अर्जुन सरकार के खतरनाक अवतार में दिखे नानी, ‘हिट 3’ का टीजर हुआ रिलीज़

SHARE:

मनोरंजन डेस्क । साउथ के लोकप्रिय अभिनेता नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। इस खास मौके पर फैंस को एक धमाकेदार तोहफा मिला है, जिसमें नानी का अब तक का सबसे हिंसक और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है।

टीजर में नानी ‘अर्जुन सरकार’ के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। नानी के गहन एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को फिल्म के लिए और भी उत्साहित कर रहे हैं। उनके किरदार का गंभीर और खतरनाक रूप फिल्म के थ्रिल और सस्पेंस को दर्शाता है।

फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी और आदिवी सेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘हिट’ फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी दर्शकों को एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर की उम्मीद है।

फिल्म के टीजर में दिखाए गए नानी के हिंसक अवतार ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन सरकार के इस नए और अलग अंदाज में नानी फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें