

कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO) रविंद्र कुमार कश्यप ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषक समृद्धि योजना, नलकूप खनन, शाकंभरी योजना, विद्युत/पेट्रोल पंप अनुदान, और सोलर पंप प्रतिस्थापन योजना की जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी की जांच, संतुलित उर्वरक उपयोग, खरपतवार नियंत्रण, और कीट-रोगों से फसल सुरक्षा के तरीके बताए। साथ ही, कृषि यांत्रिकीकरण के तहत रीपर, हार्वेस्टर, कल्टीवेटर, और थ्रेशर जैसे यंत्रों पर अनुदान की जानकारी दी, जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सके।
उद्यान विभाग के विस्तार अधिकारी नरेंद्र कुमार केवट ने समेकित उद्यान विकास योजना, नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन, बेर टॉप वर्किंग, और पोषण बाड़ी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपने टिकरा-भर्रा भूमि पर उद्यान फसलों से आय बढ़ा सकते हैं।
पशुपालन विभाग ने पशु नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान (AI), नर बकरी योजना, और कुक्कुट पालन योजना की जानकारी दी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी बताया गया।
जिला किसान संघ के अध्यक्ष रामनारायण राय ने किसानों से संगठित रहने और सभी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी को उपयोगी बताया और इसे अपनी खेती में लागू करने की इच्छा जताई।