बिलासपुर । पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जिलेवासियों को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल रही है। योजना के अंतर्गत लगवाए गए सोलर पैनल से बिजली बिल या तो शून्य हो गया है या बहुत कम रह गया है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है।
योजना से मिली आर्थिक राहत
शहर के राधिका विहार फेस 2 निवासी क्रांति कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले 5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाया। पहले उनका बिजली बिल लगभग 6 हजार रुपए प्रतिमाह आता था, लेकिन अब यह बिल शून्य हो गया है। सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से उन्हें सब्सिडी भी मिली।
इसी तरह, गुरमुख दास मूलचंदानी ने अपने पिताजी के नाम पर सोलर पैनल स्थापित करवाया। पहले उनके बिल 5 हजार रुपए प्रतिमाह आते थे, अब बिल शून्य हो गया है।
योजना की विशेषताएँ
एक बार निवेश**, 25 वर्षों तक सतत बिजली आपूर्ति।
कोई विशेष मेंटेनेंस खर्च नहीं।
अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में सप्लाई कर आय अर्जित करने का अवसर।
केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये तक और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये तक सब्सिडी।
सरकार द्वारा 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली** प्रदान की जा रही है।
वैभव कुमार अग्रवाल ने बताया कि योजना से उन्हें बिल में बड़ी राहत मिली है और यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम सूर्यघर योजना से न केवल आर्थिक बचत होती है बल्कि यह ऊर्जा आत्मनिर्भरता और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देती है।
