गौरेला पेंड्रा मरवाही । ग्राम परासी में जिला प्रशासन द्वारा रक्त शक्ति महाअभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जीपीएम जिले को एनीमिया मक्त बनाने का लक्ष्य है 13 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं और अन्य लोगों की हीमोग्लोबिन (एचबी) जांच करना है।
अभियान के तहत अब तक ग्राम परासी 300 से अधिक लोगों ने अपनी एनीमिया जांच कराई है। जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने मीडिया, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से इस अभियान में सहभागिता देने का आह्वान किया है।
