गौरेला पेंड्रा मरवाही। independence day : ग्राम पंचायत परासी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की तैयारियां सवालों के घेरे में हैं। गांव के चौक-चौराहों और ध्वजारोहण स्थल की स्थिति इतनी खराब है कि वहां पत्थर-पत्थर बिखरे पड़े हैं।
गौरव दिवस जैसे मौके पर जहां देशभक्ति का संदेश दिया जाना चाहिए, वहीं ग्राम पंचायत की बदहाली ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रही है। पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में मिठाइयों और अन्य कार्यक्रमों पर राशि खर्च की गई, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया।
विज्ञापन
[the_ad id=”2959″]
ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है—सरपंच, पंच, उपसरपंच, सचिव या जनपद सीईओ? स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत विकास की बजाय अंधकार की ओर बढ़ती दिख रही है। अब देखना यह होगा कि 15 अगस्त से पहले या बाद में जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस बदहाली को सुधारने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ।GPM district tourism : अब तेजी से पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। जिला प्रशासन और स्थानीय पर्यटन समितियों के संयुक्त प्रयासों से 6 और 7 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय नेचर हीलिंग कैंप में देश-विदेश से पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मलेशिया से आए चार विदेशी मेहमानों के साथ बिहार, बेंगलुरु, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और अमलाई के शोधार्थी तथा कोल इंडिया के पूर्व प्रबंधक समेत कुल 20 से अधिक प्रतिभागी इस विशेष कैंप में शामिल हुए।
GPM district tourism में लक्ष्मणधारा जलप्रपात का नजारा
पर्यावरणविद संजय पयासी ने प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों – लक्ष्मणधारा जलप्रपात और झोझा जलप्रपात की रोमांचक ट्रैकिंग कराई। अरपा नदी पर स्थित लक्ष्मणधारा जलप्रपात पर उड़ती पानी की बूंदों और छनकर आती सूर्य किरणों से बना इंद्रधनुष पर्यटकों के लिए यादगार नजारा साबित हुआ। वहीं, लगभग 350 फीट ऊंचाई से गिरता झोझा जलप्रपात अपने दुर्गम और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण खास आकर्षण का केंद्र रहा।
गांव की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक रंग
गौरा-गौरी लोकनृत्य में विदेशी पर्यटक, GPM district tourism
लमना होमस्टे में ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से मेहमानों का स्वागत किया। रात को प्रस्तुत गौरा-गौरी लोकनृत्य ने विदेशी मेहमानों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मलेशिया से आई पर्यटक एलिस ने ग्रामीण महिलाओं के साथ नाश्ता तैयार कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गहरा किया। भाषा की बाधा यहां प्रेम और सहयोग के आगे नगण्य साबित हुई।
पर्यटन विकास में प्रशासन की भूमिका
लक्ष्मणधारा और झोझा जलप्रपात में पर्यटकों की ट्रैकिंग
जिला प्रशासन ने झोझा जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया, जिससे पर्यटकों के लिए रास्ता आसान हो गया। यह पहल न केवल **GPM district tourism** को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त कर रही है।
ऐसे आयोजन न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि जीपीएम को छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ पर्यटन हब बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां के जलप्रपात, प्राकृतिक सौंदर्य, लोकसंस्कृति और ग्रामीण मेहमाननवाजी मिलकर पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : गौरेला विकास खंड के ग्राम साल्हेघोरी के छिंदपानी में डायरिया की शिकायत मिलने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की जांच किया गया। साथ ही ग्रामीणों को डायरिया से बचाव हेतु जगरूक किया गया है।
कार्यपालन अभियंता पीएचईडी ने बताया कि छिन्दपानी में डायरिया जैसी बीमारी की शिकायत पर त्वरित रूप से ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर जायजा लिया गया। वहां के लोग जिस-जिस जगह का पानी उपयोग करते हैं वहां के 4 जगह का पानी फील्ड टेस्ट किट द्वारा जांच किया गया। जांच में पानी शुद्ध और पीने योग्य है। एक हैंडपंप के पानी की जांच में आयरन एवं टर्बिडिटी की मात्रा थोड़ी अधिक थी, परन्तु रेंज में थी, उस हैंडपंप में क्लोरिनेशन कर दिया गया है। साथ ही 8 स्रोतों का नमूना लैब परीक्षण हेतु लाया गया।
मोहल्ले के निवासियों को पेय जल में सावधानी बरतने एवं डायरिया से बचाव के हेतु सचेत किया गया। उन्हें डायरिया से बचाव के तरीके जैसे सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल का सेवन करने, शौच से आने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने, साफ बरतनों का इस्तेमाल करना, पानी छान कर एवं उबाल कर उपयोग करने, आस पास साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बरसात का पानी इकट्ठा नहीं होने देने और बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर प्राथमिक उपचार करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : जल जीवन मिशन के कार्यों में अनावशयक रूप से विलंब करने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम सूचना पत्र जरी किया है। उन्होंने कहा है कि मिशन के शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं करने पर अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुबंध एवं कार्यादेश के तहत ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) एवं दानीकुण्डी (पतेराटोला) विकासखण्ड मरवाही में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजना अंतर्गत 63 से 75 मि.मी. व्यास के एच.डी पी.ई. पाईप जोडने बिछाने का कार्य, घरेलू नल कनेक्शन एवं अन्य संबंधित कार्य पूर्ण करने हेतु कार्यादेश प्रदान करते हुये 6 माह का समयावधि प्रदान किया गया था जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया है।
जल जीवन मिशन के कार्यों में विलंब करने वाले 45 ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी
अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि आप भलीभाँति अवगत हैं कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी परिवारों कों घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना केन्द्र एवं राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर ग्रामावासियों को योजना का लाभ दिया जाना लक्षित है। आपके द्वारा निर्धारित समयावधि में आबंटित कार्यों को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण विभाग एवं शासन की छवि धूमिल हो रही है। कार्यों को पूर्ण करने हेतु आपको लगातार मौखिक एवं लिखित में सूचना दी गई है, किन्तु आपके द्वारा कार्य पूर्ण करने में विशेष रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण आज दिनांक तक आबंटित कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अतः पुनः निर्देशित करते हुये अंतिम सूचना दी जा रही है, कि शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर इस कार्यालय को अवगत करावें अन्यथा अनुबंध के नियमों एवं शर्तों के तहत अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसान पंजीयन, पूर्व पंजीयन में संशोधन आदि का कार्य 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने और फसल बीमा, किसान सम्मान निधि आदि किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टेक योजना के तहत फार्मर आईडी अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर आईडी नहीं कराने पर किसान धान बेचने और योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जीपीएम जिले में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 19 हजार है। इनमें से 15 हजार किसानों ने फार्मर आईडी करा लिया है। अभी भी 4 हजार किसान फार्मर आईडी नहीं करा पाए हैं। किसान अपने निकटतम लोक सेवा केंद्र (सीएससी), सहकारी समितियों या एग्रीस्टेक पोर्टल https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/ पर स्वयं अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद किसानों को 11 अंकों को यूनिक फार्मर आइडी प्राप्त होगी, जो भविष्य की योजनाओं में उनकी डिजिटल पहचान होगी। फार्मर आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे बी-1 खतौनी, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में ‘‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत पतगंवा में विशाल तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और साबुन से हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। महिलाओं ने हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता का नारा लगाते हुए रैली निकाली। जिला मिशन प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों के सभी ग्रामों में स्वसहायता समूहों द्वारा आगामी 15 अगस्त को अपने घरों में झण्डा लगाने तथा अपने गांव और घरों को स्वच्छ रखने हेतु लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलाई कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा गया है कि वे निर्धारित मापदंड में झण्डा बनाकर उसका विक्रय भी करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को परिपत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में ऐसे विद्यार्थी जो दो पहिया वाहन से आते है, उनका ड्रायविंग लायसेन्स एवं पालक की सहमति प्राप्त करें, साथ ही हेलमेट का उपयोग करने हेतु निर्देशित करें। शाला परिसर में वाहनो को एक निश्चित स्थान में क्रमबद्ध रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे परिसर अंदर के विद्यार्थियों को भी चोट लगने की सम्भावना नहीं हो। संस्था में यातायात से संबंधित निर्देशों का फ्लैक्स लगायें एवं प्रार्थना के समय विद्याथियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराएं। निजी विद्यालयों में जिन वाहनो द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय में लाने एवं वापस घर ले जाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। उन वाहन चालको के लायसेंस एवं वाहनों के समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति की संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करें। वाहन चालको को स्पष्ट निर्देश दे कि वाहन निर्धारित गति से अधिक गति में नहीं चलाएं एवं वाहन चलातें समय मोबाईल का उपयोग नहीं करें। कलेक्टर ने कहा है कि स्कूल वाहनों से आने वाले विद्यार्थी वाहन की खिड़की से हाथ एवं सिर बाहर नहीं निकालें, इस पर निगरानी रखने के लिए विद्यालय के किसी एक शिक्षक को जिम्मेदारी दें।
गौरेला पेंड्रा मरवाही। Gpm : वर्तमान में विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में फार्म भरे जा रहे हैं। इसी दौरान तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के द्वारा सामुहिक हड़ताल में चले जाने के कारण छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार युवक-युवतियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख दशोदा आर्मो को पेण्ड्रारोड, मरवाही, पेण्ड्रा एवं सकोला तहसीलों के सिर्फ आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त-हड़ताल अवधि समाप्ति तक के लिए आदेशित किया गया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की महिला सुमित्रा बाई के पति का दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी पुत्र मनीष कुमार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। गौरेला विकासखण्ड के ग्राम गिरवर की रिया महिला स्व सहायता समूह की सदस्य सुमित्रा बाई ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पेण्ड्रारोड में अपने पति का बीमा कराया था। दुर्घटना से पति की मृत्यु होने पर राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा उनके नॉमिनी को जारी चेक की राशि कलेक्टर ने अरपा सभा कक्ष में प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश राव, लीड बैंक मैनेजर एस आर बघेल, जिला मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी, शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद सीईओ गौरेला शुभा मिश्रा एवं विनीत दुबे, अभिषेक जायसवाल आदि उपस्थित थे।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में 20 लोगों ने विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में बेजा-कब्जा, अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति, स्टे हटाने, बिजली खंभा बदलने, मुआवजा राशि दिलाने, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, ऋण पुस्तिका प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने लोगों की समस्याओं को समक्ष में सुना और आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।