pakistan champions vs australia champions : वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। मैच का सबसे चर्चित पल था ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकना, जिसने पाकिस्तान को जीत की ओर धकेल दिया।
हेस्टिंग्स का बुरा दिन, पाकिस्तान को मिला फायदा
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए, जिसमें शेन वॉटसन (50) और बेन डंक (45) ने अच्छी पारियां खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट तब आया जब हेस्टिंग्स ने अपने एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकीं। इस ओवर में पाकिस्तान को 20 से ज्यादा रन मिले, जिससे उन्हें जीत का रास्ता साफ हो गया।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दिखाई धमाकेदार बल्लेबाजी
कमर सोहेल (55) और शोएब मलिक (40*) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
क्या कहा गया?
जॉन हेस्टिंग्स ने मैच के बाद कहा, “यह मेरे करियर का सबसे खराब ओवर था, मैं गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाया।
शोएब मलिक ने कहा हमें पता था कि अगर हम शुरुआती झटके झेल लें तो जीत मिल सकती है।
यह जीत पाकिस्तान चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट में बड़ा बूस्टर साबित हो सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अब आगे के मैचों में सुधार की जरूरत है।
