Girls’ school facing drinking water crisis: बच्चियों की पढ़ाई और मिड-डे मील पर संकट

SHARE:

Girls’ school facing drinking water crisis:  गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले के ग्राम पंचायत परासी के कन्या प्राथमिक शाला में पानी और पाइपलाइन की समस्या लगातार गहराती जा रही है। दो महीने पहले सूचना दिए जाने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा हैण्ड पंप में लगीं पाइपलाइन लबे समय टूटी हुई है। पीएचई विभाग को सूचना दिए जाने के वाउजूद उनका मरम्मत नहीं किया, जिसका खामियाजा स्कूली बच्चियों को दूषित खराब पानी पीने को मजबूर है। उस टुटे हुए नल से पानी भरने पर पानी बरबाद भी होता है।

स्कूल की बच्चियों को पानी के लिए जद्दोजहद

प्राथमिक कन्या शाला की हेडमास्टर मृगेंद्र सिंह राणा के अनुसार, छात्राओं को पीने के पानी व मध्यान भोजन की तैयारी दोनों के लिए मंदिर तक जाना पड़ता है। मध्यान भोजन के बाद बर्तन भी मंदिर परिसर में ही धोने की मजबूरी है। सचिव और सरपंच ने पीएचई विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

मरम्मत कार्य में लापरवाही

सूत्रों के मुताबिक, पानी की पाइपलाइन जगह-जगह से टूटी होने से पानी भरते समय बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है। इससे गांव के और भी कई इलाकों जैसे बरौर, तेंदूमुड़ा, करनी चांगेरीकी पंचायतों में भी पेयजल संकट गहरा गया है। विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा। बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और मिड-डे मील योजना प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रही है।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment