत शुक्ला ने महिलाओं को तीजा-पोरा तिहार की बधाई दी। उनके साथ मिलकर इस त्योहार का आनंद लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से झूले लगाए गए थे, विधायक शुक्ला ने महिलाओं को साड़ी और सुहाग का सामान भी भेंट किया।

Meritorious Actress Honored : झलफा हाई स्कूल की पांच मेधावी छात्राओं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Meritorious Actress Honored :  शासकीय हाई स्कूल झलफा जिला बिलासपुर के पांच मेधावी बच्चे को प्राचार्य नीलिमा अधिकारी के निर्देशानुसार रिचा , सोमिका , जानवी ,मुस्कान, आकांक्षा को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर परिसर में शहीद विनोद कौशिक मेडल प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

विज्ञापन

[the_ad id=”2959″]

सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। बच्चों का नेतृत्व विशेष रूप से अकलेश कुमार नवलाकर द्वारा किया गया जो सराहनीय है ।

Live स्वतंत्रता दिवस समारोह का बिलासपुर में आज भव्य आयोजन, आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे ध्वजारोहण

बिलासपुर। पुलिस परेड ग्राउंड, बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण साव परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन एवं उद्बोधन देंगे।

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम विवरण के अनुसार, सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। 9:00 बजे ध्वजारोहण और 9:02 बजे राष्ट्रगान होगा। 9:05 बजे परेड का निरीक्षण, 9:15 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन, 9:35 बजे हर्ष फायर, 9:40 बजे मार्च पास्ट और 9:55 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह का समापन 10:30 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण के साथ होगा।

independence day : ग्राम पंचायत परासी में बदहाली के बीच मनाया जाएगा गौरव दिवस

ध्वजारोहण स्थल की जर्जर हालत, जिम्मेदार कौन?

गौरेला पेंड्रा मरवाही। independence day :    ग्राम पंचायत परासी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की तैयारियां सवालों के घेरे में हैं। गांव के चौक-चौराहों और ध्वजारोहण स्थल की स्थिति इतनी खराब है कि वहां पत्थर-पत्थर बिखरे पड़े हैं।

गौरव दिवस जैसे मौके पर जहां देशभक्ति का संदेश दिया जाना चाहिए, वहीं ग्राम पंचायत की बदहाली ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रही है। पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में मिठाइयों और अन्य कार्यक्रमों पर राशि खर्च की गई, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया।

विज्ञापन

[the_ad id=”2959″]

ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है—सरपंच, पंच, उपसरपंच, सचिव या जनपद सीईओ? स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत विकास की बजाय अंधकार की ओर बढ़ती दिख रही है। अब देखना यह होगा कि 15 अगस्त से पहले या बाद में जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस बदहाली को सुधारने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Chouksey College पर अवैध मान्यता और शिक्षा व्यापारीकरण का आरोप

Chouksey College Bilaspur पर अवैध मान्यता का आरोप

बिलासपुर । Chouksey College एनएसयूआई (NSUI) ने चौकसे कॉलेज, बिलासपुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि कॉलेज एक ही भवन, एक ही परिसर और एक ही दस्तावेज के आधार पर विभिन्न नियामक संस्थाओं से अवैध रूप से अनेक पाठ्यक्रमों की मान्यता प्राप्त कर रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।

शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण

एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यह शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण है और इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धक्का पहुँचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज बीएड, डीएलएड, स्नातक और स्नातकोत्तर सहित कई पाठ्यक्रम एक साथ संचालित कर रहा है, लेकिन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही। कक्षाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है, जबकि छात्रों से भारी फीस वसूली जा रही है।

 

एनएसयूआई की मांग और चेतावनी

एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया की तत्काल जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर मान्यता रद्द की जाए। साथ ही, छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

रंजीत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेगी और आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक, विक्की यादव, सुमित शुक्ला, शुभम जायसवाल, प्रवीण साहू, शिवा कौशिक, विपिन साहू, अंश बाजपेई, पुष्कर पाल, आवेश डल्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

GPM District Tourism में बढ़ रही है पहचान – नेचर हीलिंग कैंप में मलेशिया सहित कई राज्यों के पर्यटक पहुंचे

लमना होमस्टे में पारंपरिक स्वागत, GPM district tourism

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । GPM district tourism  : अब तेजी से पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। जिला प्रशासन और स्थानीय पर्यटन समितियों के संयुक्त प्रयासों से 6 और 7 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय नेचर हीलिंग कैंप में देश-विदेश से पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मलेशिया से आए चार विदेशी मेहमानों के साथ बिहार, बेंगलुरु, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और अमलाई के शोधार्थी तथा कोल इंडिया के पूर्व प्रबंधक समेत कुल 20 से अधिक प्रतिभागी इस विशेष कैंप में शामिल हुए।

लक्ष्मणधारा और झोझा जलप्रपात बने आकर्षण का केंद्र

GPM district tourism में लक्ष्मणधारा जलप्रपात का नजारा
GPM district tourism में लक्ष्मणधारा जलप्रपात का नजारा

पर्यावरणविद संजय पयासी ने प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों – लक्ष्मणधारा जलप्रपात और झोझा जलप्रपात की रोमांचक ट्रैकिंग कराई। अरपा नदी पर स्थित लक्ष्मणधारा जलप्रपात पर उड़ती पानी की बूंदों और छनकर आती सूर्य किरणों से बना इंद्रधनुष पर्यटकों के लिए यादगार नजारा साबित हुआ। वहीं, लगभग 350 फीट ऊंचाई से गिरता झोझा जलप्रपात अपने दुर्गम और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण खास आकर्षण का केंद्र रहा।

गांव की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक रंग

गौरा-गौरी लोकनृत्य में विदेशी पर्यटक, GPM district tourism
गौरा-गौरी लोकनृत्य में विदेशी पर्यटक, GPM district tourism

लमना होमस्टे में ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से मेहमानों का स्वागत किया। रात को प्रस्तुत गौरा-गौरी लोकनृत्य ने विदेशी मेहमानों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मलेशिया से आई पर्यटक एलिस ने ग्रामीण महिलाओं के साथ नाश्ता तैयार कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गहरा किया। भाषा की बाधा यहां प्रेम और सहयोग के आगे नगण्य साबित हुई।

पर्यटन विकास में प्रशासन की भूमिका

लक्ष्मणधारा और झोझा जलप्रपात में पर्यटकों की ट्रैकिंग
लक्ष्मणधारा और झोझा जलप्रपात में पर्यटकों की ट्रैकिंग

जिला प्रशासन ने झोझा जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया, जिससे पर्यटकों के लिए रास्ता आसान हो गया। यह पहल न केवल **GPM district tourism** को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त कर रही है।

GPM District Tourism – उभरता पर्यटन हब

ऐसे आयोजन न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि जीपीएम को छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ पर्यटन हब बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां के जलप्रपात, प्राकृतिक सौंदर्य, लोकसंस्कृति और ग्रामीण मेहमाननवाजी मिलकर पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं।