मतदाता सूची का शत प्रतिशत एसआईआर करने पर 19 बीएलओ सम्मानित

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही ।  मतदाता सूची का शत प्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण करने पर 19 बीएलओ को आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे एसआईआर का कार्य निर्धारित समय से पहले कर रहे बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सम्मान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विक्रांत अंचल एवं सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे द्वारा प्रदान किया गया। सम्मानित बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र मरवाही के मतदान केंद्र बदरौड़ी के मालती बाई कंवर, चंगेरी के योगेन्द्र सिंह दीक्षित, लोहारी के हेमवती शर्मा, कटरा के दिपेश प्रजापति, सेमरदर्री के सुमनलता मार्को, अमेराटीकरा के साधना सुमेर, मेढ़ुका के शोभना कछवाह, दर्री के उदयलाल पढवार, डाहीबहरा के सुभाष कुमार, खम्हलीखुर्द के पीयूष विश्वकर्मा, गिरवर के विनय दास मानिकपुरी, हर्री के गिरिजा सिंह ठाकुर, बागड़ी के गीता गुप्ता, सेमरा के मनीष साहू, कन्हाई बहरा के गीता बाई नागवंश, लाटा के दिलेश्वरी मरकाम, भदौरा के भुवनेश्वर साहू और विधानसभा कोटा के मतदान केंद्र पेण्ड्रा के प्रेरणा तिवारी एवं गांधीपुर मतदान केंद्र के बीएलओ अनीता पैकरा शामिल हैं।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें