gpm news : सहकारी राशन दुकान संचालक के खिलाफ लगाए आरोप फर्जी

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही ( gpm news) । ग्राम परासी में संचालित सहकारी राशन दुकान जय महामाया स्व. सहायता समूह और संचालक  खिलाफ  गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किए थे ।  पत्र में कुछ लोगों से बिना जानकारी दिए उनका हस्ताक्षर करा दिया गया था फर्जीवाड़ा होने की जानकारी जांच के दौरान सामने आया ।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में दुकान संचालक के खिलाफ राशन कार्ड धारी से दुर्व्यवहार किए जाने मृत व्यक्तियों के नाम का राशन कार्ड  का  उपयोग सहित  17 रुपए का शक्कर 20 रुपए प्रति किलो बिक्री किए जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी मरवाही से किए थे ।

शिकायत उपरांत ग्राम में जांच अधिकारी आए अनियमित‌्ता और शिकायतों की अधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा जांच की गई और ग्रामीणों  से पूछ-ताछ दौरान शिकायत में दर्ज नामधारियों ने आवेदन में हुए हस्ताक्षर से इनकार तो नहीं किया परंतु उन्होंने कहा हमने जो भी किया जानकारी के अभाव में किया ।

Leave a Comment