intercropping : 5 किसानों ने 3.5 हेक्टेयर में मूंगफली-आम की अंतर्वर्ती खेती शुरू की

गौरेला पेंड्रा मरवाही । intercropping  : पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम नवागांव के 5 किसानों ने 3.5 हैक्टेयर क्षेत्र में अंतर्वर्ती फसल लगाया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि किसानों द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल अंतर्गत मूंगफली प्रदर्शन और समन्वित उद्यानिकी मिशन अंतर्गत दशहरी, लंगड़ा, चौसा आदि वैरायटी के 340 नग आम के पौधों का रोपण किया गया है।

completeness campaign : संपूर्णता अभियान में जीपीएम जिले को सिल्वर मैडल, 98 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही । completeness campaign : नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बैगा पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए संचालित संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए जीपीएम जिले को राज्य स्तर पर सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ है। इस अभियान में सराहनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के 98 अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ती पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल पेण्ड्रा के एसेम्बली हॉल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सराहनीय कार्य के लिए चयनित सभी अधिकारी-कर्मचारी को मैडल पहनाकर और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में एएनएम, सीएचओ, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक, सहायक शिक्षक, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, कृषक मित्र, कृषि सखी, पशु सखी, सरपंच, उप सरपंच आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

completeness campaign : संपूर्णता अभियान में जीपीएम जिले को सिल्वर मैडल, 98 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

विधायक श्री मरपची ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे लिए गर्व का दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास का ध्येय के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सबसे पिछड़े एवं गरीब जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए आकांक्षी विकासखण्डों का चयन कर संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान देश के 500 ब्लॉकों में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में 20 ब्लॉकों में यह अभियान चल रहा है, जिनमें जीपीएम जिले का बैगा बहुल गौरेला ब्लॉक शामिल है। संपूर्णता अभियान में विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से उत्कृष्ट कार्य के लिए जीपीएम जिले को राज्य स्तर पर सिल्वर मैडल मिला है। इससे जिले का नाम रौशन हुआ है। इस उपलब्धि के लिए विधायक ने सभी जिले वासियों को बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने भी संपूर्णता अभियान की उपलब्धि पर सिल्वर मैडल मिलने पर जिला प्रशासन को बधाई एवं धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 इंडिकेटर सहित सभी 40 इंडिकेटरों को संतृप्त करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, ब्लॉक में लक्षित आबादी के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा परीक्षण, स्वास्थ्य कार्ड और स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि 40 में से 6 इंडिकेटर में शत प्रतिशत उपलब्धि पर जिले को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ है, इस उपलब्धि में जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला है। 34 इंडिकेटर की उपलब्धि के लिए सभी विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को संतृप्त किया जा रहा है।
समारोह का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पीएमश्री कन्या शाला पेण्ड्रा की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत से अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षिका मीनाक्षी केशरवानी ने उल्लास नवभारत साक्षरता पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी। डाइट पेण्ड्रा के विद्यार्थियों ने डिजिटल शिक्षा-समृद्ध भविष्य की ओर पर आधारित नुक्कड़ नाटक और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कठपुतली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दिया। समारोह में आजीविका मिशन बिहान समूह की महिलाओं ने समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से समृद्ध होने की अपनी सफलता की कहानी मंच से साझा किया।
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, पौष्टिक आहार मेला, मृदा परीक्षण का डेमोस्ट्रेशन एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा पैकरा, भंवर सिंह गोवाश, पवन पैकरा, नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे, गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, बृजलाल सिंह राठौर, अजय तिवारी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, डीईओ रजनीश तिवारी, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, उप संचालक योजना पीआर पेण्ड्रो, जिला मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी, जनपद सीईओ पेण्ड्रा नम्रता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में उपस्थिति एवं सहयोग के लिए जनपद सीईओ गौरेला शुभा दामोदर मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।

sawan festival : मां दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव

बिलासपुर। sawan festival : मां दुर्गा मंदिर चंदन आवास ब्लॉक नंबर तीन राज किशोर नगर में महिला सावन महोत्सव का पांचवा वर्ष मनाया गया है जिसकी मुख्य अतिथि सविता गवेल की उपस्थिति में सावन सुंदरी नीता वर्मा चुनी गई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन एकता सिंह साक्षी विश्वकर्मा द्वारा आयोजित किया गया।