जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजयुमो नेता की मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की मांग

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ।  जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला कार्यसमिति सदस्य आकर्ष प्रताप सिंह ने जल संसाधन विभाग मरवाही में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जाँच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
आकर्ष प्रताप सिंह ने अपने पत्र में बताया कि नगर पंचायत मरवाही के माडाकोट वार्ड क्रमांक 15 में नाला क्लोजर और फाल निर्माण कार्य में अनियमितताएँ हो रही हैं। उनके अनुसार, कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है, और एसडीओ  एक्का के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में जोगी बांधा सेमरदर्दी जलाशय के निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ था। भाजयुमो नेता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन मामलों की जाँच राज्य स्तरीय कमेटी से कराई जाए ताकि जिले में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इस शिकायत की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी दी है। आकर्ष प्रताप सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम चाहते हैं कि पारदर्शिता सुनिश्चित हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।” इस शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है, और स्थानीय लोग भी इस मामले में जाँच की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

Leave a Comment