hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

बिलासपुर । hindu dainandini published : युगाब्द 5127 / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण नवमी, शनिवार की पावन मंगलबेला में श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आदरणीय आचार्य विनयकांत त्रिपाठी महाराज का अंग्रजी तिथिनुसार दिनांक 19 जुलाई 2025 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैंकर्स क्लब समन्वयक ललित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, निशा अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर के धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने देश मे शांति, सद्भाव, भाईचारे को बनाये रखने के लिए 100% हिंदुओ के निरापद हिंदूराष्ट्र बनाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह व्रत ग्रहण करने का आग्रह किया।

hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

https://targetofchhattisgarh.com/hindu-dainandini-published

पांच वर्षों से लगातार नववर्ष पर देश मे पहली बार प्रख्यात हिंदुत्ववादी चिंतक सुनील अग्रवाल द्वारा संपादित एवं हिंदू दैनंदिनी न्यास बिलासपुर से प्रकाशित होने वाली हिंदू दैनंदिनी युगाब्द 5127 की प्रति भेंट की गई। विनयकांत ने आने वाले युग के लिए इस प्रयास को मील का पत्थर बताते हुए आमजनता से इसका अधिकाधिक प्रयोग करने की सलाह दी।

road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

अशोक नगर बिरकोना रोड का होगा उन्नयन,बनेगा गौरव पथ

बिलासपुर। road construction acceptance : बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर विधानसभा को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा में सड़क निर्माण हेतु 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति दी है जिससे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अति व्यस्ततम मार्गों चिन्हांकित कर कायाकल्प करने की योजना है बेल तरा विधानसभा में खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिहाज से राज्य सरकार ने अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण व 4 करोड़ 93 लाख की राशि मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क हेतु स्वीकृत किए गए हैं वहीं नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक बिरकोना रोड के चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण के लिहाज से 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपए की राज्य शासन ने अपने बजट में मंजूरी दी है इन मार्गों पर रोज लगभग 50 हज़ार लोगों की आवाजाही बनी रहती है ये सड़के बिलासपुर मुख्य शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती है इन पर दिनभर आवागमन का दबाव बना रहता है जिसके कारण आय दिन कारण ट्रैफिक जाम के हालात देखे जा सकते हैं कुछ दिन पूर्व ही विधायक सुशांत शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा‌ नदी पर नए पुल निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया था जो जल्द ही मूर्तरूप लेने वाली है उक्त सभी कार्य तय समयावधि में पूर्ण कर लिए की दशा में राहगीरों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाग शहरी और कुछ ग्रामीण परिवेश के हैं

road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

https://targetofchhattisgarh.com/road-construction-acceptance

अतः यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं पूर्ववर्ती सरकार ने बिना किसी कार्ययोजना के आनन फानन में नगरी निकाय की सीमा का विस्तार कर कुछ गांवों को नगर निगम क्षेत्र घोषित तो कर दिया परंतु विकास और निर्माण की दिशा में एक रूपये तक खर्च नहीं किए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि वे गांव ग्राम पंचायतों से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो गए अब उन ग्रामों को लक्ष्य बना कर कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार विकास के अपने संकल्पों की प्रतिपूर्ति हेतु कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ के हर गांव हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है आने वाले समय बेलतरा विधानसभा के उन सभी प्रमुख मार्गों को चिन्हांकित कर उनके नव निर्माण और उन्नतीकरण के कार्य किए जाएंगे उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव को आभार ज्ञापित किया है ।

tokhan’s two-day visit : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन का चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै का दो दिवसीय दौरा

नई दिल्ली। tokhan’s two-day visit : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू 19 व 20 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै जिलों का दौरा करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे मंत्रालय की शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा करेंगे।

चेन्नई में उनके कार्यक्रमों में कपालीश्वरर मंदिर में पूजा-अर्चना, राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भागीदारी तथा CPWD, HUDCO एवं NBCC से संबंधित कार्यों की विभागीय समीक्षा शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

रामेश्वरम में साहू रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे एवं पवित्र तीर्थ स्नान के पश्चात स्थानीय स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

tokhan’s two-day visit : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन का चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै का दो दिवसीय दौरा

https://targetofchhattisgarh.com/tokhans-two-day-visit/

मदुरै प्रवास के दौरान वे प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मदुरै एवं रामनाथपुरम जिलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठन एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

public hearing and dialogue : केंद्रीय मंत्री तोखन ने 55 व्यक्तियों एवं समूहों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने

नई दिल्ली। public hearing and dialogue :  केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद हेतु उपस्थित रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री साहू ने कुल 55 व्यक्तियों (कुछ समूहों सहित) से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने। प्राप्त आवेदनों में से कई को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/मंत्रालयों को अग्रेषित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

public hearing and dialogue : केंद्रीय मंत्री तोखन ने 55 व्यक्तियों एवं समूहों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने

https://targetofchhattisgarh.com/public-hearing-and-dialogue/

कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष या संदेश के माध्यम से संपर्क स्थापित कर किया गया।

इस जनसंवाद कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट पार्टी संगठन को प्रेषित की जा रही है।

kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

बिलासपुर । kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना। सावन माह के पवित्र महीने में 30 वर्षों से हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक कावड़ द्वारा पवित्र गंगाजल लेकर पद यात्रा कर देवघर ज्योतिर्लिंग में अर्पित करते हैं सिंधु कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि 1995 से लगातार निरंतर सावन माह में सुल्तानगंज से पवित्र जल लेकर देवघर में पैदल 105 किलोमीटर तारापुर असरगंज मनिया मोड होते हुए देवघर पहुंचते हैं।

kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

https://targetofchhattisgarh.com/kanwar-yatra/

वहां दर्शनीया पहुंचकर संकल्प लेकर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित करते हैं इस वर्ष सैकड़ो बम एक साथ रवाना हो रहे हैं सिंधु कांवरिया संघ के हरिकिशन गंगवानी नीलम कोटवानी हीरा ग्वालानी नवीन बहारानी तथा रेलवे परिक्षेत्र कांवरिया संघ के मनोज सिंह ठाकुर विनय सिंह तथा टिकरापारा कांवरिया संघ के शुभम सोनकर विनाश सोनकर शुभम पाणिकर शुभम ठाकुर पूर्व पुलिस अधीक्षक सुखदेव सिंह क्रोशिया पूर्व थानेदार के,एस राठिया आदि बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना हुए उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई ।

national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

गौरेला पेंड्रा मरवाही। national edible oil mission :   खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और खाद्य तेलों का आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएनईओ) शुरू किया गया है।

national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

https://targetofchhattisgarh.com/national-edible-oil-mission/

इस अभियान के तहत जीपीएम जिले में बुधवार को गौरेला विकास खंड के पकरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चिकनिया पारा में 9 बैगा किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण किया गया। इस मिशन को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया गया है। इसका फंडिंग पैटर्न 60 अनुपात 40 रखा गया है। पौध रोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य और उद्यान विभाग से ठाकुर मुकुंदमाधव एवं मदन झा ने किसानों-ग्रामीणों को पाम आयल की खेती के लाभा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री भंवर सिंह गोवास एवं पवन पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया कार्तिक सिंह, उप संचालक उद्यान बिलासपुर कमलेश दीवान, जनपद सीईओ गौरेला शुभा दामोदर मिश्रा सहित किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

gpm news : सहकारी राशन दुकान संचालक के खिलाफ लगाए आरोप फर्जी

गौरेला पेंड्रा मरवाही ( gpm news) । ग्राम परासी में संचालित सहकारी राशन दुकान जय महामाया स्व. सहायता समूह और संचालक  खिलाफ  गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किए थे ।  पत्र में कुछ लोगों से बिना जानकारी दिए उनका हस्ताक्षर करा दिया गया था फर्जीवाड़ा होने की जानकारी जांच के दौरान सामने आया ।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में दुकान संचालक के खिलाफ राशन कार्ड धारी से दुर्व्यवहार किए जाने मृत व्यक्तियों के नाम का राशन कार्ड  का  उपयोग सहित  17 रुपए का शक्कर 20 रुपए प्रति किलो बिक्री किए जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी मरवाही से किए थे ।

शिकायत उपरांत ग्राम में जांच अधिकारी आए अनियमित‌्ता और शिकायतों की अधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा जांच की गई और ग्रामीणों  से पूछ-ताछ दौरान शिकायत में दर्ज नामधारियों ने आवेदन में हुए हस्ताक्षर से इनकार तो नहीं किया परंतु उन्होंने कहा हमने जो भी किया जानकारी के अभाव में किया ।

dap fertilize : रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं, एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी का भरपूर स्टॉक

रायपुर । dap fertilize : राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वैश्विक परिस्थिति के चलते डीएपी खाद के आयात में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इसके विकल्प के रूप में अन्य रासायनिक उर्वरकों की भरपूर आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

राज्य में डीएपी की आपूर्ति में कमी से किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसके विकल्प के रूप में 179000 बॉटल नैनो डीएपी, एनपीके उर्वरक का लक्ष्य से 25 हजार मेट्रिक टन अधिक तथा एसएसपी का निर्धारित लक्ष्य से 50 हजार मेट्रिक टन का अतिरिक्त भंडारण किया गया है। पोटाश के निर्धारित लक्ष्य 60 हजार मेट्रिक टन के विरूद्ध अब तक 77 हजार मेट्रिक टन से अधिक म्यूरेट ऑफ पोटाश का भंडारण किया गया है। नैनो डीएपी जो कि ठोस डीएपी के विकल्प के रूप में बीज/थरहा, जड़ उपचार एवं बोआई/रोपाई के पश्चात खड़ी फसल में छिड़काव के लिए उपयोगी है। नैनो डीएपी की निरंतर आपूर्ति राज्य में सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है।

चालू खरीफ सीजन के लिए डीएपी उर्वरक के निर्धारित 3.10 लाख मेट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1 लाख 63 मेट्रिक टन से अधिक का भंडारण हो चुका है। डीएपी की आपूर्ति निरंतर जारी है। अभी जुलाई माह में 48 हजार मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति राज्य को होगी। राज्य के सहकारी क्षेत्र में उर्वरकों का भंडारण प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है। राज्य के सहकारी क्षेत्र में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता राज्य की कुल उपलब्धता का 62 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 13.18 लाख मेट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है, जो गत वर्ष इसी अवधि में भंडारित 12.79 लाख मेट्रिक टन से लगभग 38 हजार मेट्रिक टन अधिक है। इस वर्ष एनपीके और एसएसपी का लक्षित मात्रा से क्रमशः 25,266 मेट्रिक टन एवं 71,363 मेट्रिक टन अधिक भंडारण किया गया है, जो डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा है। राज्य में यूरिया 6 लाख मेट्रिक टन अधिक का भंडारण हुआ है। जुलाई एवं आगामी माह में यूरिया के शेष मात्रा की आपूर्ति होगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि धान में यूरिया का उपयोग तीन बार किया जाता है। प्रथम बार बोआई/रोपाई के समय में, दूसरी बार कंसा निकलने के समय में बोआई/रोपाई से तीन चार सप्ताह बाद एवं तीसरी बार गभोट अवस्था में बोआई/रोपाई के 7 से 8 सप्ताह बाद, इस प्रकार यूरिया का सितम्बर माह के मध्य तक उपयोग किया जाता है। डीएपी उर्वरक का 1.63 लाख मेट्रिक टन भंडारण हुआ है। जुलाई माह के सप्लाई प्लान के अनुसार राज्य को 48 हजार 850 मेट्रिक टन डीएपी और मिलेगी।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह में 25 हजार टन एनपीके की आपूर्ति संभावित है। एनपीके की अतिरिक्त आपूर्ति को मिलाकर कुल अतिरिक्त एनपीके 50 हजार 266 मेट्रिक टन से 22 हजार मेट्रिक टन डीएपी प्रतिपूर्ति होगी। इसी तरह एसएसपी की कुल अतिरिक्त आपूर्ति 1.47 लाख मेट्रिक टन से 50 हजार मेट्रिक टन डीएपी की प्रतिपूर्ति होगी। इस प्रकार राज्य में एनपीके और एसएसपी के अतिरिक्त आपूर्ति से 72 हजार मेट्रिक टन डीएपी की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्य रासायनिक उर्वरक जैसे- नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों के सुझाव के अनुरूप किसान डीएपी के बदले उक्त उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। सोसायटियों से किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण किया गया है।
dap fertilize : रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं, एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी का भरपूर स्टॉक

https://targetofchhattisgarh.com/dap-fertilize/ ‎

aadhaar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे

बिलासपुर। aadhar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे। चिप्स के सीईओ कार्यालय, रायपुर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। लिहाजा, ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 21 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रस्ताव मंगाए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के 7 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार निम्न शासकीय स्थानों पर ही आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है, जिसमें अतः जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट,नगरनिगम, जिला पंचायत, तहसील,एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत और नगरपालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए आवेदन कार्यालय, बंद लिफ़ाफ़े में कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में 21 जुलाई तक किया जा सकता है।चयन मापदंड पूर्ण होने उपरान्त चयनित आधार केंद्र संचालक को एक लाख पचास हज़ार रूपए की सुरक्षा निधि “कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर” के नाम से डीडी के रूप में जमा करना होगा एवं जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर के साथ हस्ताक्षरित अनुबंध करना होगा | आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म बिलासपुर जिले की शासकीय वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई को सांय 5.30 बजे रखा गया है।

aadhaar panjiyan : शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे

https://targetofchhattisgarh.com/aadhaar-panjiyan/

review meeting : शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर ने ली शिक्षकों की समीक्षा बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही । review meeting :  स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज मल्टीपरपरज स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में सभी हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों और व्यायाम शिक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी सत्र 2025-26 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार, कार्य योजना बनाकर समर्पण भाव से व्यक्तिगत प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की विकासखण्ड और शालावार समीक्षा की।
कलेक्टर ने आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने सभी प्राचार्यों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने, स्वयं अनुशासित रहते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों को अनुशासित रखने, शिक्षकों पर नियंत्रण रखने, स्वयं समय का पाबंद होते हुए शिक्षकों और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, सिलेबस के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण करने, यूनिट टेस्ट लेने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे अपने कार्यालय तक ही सीमित नहीं रहें, शिक्षा दान सबसे बड़ा दान होता है, इसलिए जिस विषय से संबंधित है, उस विषय में बच्चों को स्वयं पढ़ाएं, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें तथा उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पालकों से संपर्क करके बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चे बिल्कुल भी अनुपस्थित नहीं होना चाहिए। जो बच्चे अध्ययन-अध्यापन में कमजोर हैं, उनका एक्सट्रा क्लास लें। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि आपको नैतिक जिम्मदारी लेते हुए शिक्षा गुणवत्ता में विशेष ध्यान देना है, आपका प्रयास दिखना भी चाहिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में बिल्कुल भी संलग्न नहीं करना है। यदि संलग्न करना आवश्यक हो तो कलेक्टर के माध्यम से शासन से अनुमोदन लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश प्राचार्यों को दिए। कलेक्टर ने सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने, एक पेड़ मां के नाम के तहत शाला परिसरों में लगाए गए पौधों की जानकारी और सभी स्कूलों में इको क्लब गठन की जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला शिक्षा अधिकारी रजनिश तिवारी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

review meeting : शिक्षा और परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के संबंध में कलेक्टर ने ली शिक्षकों की समीक्षा बैठक

https://targetofchhattisgarh.com/review-meeting