बिलासपुर । tulsi jayanti : राष्ट्रीय कवि संगम बिलासपुर द्वारा तुलसी जयंती का आयोजन किया गया । स्थानीय ई राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में आयोजित यह आयोजन डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर-अध्यक्ष कवि संगम की अध्यक्षता,डॉ राघवेन्द्र कुमार दुबे-अध्यक्ष-प्रयास प्रकाशन अकादमी साहित्य एवं रमेश चन्द्र श्रीवास्तव- संरक्षक ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने मानवतावाद का प्रवर्तन किया ।उन्होंने समस्त मानव के कल्याण के उद्देश्य से भगवान राम के चरित्र का गुणगान अपनी अमर कृति रामचरित मानस में किया जिससे मानव को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिल सके । भक्ति कालीन साहित्य ने भारत को एकता के सूत्र में बंधे रहने की शक्ति प्रदान किया।
अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर जी ने अपने संबोधन में गोस्वामी तुलसीदास एवं रत्नावली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रत्नावली की प्रेरणा से तुलसीदास जी गोस्वामी तुलसीदास दास के रुप में रामचरित मानस के माध्यम से सनातन जन-मानस को राम नाम का महामंत्र दिया है ।राम चरित मानस की हर चौपाई,दोहे मंत्र शक्ति से युक्त हैं । विशिष्ट अतिथि डा राघवेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि- कलयुग में मानव जीवन के उद्धार के लिए तुलसीदास जी ने राम नाम का महामंत्र दिया है जो लोक कल्याणकारी व भारतीय सामाजिक जीवन के लिए पथ पाथेय है।
विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने राजापुर प्रवास के संस्मरण प्रस्तुत करते हे तुलसी दास जी के साहित्यिक कृतियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजेश सोनार जी ने काव्य पाठ किया वहीं अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ ने अपनी कृति ‘रत्नावली अभिज्ञानम् ‘ से रचनापाठ किया।डॉ बजरंगबली शर्मा द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया किया ।
सभी मानस प्रेमियों को हनुमान चालीसा व प्रसाद का वितरण किया गया।
गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति की मंदिर में स्थापना
इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर के संरक्षक एवं अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने घोषणा किया कि अगले वर्ष तक ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी एवं अगले वर्ष से तुलसी जयंती का भव्य आयोजन उसी परिसर में किया जायेगा ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शत्रुघन जैसवानी शाद ने किया ।
इस अवसर पर श्री प्रह्लाद कोरी , ध्रुव कोरी पार्षद, विष्णु कुमार तिवारी,डॉ मंत राम यादव, सतीश पाण्डेय उद्यान, जलेश्वर शर्मा,श्रवण कुमार नामदेव,पवन सोनी,नवीन खान,राजेंद्र वर्मा,शत्रुघन जैसवानी,डॉ बजरंगबली शर्मा,रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ विवेक तिवारी, शीतल प्रसाद पाटनवार,उपस्थित रहे ।
tulsi jayanti : गोस्वामी तुलसीदास जी ने मर्यादा व मानवतावाद का प्रवर्तन किया-डॉ पाठक
https://targetofchhattisgarh.com/tulsi-jayanti
