kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

SHARE:

बिलासपुर । kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना। सावन माह के पवित्र महीने में 30 वर्षों से हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक कावड़ द्वारा पवित्र गंगाजल लेकर पद यात्रा कर देवघर ज्योतिर्लिंग में अर्पित करते हैं सिंधु कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि 1995 से लगातार निरंतर सावन माह में सुल्तानगंज से पवित्र जल लेकर देवघर में पैदल 105 किलोमीटर तारापुर असरगंज मनिया मोड होते हुए देवघर पहुंचते हैं।

kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

https://targetofchhattisgarh.com/kanwar-yatra/

वहां दर्शनीया पहुंचकर संकल्प लेकर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित करते हैं इस वर्ष सैकड़ो बम एक साथ रवाना हो रहे हैं सिंधु कांवरिया संघ के हरिकिशन गंगवानी नीलम कोटवानी हीरा ग्वालानी नवीन बहारानी तथा रेलवे परिक्षेत्र कांवरिया संघ के मनोज सिंह ठाकुर विनय सिंह तथा टिकरापारा कांवरिया संघ के शुभम सोनकर विनाश सोनकर शुभम पाणिकर शुभम ठाकुर पूर्व पुलिस अधीक्षक सुखदेव सिंह क्रोशिया पूर्व थानेदार के,एस राठिया आदि बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना हुए उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई ।

Leave a Comment

और पढ़ें