कलेक्टर जनदर्शन में 20 लोगों ने दिया आवेदन
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में 20 लोगों ने विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में बेजा-कब्जा, अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति, स्टे हटाने, बिजली खंभा बदलने, मुआवजा राशि दिलाने, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, ऋण पुस्तिका प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने लोगों की समस्याओं को समक्ष में सुना और आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657