chetna abhiyan : 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर/ पचपेड़ी। chetna abhiyan : जिले में चलाए जा रहे चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ विशेष मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को किया गया।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम बेल्हा से अवैध महुआ शराब लेकर सुकुलकारी, पचपेड़ी की ओर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम सुकुलकारी आंगनबाड़ी के पास घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय पोर्ते पिता चंद्रभान पोर्ते उम्र 24 वर्ष निवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुतकिया गया।
इस कार्रवाई में इन पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा थाना प्रभारी श्रवण कुमार, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक नरसिंह राज, आरक्षक दिल हरण पैकरा और आरक्षक गजपाल जांगड़े।

Leave a Comment

और पढ़ें