14 जून को गौरेला जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, रेडक्रॉस की भागीदारी की अपील

SHARE:

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला चिकित्सालय, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पहुँचकर रक्तदान करें और मानवता की इस सेवा में भागीदार बनें।

Leave a Comment