टेबल टेनिस स्टेट रैंकिंग: बिलासपुर के शिवाय मेघानी बने अंडर-11 उपविजेता

SHARE:

कोंडागाँव में आयोजित 2025 द्वितीय छत्तीसगढ़ स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-11 वर्ग में बिलासपुर के मास्टर शिवाय मेघानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। कोच के. वेंकट प्रसाद और  के. साई प्रशांत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिवाय ने फाइनल तक पहुँचकर दमदार खेल का प्रदर्शन किया। माता-पिता डॉ. राकेश मेघानी और डॉ. प्रियांका मेघानी के सहयोग से मिली इस उपलब्धि ने परिवार सहित खेल जगत को गौरवान्वित किया है।

Leave a Comment