मुख्यमंत्री से मजदूर संघ की सौजन्य मुलाकात

SHARE:

कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान और स्थायीकरण की मांग रखी

भिलाई । रमन दुबे  । प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल कर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने श्रमिक एवं कर्मचारियों की समस्यायों से उन्हें अवगत कराया और शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु समुचित निर्देश देने का अनुरोध किया है।
दुर्ग जिला भारतीय मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि चौधरी तथा स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरद दुबे के नेतृत्व में निर्माणी संघ के महामंत्री देवेंद्र चन्द्राकार, वरिष्ठ नागरिक मंच के नलनीश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवृक्ष यादव,भिलाई निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशिभूषण मोहंती, ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट कर मां के नाम एक पेड़ मिशन को आगे बढ़ाते दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु समय प्रदान करने पत्र सौंपा।
स्वायत्तशासी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के नगरीय निकाय में व्याप्त अधिकारी कर्मचारियों के समस्यायों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा कि वर्तमान सेट अप में संशोधन कर कर्मचारी के पदोन्नति किया जावे,घोषणा पत्र के अनुसार शेष बचे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जावे, चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में मध्यप्रदेश के तर्ज़ पर 105 रूपया प्रति व्यक्ति के मान से लागू किया जावे, केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ता शीध्र लागू करने, दैनिक वेतनभोगी की सेवाकाल को पेंशन में गणना किये जाने, पुराना पेंशन लागू करने, निकायों द्वारा भविष्य निधि की राशि जमा करने तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में समय पर वेतन भुगतान की मांग रखे।
प्रतिनिधि मंडल में अमर यादव,होमलाल साहू, रामेश्वर,चुरामन साहू आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Comment