गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। जिला पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत से संबद्ध विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और कार्यों पर विभागवार चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ ने शासन की महत्वाकाक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों के बारे में जानकारी दिया। पीएम आवास योजना और पीएम जनमन योजना में प्रगति लाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण हुए गांवों की सूची की मांग की। साथ ही बिजली की समस्या, आंगनबाड़ी में सहायिका की रिक्त पदों की भर्ती, बैगा बाहुल्य क्षेत्र में सड़क स्वीकृति, खाद बीज वितरण एवं भंडारण की स्थिति, योजनाओं के बारे हितग्राहियों को जानकारी देने के लिए अधिकारियों को कहा और जिले में सिंचाई व्यवस्था को लेकर कार्य योजना के बारे में चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 जून से शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना है, जिसमें बच्चों को प्रेरित करने के लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को कार्यक्रम में भाग लेने आग्रह किया। बैठक में सभी सदस्यों ने बीते गुरूवार को अमहदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर काल कलवित लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन धारण किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी अनुपस्थित थे। उनकी अनुपस्थिति पर जिला पंचायत सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सदस्य भंवर सिंह गोवास, पवन पैकरा, श्याममणि राठौर, पूर्णिमा पैकरा, श्रीमती राधा रैदास, श्रीमती नंदिनी आर्मो, नेहा सलाम, बुंदकुंवर मास्को सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
