बिलासपुर। पत्रकार कॉलोनी में शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कथावाचिका ईश्वरी देवी ने ज्योतिर्लिंग की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। शिव पुराण का श्रवण व शिव नाम स्मरण से पापों का नाश व मोक्ष मिलता है।
कथावाचिका ईश्वरी देवी ने आगे कहा कि शिव महापुराण पूरे ज्ञान का निचोड़ है। जिसमें शिव के विविध रूपों की कथा के माध्यम से शिव भक्ति, मोक्ष और आध्यात्मिक मार्ग का सार समझाया है। जिससे भक्तों को परम शांति और कल्याण की प्राप्ति हो सके।
ईश्वरी देवी ने कहा कि भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इस लिए भगवान शिव को भोले भंडारी कहते हैं। अपने नाम के अनुसार ही शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। ज्ञान, धर्म, भक्ति, सत्संग के साथ शिव-स्मरण करते हुए शिव तत्व को आत्मसात करने पर जोर दिया।
पूर्णाहुति, परायण पूजन व भंडारे के साथ समापन आज
पत्रकार कॉलोनी में आयोजित शिव महापुराण कथा आयोजन के नौंवे दिन शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से गीता दान, पूर्णाहुति और परायण पूजन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भक्ति जनों के लिए भोग भंडारा का आयोजन किया गया है।



