बिलासपुर । रूप चौदस के अवसर पर सामुदायिक भवन रामकृष्ण नगर (तोरवा मोपका मार्ग )में आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी के संयोजक मैत्री एकता साहित्यिक मंच के अध्यक्ष जगतारण डहरे (शिक्षक एवं साहित्यकार) ने बहुत ही प्रभावी एवं उत्कृष्ट मंच संचालन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक अशोक शर्मा जी ने अपनी लंबे साहित्यिक अनुभवों को साझा करते हुए शानदार गीत,मुक्तक से खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा “दीपक” (वरिष्ठ साहित्यकार रतनपुर) के द्वारा प्रेरणाप्रद गीत का वाचन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे अजय कुमार सिन्हा (रिटायर्ड वायु सेना),
रीता सिन्हा, दशरथ मतवाले ने किया। वही बिलासपुर अंचल से आमंत्रित वीर रस के ओजस्वी कवि दीपक दुबे “सागर” ने मां भारती की वंदना करते हुए सनातन धर्म के मर्यादपुरुषोतम प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी ओजपूर्ण काव्यांजलि अर्पित कर देशभक्ति भावों से ओतप्रोत किए । रचनाकार अनमोल सिन्हा ने अपनी बेहतरीन गजल से एक शमा बांधकर लोगो को मंत्रमुग्ध होने पर विवश कर दिया। ठाकुर व्यास सिंह गुमसुम कोटमी सुनार (जांजगीर), डॉ. दुर्गा प्रसाद मेरसा गजलकार, मदन सिंह ठाकुर,(गीतकार एवं वरिष्ठ पत्रकार) हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल, श्याम रतन खांडे बी.ई.ओ. बलौदा ने काव्य पाठ किए।सभी रचनाकारों ने अपनी विधा अनुरूप शानदार काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर स्थापित करने में अपनी महती भूमिका अदा किया। कार्यक्रम आयोजक श्री एस. एस. सूर्यवंशी एस. डी.ओ. बलौदा (अध्यक्ष – गुरुघासी दास वेलफेयर सोसाइटी मोपका)ने कार्यक्रम के अन्त में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Month: October 2025
बिलासपुर आरटीओ दफ्तर में अफसर नदारद! लाइसेंस बनवाने वालों की मुसीबतें बढ़ीं, शिकायत तक करनी पड़ रही दूसरे जिले में
बिलासपुर। संभागीय मुख्यालय होते हुए भी बिलासपुर का आरटीओ दफ्तर बिना स्थायी अधिकारी के चल रहा है। स्थिति अब इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी कामों के लिए भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लाइसेंस बनवाने, ट्रांसफर या वाहन पंजीयन जैसे कार्यों के लिए आने वाले लोगों का कहना है आरटीओ में किसी प्रकार की समस्याएं हो जाती है आरटीओ अधिकारी दिखते ही नहीं हैं। कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब नागरिक किसी उच्च अधिकारी से शिकायत करना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरे जिले जाना पड़ेगा, यह अधिकारी इस जिले में कब बैठेगा उसका इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि बिलासपुर में आरटीओ अधिकारी स्थायी रूप से नियुक्त ही नहीं है। दूसरे जिले के अधिकारी को प्रभार के रूप है मिली है जिम्मेदारी।
इस लापरवाही से न केवल आम जनता की सुविधा प्रभावित हो रही है, बल्कि पूरे संभागीय मुख्यालय की गरिमा पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक बिलासपुर बिना अपने आरटीओ अधिकारी के रहेगा?
मिलावट का खेल साल भर चलता है पर लोगों को याद सिर्फ त्योहारों पर आता हैं
बिलासपुर । दीपावली और अन्य त्योहारों का मौसम आते ही पूरा शहर मिठाइयों, दूध, पनीर और आटे की खरीदारी में जुट जाता है। लेकिन इससे जुड़ी एक कड़वी सच्चाई यह है कि लोगों को सबसे ज़्यादा मिलावटी सामान इन्हीं दिनों में मिलता है। हर साल खाद्य विभाग द्वारा छापेमारी के बावजूद शहर में मिलावटखोरी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है।
स्थानीय दुकानों में खुलेआम नकली दूध, पनीर और मिठाइयाँ बिकती हैं। उपभोक्ता स्वाद और परंपरा के मोह में इन्हें खरीदते भी हैं, लेकिन जाँच रिपोर्ट के अनुसार, इन्हीं उत्पादों में मिलावट और रासायनिक तत्वों की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। त्योहारों के बाद सालभर यही लोग बीमारियों से जूझते रहते हैं — कभी पेट दर्द, कभी संक्रमण तो कभी लंबे समय की एलर्जी।
खाद्य विभाग के जांच भी सवाल के घेरे में
सरकार द्वारा बनाया गया एक विभाग है खाद्य विभाग जिसे मिलावटी और अवैध कारोबार रोक अंकुश लगाना चाहिए परंतु विभाग का सुस्त रवैया जिससे मिलावट जोरों पर है।
लोगों की यह बड़ी समस्या है साल भर तक मिलावटी खाते हैं और इन्हें याद सिर्फ त्योहारों के समय आता है इसमें मिलावटी भी होती है ।
विशेषज्ञों का कहना है कि मिलावट की पहचान करना आसान नहीं है, फिर भी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। घर पर बनी मिठाइयों को प्राथमिकता देने और भरोसेमंद विक्रेताओं से ही सामग्री खरीदने की सलाह दी जाती है।
श्रीराम रसोई में तोखन के जन्मदिवस पर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सेवा कार्य खुशियों का डिब्बा वितरित कर बच्चों में बांटी गई मुस्कान
शहर में आज एक विशेष आयोजन के अंतर्गत श्रीराम रसोई में केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू का जन्मदिवस अत्यंत श्रद्धा और सेवा भावना के साथ मनाया गया।* इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भव्य भोजन सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ज़रूरतमंदों को भोजन कराया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू जी की उपस्थिति में
साथ ही श्रीराम रसोई द्वारा तैयार किया गया विशेष दिवाली उपहार खुशियों का डिब्बा गरीब बच्चों को वितरित किया गया। इस उपहार को पाकर बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान देखने को मिली, वह इस आयोजन की सच्ची सफलता का प्रतीक बनी।
इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख सदस्यगण शामिल रहे, जिनमें विशेष रूप से
छत्तीसगढ़ चेम्बर् आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर के अध्यक्ष, भगचंद बजाज,सचिव महितोष सराफ, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप अरोरा धीरज रोहरा घनश्याम केशरवानी कैप्टन गंभीर प्रदीप गुप्ता प्रकाश चावला सहित चेम्बर् के पदाधिकारी उपस्थित थे। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकुमार नायडू, मानस पांडे भी उपस्थित रहे
साथ ही, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, नारायण दयालानी, सतीश लाल, कैलाश पेसवानी, शंकर राव एवं अन्य सदस्यगण ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस सेवा कार्य में श्रीराम रसोई की संपूर्ण टीम ने सक्रिय योगदान दिया। प्रमुख संयोजकों में
राजीव अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश पिल्ले सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता सुनिश्चित की।
चेम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई व श्रीराम रसोई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की माननीय तोखन साहू ने भी बहुत सराहना की
केन्द्रीय मंत्री तोखन ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट
आज भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री एवं देश के सबसे युवा कैबिनेट सदस्य श्री किंजरापु राममोहन नायडू जी से केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में मुलाकात हुई
भेंट के दौरान बिलासपुर हवाई अड्डे से संचालित उड़ान सेवाओं के विस्तार और सुचारू संचालन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। वर्तमान में बिलासपुर से उड़ान सेवाएं सप्ताह में 5 दिन संचालित की जा रही हैं, जबकि पूर्व में यह सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध थी।
श्री साहू ने नागरिक उड्डयन मंत्री महोदय से आग्रह किया कि बिलासपुर क्षेत्र की बढ़ती यात्री मांग, औद्योगिक गतिविधियों, छात्रों और व्यापारिक समुदाय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उड़ान सेवाओं को पुनः दैनिक संचालन (Daily Operations) के रूप में बहाल किया जाए।
नायडू ने श्री साहू द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर सकारात्मक सहमति व्यक्त किया
परासी मिडील स्कूल निर्माण अब भी अधूरा, बच्चे आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर
मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम परासी में शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की पोल खोल दी है। पूर्व माध्यमिक शाला परासी की पुरानी बिल्डिंग को करीब 6 महीने पहले तोड़ दिया गया था, ताकि बच्चों के लिए नया और आधुनिक भवन तैयार किया जा सके। लेकिन आधा साल बीत जाने के बाद भी नया भवन आज तक अधूरा पड़ा है। 
जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य की लगभग 40 से 50 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद ठेकेदार कार्य छोडक़र फरार हो गया। नतीजतन, बच्चे आज भी बिना भवन के अस्थायी जगहों पर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
बच्चों की शिक्षा पर संकट
जहां सरकार पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के नारे लगा रही है, वहीं परासी के बच्चे खुले आसमान और अधूरे कमरे में बैठकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। न कोई पंखा, न फर्नीचर, न सुरक्षा की व्यवस्था बच्चे और शिक्षक दोनों परेशान हैं।
ग्रामवासियों का आरोप
गांव के लोगों का कहना है कि भवन निर्माण की राशि का आधा हिस्सा खर्च होने के बाद भी काम रुक गया। शिक्षा विभाग और जनपद सीईओ और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। आखिर कब तक बच्चों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ चलता रहेगा? ठेकेदार को भुगतान के बाद काम की मॉनिटरिंग किसने की? शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन क्यों हैं? क्या बच्चों की शिक्षा अब सिर्फ कागजों में सिमटकर रह जाएगी?
सवाल यह भी है कि इतना समय बीत जाने के बावजूद कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। ठेका निरस्त कर ठेकेदार पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई? इसका मतलब साफ तौर पर यह दर्शाता है कि ग्राम पंचायत और जनपद अधिकारियों की संलिप्तता रही है।
ग्रामवासियों ने शासन -प्रशासन से मांग की है कि भवन निर्माण कार्य तुरंत पूर्ण कराया जाए, ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
परासी मिडील स्कूल निर्माण अब भी अधूरा, बच्चे आसमान के नीचे पढऩे को मजबूर https://t.co/ssE5P2IbK1#GPM_DIST_CG, @bjp4gpm, @Pranavkmarpachi
— Target of Chhattisgarh (@TARGETOFCG) October 12, 2025
मरवाही में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन, जनता ने सड़क निर्माण की मांग उठाई
मरवाही। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल मरवाही की ओर से शनिवार, 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मटियाडाड़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे मरवाही क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
जनता ने सड़क निर्माण की रखी मांग
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक प्रमुख जनमांग रखी है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चलचली से भेड़वा नाला (छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा) तक करीब 6 से 7 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के चौड़ीकरण (5 किमी) एवं डामरीकरण (2 किमी) की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, लेकिन वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
पिछले दो वर्षों में दो दर्जन से अधिक सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री श्री साय से मंच से इस सड़क निर्माण की घोषणा करने की अपील की है।
इस मांग का समर्थन ग्राम पंचायत चलचली, धनोरा, मउहार टोला, परासी, चंगेरी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने किया है।
ग्राम पंचायत परासी से ठाकुर बृजेश सिंह, राकेश सिंह दीक्षित, आत्मा सिंह दीक्षित, सरपंच शिव कुमार अगरिया, भारत लाल केवट, मुकेश सिंह दीक्षित, भारत सिंह आदि ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री से जनता की इस समस्या का निराकरण करने की बात कही है।
छात्र राजनीति से कांग्रेस नेतृत्व तक, रविंद्र सिंह ने जताई जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद की दावेदारी
बिलासपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद हेतु रविंद्र सिंह ने किया दावेदारी। रविन्द्र सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय है । बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय सीएमडी कॉलेज के छात्र संघ सचिव के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने । छात्र संगठन में श्री सिंह के पकड़ व मजबूती को देखते हुए उनको एन एस यूआई जिला ग्रामीण अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया। उसके बाद लगातार तीन बार बिलासपुर नगर निगम में पार्षद के रूप में जनता का वे सेवा किये।वहीं नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी उन्होंने सदन में लगातार जनता के समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे हैं। बिलासपुर जिला ग्रामीण सचिव के रूप में उत्तरदायित्व मिला जिसको पूरा करते हुये। बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने और नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर जनता के साथ हमेशा खड़े रहे। रविन्द्र सिंह ठाकुर के संगठन के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाया गया उसके बाद सरकार में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई। निश्चित ही श्री सिंह को बिलासपुर जिला ग्रामीण की जिम्मेदारी दी जाती है तो संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी।
त्रिलोक की जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष पद पर दावेदारी से कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह
बिलासपुर। जिले के लोकप्रिय, सक्रिय, ऊर्जावान कांग्रेसी नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक- 3 बिलासपुर, ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी करने का निर्णय लिया है, आज बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा ब्लाक से सैकड़ो के तादाद में उनके सहयोगी और कांग्रेस नेताओं ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक के समक्ष मजबूत दावेदारी पेश करने का अनुरोध किया,, जिस पर जिस पर त्रिलोक श्रीवास ने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हेतु दावेदारी प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, विदित हो कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेस पार्टी में विगत 30 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय है, एवं कांग्रेस पार्टी के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों पद पर रहकर कार्य कर चुके हैं, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से विगत पांच चुनाव से मजबूत दावेदार रहे हैं, हाल ही में संपन्न महापौर चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए उनका नाम मजबूती से चला था, बिलासपुर जिले में लगातार 24 घंटे कांग्रेस पार्टी में अन्य सामाजिक कार्यों में त्रिलोक श्रीवास सक्रिय रहते हैं, वह पूर्व में भी जिला किसान कांग्रेस, जिला नगरी निकाय कांग्रेस, जिला राजीव गांधी पंचायत संगठन, झुग्गी झोपड़ी प्र. ईंटक,मे जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस आदि में पदाधिकारी रहे हैं, पिछड़ा वर्ग में वह प्रदेश कांग्रेस से संयोजक भी रह चुके हैं, वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पि. व. विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी हैं, सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, एवं उनके परिवार ने लगभग दो दर्जन चुनाव (एक चुनाव छोड़कर) लगातार जीते हैं, जिले में प्रत्येक ब्लॉक और विधानसभा में उनके समर्थकों, चाहने वालों की पर्याप्त संख्या मौजूद है, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हेतु दावेदारी करने से जिले में उनके सहयोगियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है, आम कार्यकर्ताओं में यह बात चर्चा चल रही है कि यदि त्रिलोक श्रीवास की नियुक्ति जिला अध्यक्ष रूप में होती है, तो कांग्रेस संगठन जिले में सशक्त रूप से मजबूत होगा, और ग्रामीण क्षेत्र के जनाधार वाले आम कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस मे भरपुर प्रतिनिधित्व मिलेगा।
मुख्यमंत्री से मजदूर संघ की सौजन्य मुलाकात
कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान और स्थायीकरण की मांग रखी
भिलाई । रमन दुबे । प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल कर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने श्रमिक एवं कर्मचारियों की समस्यायों से उन्हें अवगत कराया और शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु समुचित निर्देश देने का अनुरोध किया है।
दुर्ग जिला भारतीय मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि चौधरी तथा स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरद दुबे के नेतृत्व में निर्माणी संघ के महामंत्री देवेंद्र चन्द्राकार, वरिष्ठ नागरिक मंच के नलनीश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवृक्ष यादव,भिलाई निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशिभूषण मोहंती, ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट कर मां के नाम एक पेड़ मिशन को आगे बढ़ाते दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु समय प्रदान करने पत्र सौंपा।
स्वायत्तशासी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के नगरीय निकाय में व्याप्त अधिकारी कर्मचारियों के समस्यायों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा कि वर्तमान सेट अप में संशोधन कर कर्मचारी के पदोन्नति किया जावे,घोषणा पत्र के अनुसार शेष बचे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जावे, चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में मध्यप्रदेश के तर्ज़ पर 105 रूपया प्रति व्यक्ति के मान से लागू किया जावे, केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ता शीध्र लागू करने, दैनिक वेतनभोगी की सेवाकाल को पेंशन में गणना किये जाने, पुराना पेंशन लागू करने, निकायों द्वारा भविष्य निधि की राशि जमा करने तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में समय पर वेतन भुगतान की मांग रखे।
प्रतिनिधि मंडल में अमर यादव,होमलाल साहू, रामेश्वर,चुरामन साहू आदि शामिल रहे हैं।