ग्रामीणों ने विकास कार्यों की मांग को लेकर दिया आवेदन
परासी। ग्राम पंचायत परासी में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव ग्राम सभा की विशेष बैठक में पेश किया गया। इस प्रस्ताव में गांधी चौक से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण एवं पेयजल टैंक निर्माण की मांग की गई।
ग्राम पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांधी चौक से हनुमान मंदिर तक जाने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़युक्त हो जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। विद्यार्थियों, बुजुर्गों व आम लोगों को रोज़ाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने पेयजल संकट का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या गहराती जाती है और कई बार लोगों को दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए इस क्षेत्र में पेयजल टैंक निर्माण की मांग भी की गई।
ग्रामीण विष्णु प्रजापति, प्रमोद केवट एवं बसंत प्रजापति ने इस संबंध में पंचायत को लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए मांग की कि शीघ्र ही सड़क और पेयजल टैंक निर्माण कार्य को मंज़ूरी दी जाए। उन्होंने बताया कि यह मार्ग पूरे क्षेत्र के लिए प्रमुख मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं।
ग्रामीणों की मांग को कितनी गंभीरता से पंचायत लेती है यह अभी गर्त में है ग्रामीणों ने उम्मीद जताया है कि प्रस्ताव को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र स्वीकृति व कार्यारंभ की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि पंचायत व प्रशासन उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएंगे, जिससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
अब देखने वाली बात है की पहले से भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रही पंचायत कितना सकारात्मक कदम उठाती है ।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657