ध्वजारोहण स्थल की जर्जर हालत, जिम्मेदार कौन?
गौरेला पेंड्रा मरवाही। independence day : ग्राम पंचायत परासी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की तैयारियां सवालों के घेरे में हैं। गांव के चौक-चौराहों और ध्वजारोहण स्थल की स्थिति इतनी खराब है कि वहां पत्थर-पत्थर बिखरे पड़े हैं।
गौरव दिवस जैसे मौके पर जहां देशभक्ति का संदेश दिया जाना चाहिए, वहीं ग्राम पंचायत की बदहाली ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रही है। पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में मिठाइयों और अन्य कार्यक्रमों पर राशि खर्च की गई, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया।
विज्ञापन
ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है—सरपंच, पंच, उपसरपंच, सचिव या जनपद सीईओ? स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत विकास की बजाय अंधकार की ओर बढ़ती दिख रही है। अब देखना यह होगा कि 15 अगस्त से पहले या बाद में जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस बदहाली को सुधारने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657