गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रत्येक आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और उनके आवेदनों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता में लेकर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों की जांच पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई करने और मांगों का परीक्षण कर पात्रतानुसार लाभ दिलाने कहा। साथ ही आवेदनों पर की गई कार्रवाई से आवेदकों को सूचित करने भी कहा। जनदर्शन में विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 43 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्यतः भूमि का भौतिक सत्यापन एवं रकबा बढ़ाने, बकाया भुगतान, छात्रवृत्ति, आवास किश्त, गिरदावरी में सुधार करने, रकबा संशोधन, सीमांकन, मानदेय बढ़ाने, अनियमितता की जांच, बिजली मीटर बदलने, मुआवजा, मजदूरी भुगतान आदि से संबंधित आवेदन शामिल हैं।



