पीएम आवास योजना में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, पंचायत सचिव निलंबित, आवास मित्र बर्खास्त

SHARE:

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने सोमवार को जनपद पंचायत मरवाही में 71 पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों तथा तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की। उन्होंने आवासों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु स्वीकृत, प्लींथ, मनरेगा मजदूरी एवं पूर्णता की समीक्षा तथा संबंधित तकनीकी सहायकों को आवास पूर्ण करने के लिए लक्ष्य प्रदाय किया। उन्होंने अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को 30 जून तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैद्य द्वारा पीएम आवास एवं अन्य निर्माण कार्य में लापवाही बरतने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत टिकठी के सचिव रमेश पुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और ग्राम पंचायत नगवाही के सचिव प्रदीप कुमार राय को प्रधानमंत्री आवास कार्य में लापरवाही, 10 वर्ष से अधिक कार्यकाल होने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर अन्यत्र पंचायत में भेजने की कार्यवाही की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही एवं रूचि नहीं लेने से आवास निर्माण में प्रगति नही आने पर नगवाही पंचायत के आवास मित्र दीपक सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने और ग्राम पंचायत मगुरदा के आवास मित्र सुश्री संजना कुमारी एवं ग्राम पंचायत धनौरा के आवास मित्र प्रताप मराबी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय लक्ष्य के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण करने, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सप्ताह में एक दिन कचरा कलेक्शन हेतु स्व सहायता समूह के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने निर्देश दिया गया। इसी तरह मोर गाँव मोर पानी अभियान के तहत वर्षा जल संचयन, सभी ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र खुलवाने, ग्राम पंचायत भवन प्रतिदिवस सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक शासकीय कार्यालयीन समय पर खोलने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।

Leave a Comment