tulsi jayanti : गोस्वामी तुलसीदास जी ने मर्यादा व मानवतावाद का प्रवर्तन किया-डॉ पाठक

बिलासपुर । tulsi jayanti  : राष्ट्रीय कवि संगम बिलासपुर द्वारा तुलसी जयंती का आयोजन किया गया । स्थानीय ई राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में आयोजित यह आयोजन डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर-अध्यक्ष कवि संगम की अध्यक्षता,डॉ राघवेन्द्र कुमार दुबे-अध्यक्ष-प्रयास प्रकाशन अकादमी साहित्य एवं रमेश चन्द्र श्रीवास्तव- संरक्षक ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने मानवतावाद का प्रवर्तन किया ।उन्होंने समस्त मानव के कल्याण के उद्देश्य से भगवान राम के चरित्र का गुणगान अपनी अमर कृति रामचरित मानस में किया जिससे मानव को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिल सके । भक्ति कालीन साहित्य ने भारत को एकता के सूत्र में बंधे रहने की शक्ति प्रदान किया।
अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर जी ने अपने संबोधन में गोस्वामी तुलसीदास एवं रत्नावली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रत्नावली की प्रेरणा से तुलसीदास जी गोस्वामी तुलसीदास दास के रुप में रामचरित मानस के माध्यम से सनातन जन-मानस को राम नाम का महामंत्र दिया है ।राम चरित मानस की हर चौपाई,दोहे मंत्र शक्ति से युक्त हैं । विशिष्ट अतिथि डा राघवेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि- कलयुग में मानव जीवन के उद्धार के लिए तुलसीदास जी ने राम नाम का महामंत्र दिया है जो लोक कल्याणकारी व भारतीय सामाजिक जीवन के लिए पथ पाथेय है।
विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने राजापुर प्रवास के संस्मरण प्रस्तुत करते हे तुलसी दास जी के साहित्यिक कृतियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजेश सोनार जी ने काव्य पाठ किया वहीं अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ ने अपनी कृति ‘रत्नावली अभिज्ञानम् ‘ से रचनापाठ किया।डॉ बजरंगबली शर्मा द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया किया ।
सभी मानस प्रेमियों को हनुमान चालीसा व प्रसाद का वितरण किया गया।
गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति की मंदिर में स्थापना
इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर के संरक्षक एवं अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने घोषणा किया कि अगले वर्ष तक ओंकारेश्वर मंदिर सागा ले आउट बिलासपुर में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी एवं अगले वर्ष से तुलसी जयंती का भव्य आयोजन उसी परिसर में किया जायेगा ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शत्रुघन जैसवानी शाद ने किया ।
इस अवसर पर श्री प्रह्लाद कोरी , ध्रुव कोरी पार्षद, विष्णु कुमार तिवारी,डॉ मंत राम यादव, सतीश पाण्डेय उद्यान, जलेश्वर शर्मा,श्रवण कुमार नामदेव,पवन सोनी,नवीन खान,राजेंद्र वर्मा,शत्रुघन जैसवानी,डॉ बजरंगबली शर्मा,रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ विवेक तिवारी, शीतल प्रसाद पाटनवार,उपस्थित रहे ।

tulsi jayanti : गोस्वामी तुलसीदास जी ने मर्यादा व मानवतावाद का प्रवर्तन किया-डॉ पाठक

https://targetofchhattisgarh.com/tulsi-jayanti

bilaspur : यातायात पुलिस ने नागरिकों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित की विचार गोष्ठी

bilaspur :  बिलासपुर । यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा नागरिक सड़क सुरक्षा समिति और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक और संवेदनशील बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में आयोजित इस बैठक में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम यातायात प्रबंधन पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।

बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में “यातायात मुहल्ला जागरूकता कार्यक्रम” चलाने, शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने और सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन-जागरूकता फैलाने पर सहमति बनी। सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रेखा गुल्ला, राजकुमार सुखवानी, श्रीमती सपना सराफ, मदन मोहन गुल्ला, श्रीमती शैफाली घोष सहित 100 से अधिक प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।

agriculture review : धान के साथ फसल विविधिकरण को बढ़ावा कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलासपुर । agriculture review : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जनपद पंचायत कोटा में राजस्व, कृषि एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। बैठक में एग्रीस्टेक पंजीयन, धान पंजीयन की स्थिति, रबी सीजन की तैयारी तथा जल संरक्षण और भूमि विवादों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बैठक में सबसे पहले एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों के खसरा/खाता पंजीयन की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन खातों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है, उन पर प्राथमिकता से कार्रवाई कर शीघ्र बंटवारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि फौती और लंबित राजस्व प्रकरणों का भी शीघ्र निपटारा किया जाए, ताकि सभी पात्र किसान एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत हो सकें और आगामी धान खरीदी में भाग ले सकें। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि किसानों को सिर्फ धान की फसल तक सीमित न रखा जाए। इसके लिए गांव-गांव में कृषक सभाएं आयोजित कर, किसानों को फसल विविधिकरण और बाजार की मांग के अनुसार खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में जल संरक्षण को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि जल ही भविष्य की खेती की आधारशिला है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल सहेजने के लिए पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों जैसे नाला बंधान, खेत तालाब, बोरियों से बांध निर्माण, रिचार्ज पिट आदि उपायों को तेजी से अपनाया जाए। जलग्रहण क्षेत्रों का चिन्हांकन कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बंटवारा, फौती और पेंडिंग राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद और अभिलेख दुरुस्ती की समस्याएं बड़ी संख्या में सामने आती हैं। इनका त्वरित निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मैदानी भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति का स्वयं मूल्यांकन करें। योजनाएं सिर्फ आंकड़ों तक सीमित न रहें बल्कि जनता को उसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। इस दिशा में सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

agriculture review : धान के साथ फसल विविधिकरण को बढ़ावा कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

https://targetofchhattisgarh.com/agriculture-review

cims bilaspur : सिम्स में सोनोग्राफी से सफल ऑपरेशन बच्चे के पैर से निकाले 4 लोहे के तार

बिलासपुर। cims bilaspur सिम्स बिलासपुर ने चिकित्सकीय क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। रेडियोलॉजी विभाग और सर्जरी विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑपरेशन के दौरान सोनोग्राफी की मदद से एक 10 वर्षीय बालक के पैर में फंसे लोहे के चार तार को सफलतापूर्वक निकाला गया।
लमेर निवासी 10 वर्षीय आदित्य खांडे पिता दीप कुमार लगभग चार माह पूर्व साइकिल चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में साइकिल का टायर फटने से बाहर निकला लोहे का तार उसके दाहिने पैर में घुस गया। तार पैर में टूटकर अंदर फंस गया और चार टुकड़ों में लगभग 2 से 5 सेमी लंबाई में मांसपेशियों में धंस गया। इसके बाद बच्चे को लगातार सूजन और दर्द की शिकायत बनी रही।
तीन दिन पूर्व परिजन उसे सिम्स के सर्जरी विभाग में लेकर पहुंचे, जहां सर्जन डॉ. बी.डी. तिवारी ने जाँच करवाई। एक्सरे और सोनोग्राफी से यह पुष्टि हुई कि तार पैर की मांसपेशियों में गहराई तक धंसा हुआ है, और अंदर ही अंदर मवाद बन चुका है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. ओ.पी. राज एवं डॉ. बी.डी. तिवारी ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। परंतु ऑपरेशन के दौरान चीरफाड़ को न्यूनतम रखने और तारों की सटीक जगह जानने के लिए रेडियोलॉजी विभाग की मदद ली गई। विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के निर्देशन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमन अग्रवाल ने ऑपरेशन थिएटर में ही लाइव सोनोग्राफी के माध्यम से लोहे के तारों की सटीक स्थिति चिन्हित की। इसके आधार पर सर्जनों ने बहुत ही कम चीरफाड़ कर सफलतापूर्वक सभी चारो तारों को निकाल दिया गाया मेल सर्जरी वर्ड मे इलाज जारी है
इस जटिल ऑपरेशन में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रघुराज सिंह, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. मिल्टन, डॉ. श्वेता कुजूर, और डॉ. मयंक अग्रे का सराहनीय योगदान रहा।
सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने सभी चिकित्सकों की इस सामूहिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा, दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए आपकी चिकित्सीय निष्ठा और परिश्रम अनुकरणीय हैं। आपके समर्पण और सेवा भावना को संस्थान गौरव की दृष्टि से देखता है। इसी प्रकार आगे भी संस्था का नाम रोशन करते रहें।

pakistan champions vs australia champions : हेस्टिंग्स के 12 वाइड ओवर ने बदला मैच, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

pakistan champions vs australia champions : वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। मैच का सबसे चर्चित पल था ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकना, जिसने पाकिस्तान को जीत की ओर धकेल दिया।

हेस्टिंग्स का बुरा दिन, पाकिस्तान को मिला फायदा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए, जिसमें शेन वॉटसन (50) और बेन डंक (45) ने अच्छी पारियां खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट तब आया जब हेस्टिंग्स ने अपने एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकीं। इस ओवर में पाकिस्तान को 20 से ज्यादा रन मिले, जिससे उन्हें जीत का रास्ता साफ हो गया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दिखाई धमाकेदार बल्लेबाजी

कमर सोहेल (55) और शोएब मलिक (40*) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।

क्या कहा गया?

जॉन हेस्टिंग्स ने मैच के बाद कहा, “यह मेरे करियर का सबसे खराब ओवर था, मैं गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाया।

शोएब मलिक ने कहा हमें पता था कि अगर हम शुरुआती झटके झेल लें तो जीत मिल सकती है।

यह जीत पाकिस्तान चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट में बड़ा बूस्टर साबित हो सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अब आगे के मैचों में सुधार की जरूरत है।

bilaspur news : कलेक्टर ने खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, जाति प्रमाण पत्र विलंब पर BEOs को नोटिस

bilaspur news । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने में शिथिलता बरतने पर चारों विकासखण्ड के बीईओ को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आईडी पासवर्ड जारी करने के सप्ताह भर बाद भी उनके अधीन कार्यरत संकुल समन्वयकों द्वारा आवेदन फारवर्ड करने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। कलेक्टर आज साप्ताहिक टीएल बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए इसके निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर रोज समिति वार इसकी समीक्षा करते रहें और पूर्व आकलन कर कमी वाली सोसायटिओं में प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराएं।

उन्होंने तखतपुर एवं सकरी की समितियों में तुरंत यूरिया खाद भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिले में बड़ी संख्या में पेड़ लगाये गये हैं। इनकी देख-भाल के लिए किसी को अधिकृत कर पेड़ का आकार लेते तक सुरक्षा की व्यवस्था किया जाये। फलदार पौधों की जिम्मेदारी महिला स्व सहायता समूहों को सौंपी जाये ताकि आगे इनके फल से उनकी आमदनी हो सके। उन्होंने कहा कि सडक़ में खुले घुम रहे मवेशियो की जानकारी लेकर पशु चिकित्सा विभाग रिपोर्ट दे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय निकाय मवेशी मालिकों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक में दो-दो पशु आश्रय स्थलों के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जल्द से जल्द शेड और अन्य जरूरी निर्माण कार्य करायें। कलेक्टर ने 15 अगस्त की तैयारी की भी समीक्षा की और निर्धारित समय-सीमा में सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन में पर्व की गरिमा एवं देशभक्ति पूर्ण संगीतों का चयन करने की सलाह दी। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोर्टल, मुख्यमंत्री की घोषणा, हाईकोर्ट के आदेशों का पालन प्रतिवेदन, सुशासन तिहार, ई-ऑफिस सहित राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा की।

bilaspur news : कलेक्टर ने खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, जाति प्रमाण पत्र विलंब पर BEOs को नोटिस

review of pending cases : भू-अर्जन के लंबित मामलों की समीक्षा कलेक्टर ने एक महीने में निपटाने के निर्देश दिए

बिलासपुर। review of pending cases :  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागवार एक-एक मामले की समीक्षा कर इन्हें एक महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन में विलंब होने से संबंधित भू-स्वामी के साथ सरकार को भी नुकसान होता है। परियोजना की लागत मूल्य बढ़ जाने के साथ ही समय पर लोगों को इन योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है। बैठक में एसडीओ राजस्व सह भू-अर्जन अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी, जलसंसाधन, राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे निर्माण विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि अवार्ड पारित होने के बाद फिलहाल 127 रजिस्ट्रियां नहीं हो पाये हैं। उन्होंने निर्माण विभागों को इसके लिए एक डेडिकेटेड सब इंजीनियर नियुक्त कर इसे जल्द पूर्ण कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री पूर्ण हो जाने के बाद संबंधित विभाग को राजस्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लेना चाहिए। अन्यथा बाद में दिक्कत हो सकती हैं। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन प्रक्रिया के हर चरण के लिए समय-सीमा निर्धारित हैं। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर केस लैप्स हो जाता है और नये सिरे से वही सब काम फिर से शुरू करने होते हैं। रजिस्ट्री कराने के पहले नक्शा बटांकन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये ताकि बाद में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बने। रतनपुर केंवची राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजा वितरण में विलंब किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन मामलों की त्वरित निराकरण के लिए एसडीएम एवं संबंधित कार्यालय प्रमुख अधिकारियों की हर सप्ताह संयुक्त बैठक आयोजित करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अवार्ड पारित हो जाने के बाद मुआवजा वितरण शिविर लगाकर किया जाये।

washington Open 2025 : Leylah Fernandez’s की ऐतिहासिक जीत, दो साल बाद करियर को मिला नया मोड

वाशिंगटन ।   washington open 2025 leylah fernandez’s historic win  : कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी लेयला फर्नांडीज ने वाशिंगटन ओपन 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीए 500 खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिया कि 2021 यूएस ओपन का उनका रन महज एक संयोग नहीं था, बल्कि वे सचमुच एक मजबूत और जुझारू खिलाड़ी हैं।

तीन घंटे की सेमीफाइनल जंग, फिर एकतरफा फाइनल जीत

सेमीफाइनल में फर्नांडीज का मुकाबला दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शुमार एलेना राइबाकिना से था। मैच लगभग तीन घंटे चला और इसमें फर्नांडीज को क्रैम्प्स तक हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। इस जीत के साथ वे फाइनल में पहुँचीं जहाँ उनका सामना एना कालिन्सकाया से हुआ।

फाइनल में फर्नांडीज ने शानदार खेल दिखाया और 6-1, 6-2 से एकतरफा अंदाज़ में जीत हासिल की। यह उनका करियर का चौथा डब्ल्यूटीए खिताब है, लेकिन पहला डब्ल्यूटीए 500 टाइटल, जो उन्हें एक नए मुकाम पर ले गया है।

“मैंने मेहनत की, वक्त दिया, और यकीन रखा” – फर्नांडीज

जीत के बाद फर्नांडीज ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“बीते दो साल मेरे लिए आसान नहीं रहे। कई बार ऐसा लगा कि सब खत्म हो रहा है, लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा। मैंने मेहनत की, वक्त दिया, और खुद को बेहतर बनाया। वाशिंगटन में आकर फिर से जीत का स्वाद चखना मेरे लिए बहुत खास है।”

उन्होंने अपनी टीम, परिवार और खासकर अपनी मां का आभार जताया जिन्होंने कठिन समय में उन्हें मानसिक रूप से मज़बूत बनाए रखा।

अब नजर मॉन्ट्रियल और यूएस ओपन पर

फर्नांडीज की यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि कंफिडेंस की वापसी भी है। आने वाले हफ्तों में वे मॉन्ट्रियल मास्टर्स और फिर यूएस ओपन 2025 की तैयारी करेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर उन्होंने यह फॉर्म बरकरार रखा, तो वे टॉप-10 में वापसी कर सकती हैं।

convocation : रसद जितनी मज़बूत होगी, सीमाएँ भी उतनी ही मज़बूत होंगी : राजनाथ

नईदिल्ली। convocation : गति शक्ति विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आज वडोदरा में आयोजित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने बुनियादी ढाँचे और रसद क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन देख रहा है, जो देश के आर्थिक विकास की मज़बूत नींव रख रहा है।
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को 21वीं सदी के भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बदलावकारी कदम बताते हुए, रक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें युवाओं के लिए अपार अवसर हैं और यह एक विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने युवाओं से एक विकसित भारत के निर्माण में जि़म्मेदारी लेने का आह्वान किया।
लॉजिस्टिक्स के महत्व को समझाते हुए, उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स सेवाएँ जितनी मज़बूत होंगी, हमारी सीमाएँ उतनी ही मज़बूत रहेंगी। जब हम देश के किसी एक हिस्से में निर्मित रक्षा उत्पाद या सैनिकों के लिए खाद्य आपूर्ति समय पर सीमा पर पहुँचाते हैं, तो सीमा प्रहरियों का मनोबल मज़बूत होता है।
सरकार की पहलों पर प्रकाश डालते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा कि मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने और मिशन मोड योजनाओं को लागू करने जैसी पहलों ने लॉजिस्टिक्स लागत को काफी कम कर दिया है और डेटा-आधारित निर्णय लेने को प्रोत्साहित किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री और गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले 11 वर्षों में भारतीय रेलवे में हुए परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में ही रेल नेटवर्क का विस्तार 5,300 किलोमीटर तक हुआ है, जिसमें सुरंग निर्माण का कुल विस्तार 368 किलोमीटर तक पहुँच गया है।
भारत इतिहास में ढाई शताब्दियों के कालखंड को छोडक़र, हमेशा से दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। उन्होंने गति शक्ति विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से हर क्षेत्र पर केंद्रित मानव संसाधन का निर्माण करके भारत को एक बार फिर शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने पर ज़ोर दिया। गति शक्ति विश्वविद्यालय ने लगभग 40 विभिन्न औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने भविष्य में समुद्री इंजीनियरिंग पर केंद्रित शोध पत्र तैयार करने और समुद्री उद्योगों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने का भी सुझाव दिया। अश्विनी वैष्णव ने स्नातक छात्रों को भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और इस क्षेत्र में नवाचार के महत्व पर बल दिया। उन्होंने गति शक्ति विश्वविद्यालय को “विकास का इंजन” बताया और छात्रों से 2047 तक विकसित भारत के विजन का समर्थन करने का आग्रह किया।
दीक्षांत समारोह में कुल 194 छात्रों ने विभिन्न विषयों में उपाधियाँ प्राप्त कीं। प्रत्येक पाठ्यक्रम से एक छात्र को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि उत्कृष्ट परियोजना और सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार भी प्रदान किए गए। गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज चौधरी ने स्वागत भाषण दिया और संस्थान के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी, राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़, भारतीय सेना और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
गति शक्ति विश्वविद्यालय, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का एक उदाहरण है, जो परिवहन संबंधी शिक्षा, बहु-विषयक अनुसंधान और प्रशिक्षण पर केंद्रित भारत का पहला विश्वविद्यालय है। गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के लिए प्रधानमंत्री का विजन, प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के व्यापक उद्देश्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है
यह एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के बुनियादी ढांचे और रसद क्षेत्र में क्रांति लाना है। प्रधानमंत्री गति शक्ति के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत के लिए एक समग्र, एकीकृत और कुशल बुनियादी ढाँचा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है
जो पिछली कमियों को दूर करे और राष्ट्र को आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की ओर अग्रसर करे। पीएम गति शक्ति का मूल सिद्धांत एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन है, जो रेलवे, सडक़ मार्ग, बंदरगाहों और जलमार्ग जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 16 मंत्रालयों को एक ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एक साथ लाता है।

rpf ने ट्रेन से सामान चोरी करने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया

बिलासपुर । rpf गोंदिया के प्रधान आरक्षक बबलू कोरचाम एवं मण्डल टास्क टीम तथा गोंदिया पोस्ट की संयुक्त टीम द्वारा गोंदिया स्टेशन में रात्रि गुप्त निगरानी के दौरान गाड़ी 18238 के समय 05.03 बजे पीएफ न.04 पर आगमन के समय एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी से उतरते दिखाई दिया, जिसे पूछने पर टाल मटोल जवाब दिया। नाम पूछने पर -संजय गोविंदराव ढोने उम्र-56 वर्ष, निवासी-प्लॉट न.92 बंधु नगर झिंगाबाई टाकरी थाना-मानकापुर, जिला नागपुर बताया।

rpf ने ट्रेन से सामान चोरी करने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया

https://targetofchhattisgarh.com/rpf
उसके पास रखे नीले रंग के बैग जिसमे धारीवाल लिखा था, जिसे चेक करने पर एक टैब काले रंग जिसमे जियो का सिम न.9356929825 तथा मोबाइल चार्जर ब्लूटूथ एक टीटी का डीसी बुक मिला जिस पर लिखे न. 9022933421 पर संपर्क करने से बताया कि वह मनीष कुमार हेड टीटीई नागपुर का होना बताया तथा यह बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2025 को गाड़ी 12589 गोरखपुर एक्सप्रेस में इटारसी से नागपुर तक ड्यूटी के दौरान पांढुर्णा स्टेशन के पास उसका नीले रंग बैग जिसमें धारीवाल लिखा है जिसमें ड्यूटी का काले रंग का एच एच टी टैब कीमत 9000/ जिसमे जियो सिम 9356929825 ,चार्जर कीमत 1000/ , ब्लू टूथ कीमत 1000/ नगद 600/ बैग कीमत 900/ ,डी सी बुक और ईएफटी बुक , ड्यूटी कार्ड कोट बैच चोरी हो गया था। उक्त संबंध में जीआरपी नागपुर में एफआईआर कराना बताया जिस पर जी आर पी नागपुर से समन्वय करने पर बताएं कि घटना स्थल जीआरपी अमला का क्षेत्राधिकार होने के कारण 0379/25 में ट्रांसफर किया गया है। उक्त जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को उक्त सामान सहित कुल कीमत 12500/जी आर पी आमला को सुपूर्द करने पर उक्त आरोपी को दर्ज अप. क्र. 142 /2025 धारा 305(2) बी एन एस दिनांक 25 जुलाई 2025 मामले में सलंग्न किया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ आमला स्टेशन में 02 चोरी के अपराध (1) जीआरपी इटारसी में 04 चोरी के अपराध (2) नागपुर शहर में 09 चोरी के मामले दर्ज हैं ।