cricket championship । फिफ्टी बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित फिफ्टी बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भुनेश्वर ओड़िशा में आयोजित प्रतियोगिता 11 से 14 जुलाई तक सी वी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी भुनेश्वर ओड़िशा में आयोजित हो रही है जिसमें देश भर से 16 राज्य की टीम शिरकत कर रही है
cricket championship : थर्ड अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप 50 बॉल प्रतियोगिता मे मुंबई पर छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत
लेदर बॉल से खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पहली बार हिस्सा ले रहा है जबकि यह 50 बॉल क्रिकेट का तीसरा बड़ा आयोजन है
आज छत्तीसगढ़ वर्सेस मुंबई के बीच हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 बाल में अच्छे से बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाकर 6 विकेट लिए और मुंबई को 63 रनों का लक्ष्य दिया मुंबई के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक सके और एक अंतराल में अपना विकेट गिराते रहे मुंबई 50 गेंद में 6 विकेट गवांते हुए 42 रन ही बना सका।
छत्तीसगढ़ 50 बाल क्रिकेट अंडर-19 टीम के कोच विक्रांत सिंह ने बताया कि हम पूरी तैयारी के साथ मुंबई के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे पूरी रणनीति हमारी कामयाब रही और टीम के सारे बच्चों ने अपना बेस्ट दिया जिससे आज हमारी टीम मुंबई को हराने में सफल रही आगे बच्चो से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।
