गौरेला पेंड्रा मरवाही। Gpm : वर्तमान में विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में फार्म भरे जा रहे हैं। इसी दौरान तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के द्वारा सामुहिक हड़ताल में चले जाने के कारण छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार युवक-युवतियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख दशोदा आर्मो को पेण्ड्रारोड, मरवाही, पेण्ड्रा एवं सकोला तहसीलों के सिर्फ आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त-हड़ताल अवधि समाप्ति तक के लिए आदेशित किया गया है।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657