road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

SHARE:

अशोक नगर बिरकोना रोड का होगा उन्नयन,बनेगा गौरव पथ

बिलासपुर। road construction acceptance : बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर विधानसभा को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा में सड़क निर्माण हेतु 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति दी है जिससे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अति व्यस्ततम मार्गों चिन्हांकित कर कायाकल्प करने की योजना है बेल तरा विधानसभा में खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिहाज से राज्य सरकार ने अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण व 4 करोड़ 93 लाख की राशि मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क हेतु स्वीकृत किए गए हैं वहीं नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक बिरकोना रोड के चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण के लिहाज से 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपए की राज्य शासन ने अपने बजट में मंजूरी दी है इन मार्गों पर रोज लगभग 50 हज़ार लोगों की आवाजाही बनी रहती है ये सड़के बिलासपुर मुख्य शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती है इन पर दिनभर आवागमन का दबाव बना रहता है जिसके कारण आय दिन कारण ट्रैफिक जाम के हालात देखे जा सकते हैं कुछ दिन पूर्व ही विधायक सुशांत शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा‌ नदी पर नए पुल निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया था जो जल्द ही मूर्तरूप लेने वाली है उक्त सभी कार्य तय समयावधि में पूर्ण कर लिए की दशा में राहगीरों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाग शहरी और कुछ ग्रामीण परिवेश के हैं

road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

https://targetofchhattisgarh.com/road-construction-acceptance

अतः यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं पूर्ववर्ती सरकार ने बिना किसी कार्ययोजना के आनन फानन में नगरी निकाय की सीमा का विस्तार कर कुछ गांवों को नगर निगम क्षेत्र घोषित तो कर दिया परंतु विकास और निर्माण की दिशा में एक रूपये तक खर्च नहीं किए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि वे गांव ग्राम पंचायतों से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो गए अब उन ग्रामों को लक्ष्य बना कर कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार विकास के अपने संकल्पों की प्रतिपूर्ति हेतु कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ के हर गांव हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है आने वाले समय बेलतरा विधानसभा के उन सभी प्रमुख मार्गों को चिन्हांकित कर उनके नव निर्माण और उन्नतीकरण के कार्य किए जाएंगे उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव को आभार ज्ञापित किया है ।

Leave a Comment