Political discussions : कांग्रेस नेता त्रिलोक ने दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ राजनीतिक चर्चा की

बिलासपुर । Political discussions : वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, दिल्ली प्रवास पर हैं, इस दौरान त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लगातार मिल रहे हैं एवं जिले एवं प्रदेश के राजनीतिक संबंधी राजनीतिक चर्चाएं भी कर रहे हैं, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस कार्य समिति सदस्य सांसद तारीक अनवर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जयहिंद पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी डॉक्टर अजोय कुमार सचिव जितेंद्र बघेल आदि नेताओं से सहयोगियों सहित भेंट कर किया एवं बिलासपुर जिले एवं प्रदेश को लेकर राजनीतिक चर्चाएं मंत्रणा भी किया, इस दौरान त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता मोहसिन खान, वीरेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे ।

man ki baat : बिल्हा की महिलाओं के स्वच्छता अभियान को पीएम मोदी ने सराहा

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘man ki baat’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर विकास मरकाम, नवीन मार्कण्डेय, अमित चिमनानी, हर्षिता पांडे, अमित साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ न केवल जन संवाद का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह देशभर के नवाचारों, जनप्रयासों और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाकर लोगों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष गौरव का विषय है, क्योंकि बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा में स्वच्छता के क्षेत्र में मातृशक्ति द्वारा किए गए नवाचार का उल्लेख स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली। यह उल्लेख हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हों, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। स्वच्छता की इस मिसाल ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। बिल्हा की महिलाओं ने अपने संकल्प से इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दिया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में विशेष रूप से रेखांकित किया। यह दिखाता है कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से बनता हुआ एक सशक्त जनांदोलन है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जिनमें नगर पंचायत बिल्हा सहित अन्य नगरीय निकाय शामिल हैं। उन्होंने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, निगम आयुक्तों, सीएमओ, स्वच्छता दीदियों और सफाईकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के समर्पण और मेहनत का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में एक सकारात्मक वातावरण बना है और हमारी सरकार ने जिस निष्ठा एवं संकल्प के साथ स्वच्छ भारत मिशन को लागू किया है।
उसका परिणाम आज देश के सामने है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ आज देश के कोने-कोने की साधारण कहानियों को असाधारण प्रेरणा में बदलने वाला राष्ट्रीय अभियान बन गया है जो भारत के लोकतंत्र की जीवंतता का साक्षात प्रमाण है।

army recruitment exam result : छत्तीसगढ़ में सेना भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित

रायपुर। army recruitment exam result : भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के अधीन जून और जुलाई 2025 में आयोजित की गई ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस तथा नियमित कैडर में धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा जैसे विभिन्न पदों हेतु आयोजित की गई थी।

परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों की सूची भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही, परिणाम सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के सूचना पट पर भी प्रदर्शित किया गया है।

उम्मीदवार परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर—जो शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित है—के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 अथवा 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय ने पुनः स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है।

railway link project : PM मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का किया उद्घाटन

नईदिल्ली। railway link project : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 06 जून 2025 को चिनाब और अंजी पुलों के साथ उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का उद्घाटन किया। यह कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच संपर्क स्थापित करने में एक ऐतिहासिक औ प्रमुख उपलब्धि है।
कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी इस मार्ग पर परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन बन गई है।
रेल लाइन का रखरखाव: नई रेलगाड़ी सेवाओं के अलावा, इस लाइन के शुरू होने से कश्मीर घाटी में रेल पटरियों के रख-रखाव की क्षमता में बुनियादी बदलाव आया है। रेलवे लिंक ने कश्मीर घाटी में रेल लाइन के रखरखाव वाली मशीनों की आवाजाही को सक्षम बनाया है। पहले रेल लाइनों का मानवीय रखरखाव के विपरीत, अब रखरखाव आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। इससे रेल लाइन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
ट्रैक मशीनों की तैनाती में वृद्धि: कश्मीर घाटी में रेलवे लाइनों की रखरखाव गतिविधियों को मजबूत करने के लिए, मशीनों की तैनाती को निम्नानुसार बढ़ाया गया है :
1. जून 2025 की शुरुआत से एक टैम्पिंग मशीन तैनात की गई है। यह मशीन रेल पटरियों के उचित प्रकार से एक सीध में रखने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पटरियों के नीचे पत्थर के टुकड़े भरती है। इसने अब तक घाटी में लगभग 88 किलोमीटर रेलवे पटरियों के नीचे पत्थर के टुकड़े भरे हैं। इससे गिट्टी की गद्दी में सुधार हुआ है और इससे रेल यात्रा सुगम होगी।
2. इस मार्ग पर दो गिट्टी सफाई मशीनें (बीसीएम) भी तैनात की गई हैं। गिट्टी पटरियों पर जमा होने वाले पत्थर के टुकड़े हैं। यह रेलवे पटरियों को सहारा प्रदान करती है। ये मशीनें मिलकर काम कर रही हैं और लगभग 11.5 किलोमीटर पटरियों की गहराई से स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। स्वच्छ गिट्टी से परिचालन सुरक्षित होता है।
3. जुलाई 2025 में घाटी में दो अतिरिक्त बीसीएम भेजी गईं। इन मशीनों ने गहराई से स्क्रीनिंग की है और लगभग 2.5 किलोमीटर पटरियों की सफाई की है।

4. गिट्टी की पुन: प्राप्ति द्वारा टैम्पिंग और डीप स्क्रीनिंग कार्य को पूरा करने के लिए, कठुआ, काजीगुंड, माधोपुर और जींद स्थित गिट्टी डिपो से कश्मीर घाटी के रेल्वे मार्ग पर 17 गिट्टी रेक भेजे गए और उतारे गए। परिणामस्वरूप, 19,000 घन मीटर गिट्टी भरी गई।

5. ट्रैक रिकॉर्डिंग कार (टीआरसी) और ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) रन भी क्रमश: जून, 2025 और जुलाई, 2025 में किए गए। रेलवे पटरी की गुणवत्ता का आकलन किया गया है और ध्यान देने योग्य रेलवे पटरी खंडों की पहचान की गई है।

इन सभी कार्यों से कश्मीर घाटी में रेलवे पटरियों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

पूरे देश में रेलवे लाइन का उन्नयन: देश भर में रेलवे पटरियों को उन्नत किया जा रहा है। बेहतर ट्रैक सुरक्षा से यात्रा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वर्ष 2025 की शुरुआत तक, भारत के 78 प्रतिशत ट्रैक 110 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति तक अपग्रेड हो चुके होंगे। वर्ष 2014 में यह संख्या सिर्फ 39 प्रतिशत थी। पिछले दशक में पटरियों की कुल लंबाई में वृद्धि के आलोक में इस उच्च अनुपात को देखा जाना चाहिए। वर्ष 2014 में पटरियों की कुल लंबाई 79,342 किलोमीटर से बढक़र 2025 में 1 लाख किलोमीटर से अधिक हो गई है।

ट्रैक रखरखाव कर्मचारियों के लिए कार्य स्थितियों में सुधार केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “हम ट्रैक प्रौद्योगिकी और रखरखाव प्रथाओं को उन्नत करके ट्रैक की गुणवत्ता में सुधार करेंगे। आधुनिक ट्रैक फिटिंग, ट्रैक मशीनों का उपयोग, अल्ट्रा साउंड फ्रैक्चर डिटेक्शन मशीन, सडक़ सह रेल वाहन और एकीकृत ट्रैक माप मशीनें हमारे ट्रैक रखरखाव को वैज्ञानिक बना देंगी। एआई का उपयोग दोषों का पता लगाने में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इन तकनीकी परिवर्तनों से ट्रैक रखरखाव कर्मचारियों के लिए काम करने की स्थिति में काफी सुधार होगा।”

जम्मू-कश्मीर में यात्री कोच अपग्रेडेशन का नया दौर

ट्रैक अपग्रेडेशन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में यात्री डिब्बों के रखरखाव और उन्नयन में एक आदर्श बदलाव आया है।

जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक के शुरू होने तक, कश्मीर घाटी का शेष भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ कोई रेल संपर्क नहीं था। कश्मीर घाटी में डीईएमयू/एमईएमयू रेकों को आवधिक अनुरक्षण और उन्नयन के लिए कार्यशाला में नहीं लाया जा सका।

सडक़ ट्रेलरों पर बडगाम से लखनऊ तक बोगियों को लाकर आवधिक मरम्मत (पीओएच) की जा रही थी। यह स्थिति सामान्य से कमज़ोर थी। पहली बार घाटी से रेक पीओएच के लिए रेल के माध्यम से लखनऊ लाए गए हैं।

बडगाम के सभी रेकों की स्थिति में समयबद्ध तरीके से सुधार किया जा रहा है। निम्नलिखित रेकों का अनुरक्षण और उन्नयन किया जा रहा है

1. एक मेमू रेक का पीओएच पूरा हो गया है। उन्नत मेमू रेक अब घाटी में चालू है। एक अन्य मेमू रेक का पीओएच जुलाई, 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

2. चारबाग कारखाने में एक डेमू रेक का पीओएच पूरा हो गया है। चारबाग कारखाने में एक और डेमू रेक का पीओएच कार्य जारी है। इसके अगस्त, 2025 के मध्य तक पूरा होने की संभावना है।

3. जालंधर शेड में एक और डेमू रेक का नवीकरण किया जा रहा है। इसके जुलाई, 2025 के अंत तक चालू होने की संभावना है।

4. चारबाग कारखाने और जालंधर शेड में चार और डीईएमयू रेकों के उन्नयन की योजना बनाई गई है।

किए जा रहे उन्नयन कार्यों का विवरण निम्नानुसार है:

* एक नए जीवंत रंग के साथ पूरे रेक के विरोधी भित्तिचित्रों के साथ बाहरी पीयू पेंटिंग

* शौचालयों में बायो टैंक लगाना

* शौचालयों के समुचित कार्य के लिए नए पानी चढ़ाने वाले पंपों की फिटिंग

* सीटों की मरम्मत और पॉली कार्बोनेट सीटों के साथ प्रतिस्थापन

* नए स्टैंडिंग हैंडल का प्रावधान

* पीवीसी फर्श का नवीनीकरण

* सभी स्टेनलेस स्टील की वस्तुओं की बफिंग

* सभी खिड़कियों की मरम्मत और हॉपर प्रकार की खिड़कियां सुनिश्चित करना

* सार्वजनिक पता और यात्री सूचना प्रणाली का समुचित कार्य सुनिश्चित करना

* पानी चढ़ाने वाले उपकरणों की आपूर्ति के लिए पर्याप्त विद्युत और स्विच पैनल पर स्वचालित परिवर्तन का प्रावधान। इससे गर्मी के मौसम में जनरेटर की आपूर्ति न होने पर भी पानी चढ़ाने वाले उपकरणों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा।

* ए और सी प्रकार के मोबाइल चार्जिंग सॉकेट (इनबिल्ट शॉर्ट सर्किट और अधिभार संरक्षण के साथ) और पंखों के लिए मॉड्यूलर स्विच का प्रावधान

* सभी पंखों और ट्यूब लाइट्स की मरम्मत और नवीनीकरण

कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के उन्नयन का कार्य 31 अगस्त, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। सेवा में सभी रेकों को इस समय सीमा के भीतर पुनर्निर्मित और उन्नत किया जाएगा।

भारतीय रेलवे को अक्सर ‘राष्ट्र की जीवन रेखा’ कहा जाता है। जम्मू-श्रीनगर रेल लाइन के शुरू होने और चल रहे उन्नयन कार्यों के साथ, यह जम्मू-कश्मीर को एक नई जीवन रेखा प्रदान करेगा।

railway link project : PM मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का किया उद्घाटन

https://targetofchhattisgarh.com/railway-link-project

nagar nigam के कर्मचारी हमारे रीढ़ की हड्डी इन्हें तत्काल राहत सामग्री प्रदान करें : भरत

बिलासपुर। शहर में लगातार बारिश से शहर की सडक़े गायब हो गई है बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। बिलासपुर nagar nigam के स्मार्ट शहर में स्मार्ट गड्ढे नजर आ रहे हैं। निगम के सफाई कर्मचारी पानी में भेजते हुए बगैर सुरक्षा उपकरण के सफाई कार्य कर रहे हैं। निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कहा है कि पिछले तीन माह में शहर में सडक़ों की मरम्मत नहीं होने के कारण एवं बारिश में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं सडक़े गायब हो गई हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सफाई कर्मचारियों को रेनकोट एवं बरसाती सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाए। भरत कश्यप ने कहा है कि लगातार हो रही बारिश से शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है नगर निगम आयुक्त से मिलकर बाढ़ प्रभावित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस पार्षद दल ने की है। श्री कश्यप ने कहा है कि शहर में लगातार बारिश के बाद नगर निगम का अमला लगभग सभी वार्डों में पानी निकासी की व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है लेकिन भाजपा शासन काल में नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बारिश में सुबह से सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों को रेनकोट देने तथा दस्ताने तथा बारिश में पहनने वाले जूते प्रदान करने की मांग कांग्रेस पार्षद दल ने की है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कांग्रेस पार्षदों के साथ निगम आयुक्त से मिलकर निगम के सफाई कर्मचारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया और कहा है की बारिश में निगम कर्मचारियों को जो सुबह से सफाई कर में जुटे रहते हैं।

nagar nigam के कर्मचारी हमारे रीढ़ की हड्डी इन्हें तत्काल राहत सामग्री प्रदान करें : भरत

https://targetofchhattisgarh.com/nagar-nigam

यह सफाई कर्मचारी है नगर निगम के रीढ़ की हड्डी हैं। शहरी क्षेत्र में लगा कर कई दिनों से तेज बारिश हो रही है। पानी से बचाव के लिए निगम के सफाई कर्मचारियों को रेनकोट, दास्तानें तथा आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग निगम आयुक्त से की है। बारिश में भीगते हुए निगम के कर्मचारी सुबह से सफाई कार्य में जुटे रहते हैं। और उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान भी है इसलिए रैंनकोट दस्ताने एवं बरसाती मौसम में जूते मोजे कर्मचारियों को दिया जाए ताकि उनकी सुरक्षा भी की जा सके और सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की व्यवधान नाहो। कांग्रेस पार्षद दल ने निगम आयुक्त से चर्चा के दौरान शहर में पानी निकासी की समस्या, जर्जर सडक़ों से भी अवगत कराया और कहा है कि नगर निगम के द्वारा नियमित रूप से नालियों और बड़े नालियों की सफाई किया जाना जरूरी है । शहर में हो रही लगातार बारिश से मुख्य मार्ग तथा वार्ड की गलियां गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सडक़ों पर चलना मुश्किल हो गया है। तत्काल सडक़ों की मरम्मत किया जाना जरूरी है। लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। बीती रात लगातार बारिश से शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है। यदुनंदन नगर तिफरा में आज सुबह से बाढ़ की स्थिति है। नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कहा कि शहर की सबसे पुरानी आवासीय कॉलोनी यदुनंदन नगर तिफरा में तेज बारिश में कई घर जल मग्न हो जाते हैं और इस बार भी यदुनंदन नगर में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है और 200 परिवार इससे प्रभावित हैं कांग्रेस पार्षद दल ने बाढ़ पीडि़त परिवारों को सहायता एवं उनके तथा राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग नगर निगम आयुक्त से की है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाए तथा उनके बच्चों के लिए भी व्यवस्था की मांग की मांग कांग्रेस पार्षद दल ने की है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के साथ आज संतोषी रामा बघेल, रीता शंकर कश्यप ,ओम कश्यप ,पुष्पेंद्र साहू, अनीता कश्यप ,दिलीप पाटिल, मोहन श्रीवास, सुनील सोनकर, रामा बघेल,के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस पार्षद दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और यहां पर पीडि़त परिवारों से मुलाकात की और तिफरा क्षेत्र के ज़ोन कमिश्नर से मिलकर पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। भरत कश्यप का कहना है कि कांग्रेस शासन काल में तिफरा यदुनंदन नगर में बाढ़ से बचाव के लिए तथा पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण किया एवं दीवार को ऊंचा किया गया था लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही से नल का सफाई नहीं होने के कारण यदुनंदन नगर के कई घरों में पानी भर गया है और लोग परेशान हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। शहर में जल भराव वाले क्षेत्र बिनोवा नगर में भी स्थाई रूप से पानी निकासी की समस्या का समाधान निकालने तथा श्रीकांत वर्मा मार्ग में बाढ़ से बचाव के लिए कार्य योजना बनाने , सडक़ों की तत्काल मदद करने की मांग निगम प्रशासन से कांग्रेस पार्षद दल ने की है। निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा हैकी सडक़ों की मरम्मत के लिए तत्काल सभी जून कमिश्नरों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निगम के कर्मचारी पहुंच गए हैं राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

bilaspur railway division: कोतरलिया-जामगा के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य, कई मेमू ट्रेनें रद्द

बिलासपुर । bilaspur railway division : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य railway बिलासपुर मंडल के कोतरलिया एवं जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 02 एवं 03 अगस्त, 2025 को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा । इस ब्लॉक के फलस्वरूप केवल एक दिन के लिए निम्नलिखित मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगी ।
रद्द होने वाली गाडियाँ
01. दिनांक 03 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
02. दिनांक 03 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
03. दिनांक 02 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
04. दिनांक 03 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाडिय़ां
(1) दिनांक 03 अगस्त, 2025 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी ।

checking abhiyan : असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने चलाया गया आकस्मिक चेकिंग अभियान

बिलासपुर। checking abhiyan : कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर शुरू इस अभियान में दो व्यक्तियों से धारदार चाकू बरामद किए गए, जबकि 12 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना सकरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान शांति व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से अवैध रूप से धारदार चाकू बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं 1. लक्की पांडे पिता गोपाल पांडे, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, सकरी
2. साहिल खान पिता अकरम खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी संतोषी नगर, रायपुर वर्तमान निवास सकरी
इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान 12 ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते हुए पाए गए ।इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
आबकारी एक्ट अंतर्गत निम्नांकित व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई –
1. राजकुमार वर्मा 2. रविशंकर साहू 3. सागर शुक्ला 4. समीर सरजाल 5. वैभव शुक्ला 6. वीरेंद्र धु्रव 7. अशोक साहू 8. राम अवतार यादव 9. निखिल सूर्यवंशी 10. सुखदेव साहू 11. राजू साहू 12. प्रियांक अग्रवाल
थाना सकरी पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनहित बनाए रखने हेतु लगातार की जा रही है। यह अभियान न सिर्फ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक स्पष्ट सख्त संदेश है, बल्कि स्थानीय नागरिकों में पुलिस की तत्परता और सक्रियता के प्रति विश्वास भी बढ़ाता है।
भविष्य में भी थाना सकरी पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे अपराधों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।

poshan kit :जैन समाज ने टीबी मरीजों को दिया पोषण किट

बिलासपुर । poshan kit :  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनभागीदारी की सराहनीय पहल करते हुए जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी सुभाष जैन, श्रीजी भक्त मंडल अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल में उपचाररत 24 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की जनभागीदारी पहल के तहत यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुभाष जैन ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उन्हें पोषण किट भेंट किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पोषण किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार सामग्री जैसे फल, सूखे मेवे, पौष्टिक बिस्किट, दलिया, एवं अन्य सुपाच्य वस्तुएं शामिल थीं। जैन ने कहा कि यह सेवा कार्य उनके धार्मिक दायित्व और सामाजिक कर्तव्यों का हिस्सा है।
जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने जैन के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से ही टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है। डॉ. बांधी ने इस अवसर पर कहा कि यह सेवा कार्य न केवल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाने में सहायक होगा,बल्कि समाज को भी इस अभियान से जुडऩे के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (टीबी) आशीष सिंह, सुपरवाइजर मानमलाल मारमती, जय सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न जागरूकता और पोषण सहयोग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

OTT बैन: सरकार ने Ullu, ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगाई रोक

नई दिल्ली। भारत सरकार ने हाल ही में 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है। इनमें Ullu, ALTT, HotX VIP, Desiflix जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने के लिए प्रतिबंधित किया है।

सरकार को शिकायत मिली थी कि ये प्लेटफॉर्म्स अश्लील विज्ञापन और अनैतिक सामग्री फैला रहे थे, जिससे समाज में अनैतिकता बढ़ रही थी। इसके बाद मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को इन्हें ब्लॉक करने का आदेश दिया।

प्रतिबंधित OTT प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
ULLU, ALTT, Big Shots App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Kangan App,Bull App ,Adda TV ,HotX VIP, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Fugi, Mojflix, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Triflicks

 

no ekyc no ration card : सरकारी राशन योजना में फर्जीवाड़ा खत्म करने की तैयारी, घर-घर होगी जांच

नईदिल्ली। no ekyc no ration card :  सरकारी राशन और उससे जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले करोड़ों लोगों के लिए केंद्र सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो महीनों से राशन नहीं ले रहे हैं लेकिन योजनाओं में नाम दर्ज है। सरकार का कहना है कि अगर किसी लाभार्थी ने लगातार 6 महीने तक राशन नहीं उठाया, तो उसका राशन कार्ड सीधा रद्द किया जा सकता है।
देश में फिलहाल करीब 23 करोड़ राशन कार्ड हैं, लेकिन इनमें से लाखों कार्ड धारक ऐसे हैं जो वर्षों से न तो राशन ले रहे हैं और न ही पात्रता की जांच में खरे उतरते हैं। सरकार को आशंका है कि बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड केवल सरकारी लाभ के लिए बनाए गए हैं। अनुमान है कि 25 लाख से ज्यादा कार्ड पूरी तरह फर्जी हो सकते हैं।
नई गाइडलाइन के अनुसार, 18% तक राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं। जिन लाभार्थियों ने छह महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं लिया है, उनका नाम प्राथमिकता से हटाया जाएगा। यह नियम न केवल सामान्य कार्ड धारकों पर लागू होगा बल्कि गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों पर भी प्रभावी होगा।
सरकार ने निर्देश दिया है कि राज्य प्रशासन घर-घर जाकर सत्यापन करेगा। जिन परिवारों ने ई-केवाईसी कराई है, उनकी भी पात्रता दोबारा जांची जाएगी। यह प्रक्रिया इस बात को सुनिश्चित करेगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों को ही मिले।
जिन लोगों ने अभी तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं कराया, उनके कार्ड सबसे पहले जांच के घेरे में आएंगे। सरकार का मानना है कि ई-केवाईसी नहीं कराने वालों में फर्जी कार्डधारकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। इसलिए अगर आप लाभार्थी हैं, तो तुरंत ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो राशन नहीं लेते लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जैसे
-आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए
-ईडब्ल्यूएस कोटे से एडमिशन के लिए
-या फिर अन्य सरकारी सब्सिडी योजनाओं के लिए
-इन लोगों ने पात्रता न होते हुए भी कार्ड बनवा रखा है, जिससे असली ज़रूरतमंद वंचित रह जाते हैं।