ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। लवकेश सिंह दीक्षित । जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम परासी में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद, नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने कुछ दिवस पहले गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ समारोह प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्राम पंचायत मरवाही के निम्नलिखित प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण की सरपंच शिवप्रसाद अगरिया पंच आत्माकुमार सिंह दीक्षित , प्रीतम बैगा, राजेन्द्र कुमार बैगा, सुशीला बाई बैगा ,जियालाल गोंड, शांति बाई केंवट, प्रेमवती  केवट, जवाहर लाल केंवट, ऊषा कैवर्त, गुलाब सिंह सेंगर,लीला बाई गोंड, भोलाराम अगरिया , सीमा केवट , नीलम भरिया, देवलाल भरिया ,सोनिया अगरिया ,दीपक कुमार भरिया ,हीरावती चौधरी ,नारायण प्रसाद प्रजापति, कृष्णा बाई प्रजापति।

ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ
ग्राम पंचायत परासी से नवनिर्वाचित पंच एवं सरपंच का लिस्ट

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने जनता के सहयोग से गांव के विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई। उपस्थित ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया और उनसे विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई।

 

Leave a Comment

और पढ़ें