गांजे की डील कराना पड़ा महंगा, पुलिस कार्रवाई के दौरान छत से गिरा आरोपी

SHARE:

बिलासपुर।  सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप वर्मा नामक व्यक्ति ग्राम जांजी में गांजे की डीलिंग कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जब पुलिस ने वहां कार्रवाई शुरू की, तो घर के भीतर 5-6 लोग मौजूद थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे।

इस दौरान संदीप वर्मा छत से उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में संदीप वर्मा नशे में प्रतीत हो रहा था। पुलिस को यह भी पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment