Chhattisgarh Silver Mahotsav : देशभक्ति गीतों से गूंजा मंच, प्रतिभाओं ने बटोरी तालियां

SHARE:

Chhattisgarh Silver Mahotsav : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी कलाकारों द्वारा देशभक्ति से सराबोर गायन वादन की प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हुए। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गाने-एै मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, भारत हमको जान से प्यारा है, उठो जवानों-जागों बहनों मत बैठो लाचार, आज देश के लिए कमर कस हो जाओ तैयार-देश की धरती करे पुकार आदि गीतों से दर्शकों में देश प्रेम का भाव जागृत हुआ। साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण वातावरण जोश, उत्साह और उमंग से भरा रहा। जिला प्रशासन द्वारा असेंबली हॉल शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत सीईओ  मुकेश रावटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।विधायक  मरपची ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन का 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। इसका संपूर्ण श्रेय श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है।  छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का उनका निर्णय अतुलनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को हम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का 25वां वर्षगाठ धूमधाम से मनाएंगे। छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊंचाईयों को छूआ है। पृथक राज्य बनने से छत्तीसगढ़ सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि सभी देशवासियों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव होना चाहिए। देशभक्ति गीत, देश प्रेम का भाव पैदा करता है। जिला स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में खण्ड स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के चयन के अनुसार पेण्ड्रा जनपद की कुमारी नंदिनी वासुदेव को प्रथम, मरवाही जनपद की संतोष प्रजापति को द्वितीय और गौरेला जनपद की कुमारी हेमकल्याणी पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों-कुमारी आकांक्षा तिवारी, रानू तिवारी, यशपाल भारद्वाज, नंदरानी कश्यप, पियूष कुमार गुप्ता, कु. नियामद जबी एवं विनोद रैदास को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें