बिलासपुर । brahma kumaris । परिवर्तन सृष्टि का नियम है। और प्रति क्षण परिवर्तन होता ही आ रहा है। प्रकृति और पुरुष का खेल सदा ही चलता रहता है। पुरुष अर्थात आत्माए,.प्रकृति अर्थात शरीर, जैसी आत्मा की क्वालिटी होती है वैसे ही प्रकृति अर्थात सृष्टि में परिवर्तन आता है। यह सृष्टि आदि में सतयुग अर्थात स्वर्णिम काल से युक्त थी। उस समय मानव मन श्रेष्ठ सतोप्रधान था। मानव मन की दिन-प्रतिदिन गिरती कला के कारण मन कमजोर, नकारात्मक हो गया जिससे प्रकृति भी तमो प्रधान बन गई। अब वापस इस सृष्टि को सुख,शांति से संपन्न बनाने के लिए ब्रह्माकमारी के धार्मिक प्रभाग के द्वारा आध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज ‘की स्थापना विषय पर एक महा संत सम्मेलन का आयोजन सिंधू भवन, तोरवा बिलासपुर में दिनांक 13 जुलाई रविवार को संध्या 4:00 बजे रखा गया है।
brahma kumaris : आध्यात्म से श्रेष्ठ समाज स्थापना हेतु महा संत सम्मेलन
https://targetofchhattisgarh.com/brahma-kumaris/
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ब्रह्माकुमारी राखी दीदी,ब्रह्म कुमार नारायण भाई, आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर, ब्रह्माकुमारी भारती दीदी कटनी, विनीता भावनानी और आचार्य पुष्पेंद्र ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम विशेष संतों के
सानिध्य में सपन्न होगा। संतों का जीवन ही प्रेरणादाई होता है और संत प्रेम करुणा दया और ज्ञान के भंडार कहे जाते है, संत हमें मार्गदर्शन देकर जीवन सुखद बनाते है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रम्हकुमार रामनाथ भाई मुख्यालय संयोजक माउंट आबू होंगे। इस कार्यक्रम में अन्य माननीय वक्ता आचार्य महामंडलेबर कमल किशोर जी,अध्यक्ष दिव्य शक्ति अखाडा सहारनपुर, साध्वी प्रज्ञा भारती जी जबलपुर मध्यप्रदेश धार्मिक प्रभाग के, इंदौर मध्य प्रदेश जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्याकुमार नारायण भाई, स्वामी
परमात्मानंद गिरि पेंड्रा रोड गौरेला,त्यागी प्रेमदास जी महाराज ब्रह्या बाबा मंदिर,ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी कटनी,ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई मीडिया प्रभाग माउंट आबू उपस्थित रहेंगे। मानसिक शांति व एकाग्रता की अनुभूति कराने के लिए श्रीमद् भागवत गीता की मुख्य वक्ता ब्रम्हकुमारी भारती बहन का होगा। साथ ही साथ बेलतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश सिंह एवं बिलासपर नगर की प्रथम नागरिक महापौर पूजा विधानी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ से पहले सायं 4:.00 बजे मुंबई से पधारे कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का सफल संयोजन ब्रह्यकुमारी राखी बहन, सेवा केंद्र संचालिका रामाग्रीन सिटी के द्वारा होगा। इस कार्यक्रम में
शहर के अनेक पंडित, पुजारी, कथाकार बड़ी संख्या में भाग लेंगे और इनका सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है।
