सीएम के अपमान पर भाजयुमो करेगी घेराव आज 

सिविल लाइन पहुंचकर FIR दर्ज करने की करेंगी मांग

बिलासपुर। भाजपा जनता पार्टी युवा मोर्चा ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का अपमान कर विरोध जताने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कड़ा विरोध जताया है ।इसको लेकर आज भाजयुमो बड़ी संख्या में उग्र आंदोलन कर सिविल लाइन थाने में घेराव करेगी। राहुल टिकरिया ने कहा कि कांग्रेस ने बिलासपुर में प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री जी का भद्दा अपमान कर सारी सीमाएं और मर्यादाएं लांघी हैं। यह सिर्फ मुख्यमंत्री जी का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का अपमान है। आज हम गुजरात में हैं, लेकिन हमारे युवा मोर्चा के साथी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना पहुंचकर, इस कृत्य में शामिल सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे और पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। विरोध करना है तो करो, लेकिन मर्यादा में रहो नहीं तो युवा मोर्चा हर जगह इसका जवाब देने हेतु तत्पर रहेगा।

मतदाता सूची का शत प्रतिशत एसआईआर करने पर 19 बीएलओ सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही ।  मतदाता सूची का शत प्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण करने पर 19 बीएलओ को आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे एसआईआर का कार्य निर्धारित समय से पहले कर रहे बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सम्मान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विक्रांत अंचल एवं सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे द्वारा प्रदान किया गया। सम्मानित बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र मरवाही के मतदान केंद्र बदरौड़ी के मालती बाई कंवर, चंगेरी के योगेन्द्र सिंह दीक्षित, लोहारी के हेमवती शर्मा, कटरा के दिपेश प्रजापति, सेमरदर्री के सुमनलता मार्को, अमेराटीकरा के साधना सुमेर, मेढ़ुका के शोभना कछवाह, दर्री के उदयलाल पढवार, डाहीबहरा के सुभाष कुमार, खम्हलीखुर्द के पीयूष विश्वकर्मा, गिरवर के विनय दास मानिकपुरी, हर्री के गिरिजा सिंह ठाकुर, बागड़ी के गीता गुप्ता, सेमरा के मनीष साहू, कन्हाई बहरा के गीता बाई नागवंश, लाटा के दिलेश्वरी मरकाम, भदौरा के भुवनेश्वर साहू और विधानसभा कोटा के मतदान केंद्र पेण्ड्रा के प्रेरणा तिवारी एवं गांधीपुर मतदान केंद्र के बीएलओ अनीता पैकरा शामिल हैं।

परासी धान खरीदी केंद्र में सेट निर्माण कार्य में लग रहे अनियमितताओं के आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही । ग्राम  पंचायत परासी स्थित धान खरीदी केंद्र में निर्माणाधीन सेट को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अधीन मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत इस निर्माण कार्य में ठेकेदार पर मानकों की अनदेखी और मनमानी करने का आरोप लगाया गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल पर न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही कार्य निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार चल रहा है। बताया गया कि जहां छह नग रॉड लगाए जाने थे, वहां केवल चार ही रॉड लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 7 से 8 इंच की दूरी पर रिंग लगाई जा रही है, बिना मजबूत बेस तैयार किए चटाई बिछाकर कॉलम सेट किया जा रहा है। इन खामियों के कारण निर्माण की मजबूती पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही की जानकारी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले को लेकर उदासीन बने हुए हैं। मंडी प्रबंधक शेषनारायण दुबे का कहना है कि यदि समय पर सुधार नहीं हुआ, तो आगामी धान खरीदी सीजन में खरीदी प्रक्रिया पर इसका असर पड़ेगा।किसानों ने चिंता जताई है कि इस तरह की लापरवाही से खरीदी केंद्र की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी और उन्हें असुविधा झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले सीजन में खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल में I I M U N का आयोजन

बिलासपुर। अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 14/11/2025 को I I M U N आयोजन समारोह उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया गया। आयोजन का आगाज विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन तथा छात्र पालकों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कश्मीर से आई हुई सुश्रीअंबर फातिमा ने I I M U N का परिचय देते हुए उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विद्यालयीन छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की लोकगीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
एडमिरल आर. हरि कुमार ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि I I M U N विद्यार्थियों को शिक्षा में श्रेष्ठ बनाने के अलावा उनके व्यक्तित्व को निखारने में विशेष भूमिका निभाता है एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए उनका रास्ता प्रशस्त करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के कथन को दोहराते हुए कहा कि भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर सकता है, विद्यालय में इस तरह के I I M U N जैसे आयोजन इस कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। पारुल विश्वविद्यालय से आए डॉ सुभांगी राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह विद्यार्थी जीवन में हमारी सोच को बदल कर ऊंचाइयों की ओर ले जाता है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुरिंदर सिंह चावला ने स्कूल आरंभ करने की यात्रा को बताते हुए कहा कि हमे साधारण से असाधारण बनना है। हमें अपने आप को अच्छाईयों से जोड़ कर रखना है और बुराइयों से दूर रखना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन से प्रबंध निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
14 नवंबर से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय चलने वाली I I M U N को विभिन्न समितियों में विभक्त किया गया है। प्राथमिक विद्यालय समिति कक्षा 5वीं-7वीं 1. U N E P जलवायु परिवर्तन का मुकाबला। माध्यमिक विद्यालय समिति (कक्षा 7वीं-9वीं)  C L A: अमृतकाल विजन 2047 पर ज़ोर देते हुए एक विकसित राज्य बनने की रूपरेखा पर चर्चा। 2. U N W संघर्ष क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति। 3.Harry Potter: ट्राइविज़ार्ड टूर्नामेंट का पुनरुद्धार। उच्चतर विद्यालय समिति (कक्षा 10वीं-12वीं) 1. * लोकसभा*: W A G F संशोधन आदि समितियों एवं विषयों पर प्रथम दिवस में विभिन्न चर्चाएं हुई।
विद्यालय के अध्यक्ष  किरनपाल सिंह चावला, डायरेक्टर श्री गुरमेहर सिंह चावला एवं प्राचार्य  फरहान अहमद ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत और लगन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

अवैध रूप से धान परिवहन पर नहीं लग रहा नियंत्रण : चेक पोस्टों पर जांच दल द्वारा घोर लापरवाही एक नदारत और दो सोते हुए मिले 

गौरेला पेंड्रा मरवाही । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन का कार्य आज 15 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। धान खरीदी के दौरान कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन पर नियमंत्रण के लिए जिले एवं राज्य के सीमावर्ती स्थानों पर बेरियर-चेक पोस्ट बनाए गए हैं और चौबीस घंटे नियंत्रण रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का टीम तैनात किया गया है। परंतु जिन अधिकारी कर्मचारियों यहां तैनात किया गया है  उनमें से कुछ तो नदारत है कुछ सोते हुए मिल रहे हैं उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है  मध्यप्रदेश की सीमा से लगे विभिन्न स्थानों-बरौर, धुम्माटोला, मालाडांड़, चंगेरी, धरहर, नरौर, सिवनी, दरमोहली एवं झिरियाटोला इनमें से कुछ बेरियरों  ऐसे मामले सामने आए हैं कुछ दिन पूर्व कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं  सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे एवं एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर द्वारा निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी ली गई थी ।

ट्रेन हादसे में मिला लापता बच्चा परिजनों की तलाश जारी, अधिकारी ने की पालन-पोषण की पेशकश

मरवाही/बिलासपुर। बिलासपुर के समीप गतोरा रेलवे दुर्घटना में एक छोटा बच्चा जीवित अवस्था में मिला है, जिसके माता-पिता या परिजनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल बच्चे को रेलवे चिकित्सालय, बिलासपुर में रखा गया है, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार और देखभाल की जा रही है।

रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्चे के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत रेलवे चिकित्सालय, बिलासपुर में संपर्क करें ताकि बच्चे को उसके परिवार से मिलाया जा सके।

अधिकारी ने जताई मानवता की मिसाल

मरवाही क्षेत्र के समाजसेवी अनीश कुमार मसीह (मो. 62687 87081) ने इस बच्चे के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि बच्चे के माता-पिता या परिजन नहीं मिलते हैं, तो मैं स्वयं इस बच्चे का पालन-पोषण करने के लिए तैयार हूँ। मैं इसे अपने बच्चे की तरह ही रखूंगा और उसकी पूरी व्यवस्था करूंगा।

रेल हादसा: मालगाड़ी और मेमू की टक्कर, अब तक 8 की मौत, राहत-बचाव जारी

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।

घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। एसपी रजनीश सिंह, जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। देर रात तक मलबे से यात्रियों को निकालने का कार्य चलता रहा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित वार रूम से स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए।

 मुआवजा राशि की घोषणा

रेल प्रशासन ने दुर्घटना में हताहतों के परिजनों एवं घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख

सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख

रेल मंत्रालय की टीम द्वारा मुआवजा राशि का वितरण कार्य अस्पतालों में जाकर शुरू कर दिया गया है।

जांच और कारणों की पड़ताल

इस पूरे हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी ताकि कारणों की गहन जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

प्रभावित ट्रेनें और संचालन

दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है —

कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18517) – 5 घंटे विलंब से रात 9:30 बजे रवाना

गेवरा रोड-नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस (18239) – 3 घंटे 30 मिनट विलंब से 9:43 बजे रवाना

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) – 3 घंटे विलंब से 9:50 बजे रवाना

 यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

चांपा: 8085956528

रायगढ़: 9752485600

पेंड्रा रोड: 8294730162

कोरबा: 7869953330

उसलापुर: 7777857338

रेल प्रशासन ने कहा है कि राहत, बचाव और यात्रियों की सहायता में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

भारतीय डाक विभाग द्वारा 06 से 30 नवंबर तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण पत्र शिविर

बिलासपुर ।  जिले के सभी डाकघरों में 06 से 30 नवंबर 2025 तक डाक विभाग (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) द्वारा विशेष डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से पेंशनभोगियो के लिए बायोमैट्रिक सक्षम डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। पूर्ण रुप से कागज रहित – फिंगरप्रिंट/चेहरे का प्रमाणीकरण द्वारा जीवन प्रमाणपत्र जारी। पेंशन विभाग/बैंको तक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सीधे पेंशन विभाग के साथ अपडेट किया जाता है। मामूली शुल्क – मात्र 70 रूपये (कर सहित) के शुल्क पर सेवा उपलब्ध।

भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को साकार में इंडिया पोस्ट अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। देश के हर कोने और गांव-गांव तक फैले डाकघरों और डाक सेवाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग एवं बीमा सेवाएं आसानी से पहुंचे। इस विशेष शिविर से आमजन विशेष रूप से लाभान्वित होंगे और न्यूनतम शुल्क में जीवन प्रमाण पत्र जारी करा पाएंगे। बिलासपुर के सभी डाकघरों में यह शिविर लगाया जा रहा है एवं इसके माध्यम से आम जनता को लाभान्वित कर उनके सुरक्षित भविष्य, परिजनों के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।