Swadeshi Jagaran Manch : देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही

Swadeshi Jagaran Manch : का 12 जुलाई से कार्यशाला और विचार वर्ग

बिलासपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच और स्वालंबी भारत अभियान के तत्त्वाधान में युवा स्वालंबन की दृष्टि से दो दिवसीय विचार वर्ग और कार्यशाला 12 और 13 जुलाई से तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित की जाएगी स्वदेशी जागरण मंच में बिलासपुर संभाग के संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही है और वर्तमान में स्वालंबी भारत अभियान रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रही है

Swadeshi Jagaran Manch : देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही

https://targetofchhattisgarh.com/swadeshi-jagaran-manch/

इस कार्य को गति देने के उद्देश्य से विश्व वर्ग लगाया जा रहा है जिसमें प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, जिला संयोजक नारायण गिरी गोस्वामी सहित मंच के जिला संयोजक,सह संयोजन,जिला समन्वयक,सह समन्वयक, महिला कार्य प्रमुख, स्वालंबन कार्य प्रमुख, स्वालंबन केंद्र प्रमुख, युवा आयाम, स्वदेशी मेला टीम और संघ के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे उक्त जानकारी मीडिया इंचार्ज प्रणव शर्मा समदरिया ने दी

Shri Pitambara Peeth : रुद्र अर्थात भूतभावन शिव का अभिषेक, शिव और रुद्र परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची

Shri Pitambara Peeth : पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश महाराज ने बताया कि रुद्र अर्थात भूतभावन शिव का अभिषेक। शिव और रुद्र परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची

बिलासपुर । श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा स्थित श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव जीव का महा रुद्राभिषेक नमक चमक विधि द्वारा किया गया, इस अवसर पर प्रतिदिन चार पाठ नमक चमक द्वारा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 तक चलेगा तत्पश्चात का महाआरती किया जाएगा।सावन के पावन पर्व पर प्रथम दिन भारी मात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। साथ ही नमक चमक विधि द्वारा रुद्राभिषेक में हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, अदिति अग्रवाल उपस्थित हो महादेव का रुद्राभिषेक किये।

श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में यशवंत शर्मा, प्रिया शर्मा, महिमा जाधव,  संतोष गुप्ता,  संगीता गुप्ता, छाया सिंह, सुपर्णा सिंह आदि श्रद्धालुगणों द्वारा गुरु पूजन किया गया।

Shri Pitambara Peeth : रुद्र अर्थात भूतभावन शिव का अभिषेक, शिव और रुद्र परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची

https://targetofchhattisgarh.com/shri-pitambara-peeth

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि रुद्र अर्थात भूतभावन शिव का अभिषेक। शिव और रुद्र परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। शिव को ही ‘रुद्र’ कहा जाता है, क्योंकि रुतम्-दु:खम्,द्रावयति-नाशयतीतिरुद्र: यानी कि भोले सभी दु:खों को नष्ट कर देते हैं। हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दु:खों के कारण हैं। रुद्रार्चन और रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता है तथा भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है और उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है।

साथ ही पीठाधीश्वर ने कहा प्रत्येक श्रद्धालु को पूजा के दौरान अपनी पहनावें का भी विशेष ध्यान देना चाहिए सदैव पूजा भारतीय परिधान में ही किया जाना चाहिए जैसे माताएं साड़ी एवं पुरुष धोती।

opinion : भाषा की लड़ाई, राजनीति के मोहरे बनी भाषाएँ

Opinion : भारत विविधताओं का देश है, धर्म, जाति, संस्कृति और विशेषकर भाषा के क्षेत्र में इसकी विशिष्ट पहचान है। संविधान के अनुसार, भारत एक बहुभाषी राष्ट्र है, जहाँ 22 भाषाओं को सविधान की अनुसूची सूची में शामिल किया गया है और सैकड़ों बोलियों प्रचलन में हैं, परंतु समय-समय पर भाषा को लेकर उपजने वाले विवाद यह प्रश्न खड़ा करते हैं कि ये विवाद संविधान से उपजे हैं या किसी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है?

भाषा के विषय में संवैधानिक प्रावधान क्या है?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक भाषा संबंधी विस्तृत प्रावधान किए गए हैं। अनुच्छेद 343 में स्पष्ट किया गया है कि संघ की राजभाषा हिंदी तथा लिपि देवनागरी होगी, लेकिन साथ ही अंग्रेजी के प्रयोग को भी एक निश्चित समय तक अनुमति दी गई। इसके अलावा राज्य अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को राजभाषा के रूप में अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं। यहीं अनुच्छेद 350A और 351 में अल्पसंख्यक भाषाओं की सुरक्षा और प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद कई बार केंद्र और राज्यों के बीच भाषा को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

Opinion : भाषा की लड़ाई, राजनीति के मोहरे बनी भाषाएँ https://targetofchhattisgarh.com/opinion/

देखा जाए तो हाल के वर्षों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और असम जैसे राज्यों में भाषा को लेकर हुए आंदोलनों और बयानों ने यह संकेत दिया है कि भाषा केवल संवेदनशील सांस्कृतिक विषय ही नहीं, बल्कि राजनीति का शाक्तिशाली औजार भी बन चुकी है। महाराष्ट्र में मराठी भाषा के वर्चस्व को लेकर गैर-मराठी लोगों के विरूद्ध आदोलन, तमिलनाडु में हिंदी थोपने का विरोध, असम में बंगाली भाषा को लेकर असतोष, ये सब घटनाएं संकेत करती हैं कि राजनीति किस तरह भाषा को पहचान की लड़ाई में बदल देती है।

सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने कई बार स्पष्ट किया है कि कोई भी भाषा राष्ट्र या राज्य की पहचान का अपमान नहीं कर सकती और सरकारों को भाषाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मातृभाषा को बढ़ावा देना संविधान की भावना के अनुरूप है परंतु किसी एक भाषा को जबरन थोपना उचित नहीं है।

भाषाएं संवाद का माध्यम हैं, उन्हें विवाद का हथियार बनाने का परिणाम कभी सकारात्मक नहीं हो सकते। फिलहाल महाराष्ट्र में हो रहे भाषाई विवाद के पीछे राजनीतिक कारण ही समझ आते हैं। भाषा का विवाद तब तक संवैधानिक बहस का विषय रहता है जब तक वह संविधान की सीमाओं और जनहित तक सीमित हो। लेकिन जब भाषा को राजनीतिक स्वार्थ, वोट बैंक या क्षेत्रीय प्रभुत्व के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तब वह विवाद खतरनाक दिशा में बढ़ जाता है।

भारत की शक्ति उसकी ‘एकता में विविधता में है। भाषाओं को विभाजन का कारण नहीं बल्कि संवाद और संस्कृति का सेतु बनाया जाना चाहिए। यह तभी संभव है जब भाषा पर संवैधानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ राजनैतिक परिपक्वता भी अपनाई जाए।

– रत्ना श्रीवास्तव

रिसर्च स्कॉलर (लॉ)

jayanti samaroh : सतनाम बाड़ा विद्याडीह में ध्वजारोहण कर गुरु अमर दास जयंती मनाई गई

jayanti samaroh : महिला समूहों के द्वारा आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु अमर दास  कि जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर एक नवाचार को जन्म दिया गया

बिलासपुर । सतनाम बाड़ा विद्याडीह के समर्पित और कर्मठ सेवादारों और समाज के महिला समूहों के द्वारा आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु अमर दास  कि जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर एक नवाचार को जन्म दिया गया ध्वजारोहण केवल दिसंबर माह में होने की धारणा को खत्म कर सर्वप्रथम ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि महंत दिनेश लहरे विस्तृत प्रबोधन कर समाज में व्याप्त आडंबर, पाखंड और अंधविश्वास को दूर करने और गुरु घासीदास के वैज्ञानिक दृष्टिकोण आधारित शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के लोगों से कहा कि वे किसी भी तरीके से आज के डिजिटल युग में प्रसारित विकृत सूचनाओं का बिना चिंतन- मनन अर्थात् बिना सोंचे समझे ना माने और ना ही आचरण में उतारे तथा उन्होंने यह भी जोर देते हुए कहा कि आज 21वीं शदी में भारत की ओर पूरा विश्व देख रहा है जो गुरु घासीदास के *”मनखे मनखे एक बरोबर”* एवं प्रकृति नियमानरुप जीवन जीने की विचारधारा को अपनाने के लिए तैयार है । विशिष्ट अतिथियों के क्रम में मालिकराम घृतलहरे और जेठूराम घृतलहरे ने गुरु अमरदास  के बारे में अलग-अलग विचार बिंदुओं पर अपना प्रबोधन किये । समाज आज कैसे अनेकानेक विषयों को समझबूझकर सशक्त तथा मजबूत बने इस दिशा में इन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों का ध्यान आकर्षित किये । अन्य वक्ताओं में सौखीलाल चेलके, चौवन गेंदले , जनक राम ,पंडित खेमन खूँटे इन्होंने गुरु घासीदास के बड़े पुत्र गुरु अमरदास के रास्ते पर चलने एवं इस गुरु पर्व को जन–जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाने का संकल्प लिए । सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से इन बातों पर जोर दिया कि गुरु घासीदास के बड़े पुत्र गुरू अमर दास उस समय समाज में व्याप्त रूढ़िवादी विचारधारा ,अंधविश्वास ,पाखंड को गुरु घासीदास के साथ कम उम्र में समझकर व्यापक प्रबोधन का जिम्मा उठकर चलना प्रारंभ किये । ये अलग बात है कि नियति को कुछ और ही मंजूर था वे हमारे बीच से बहुत ही कम उम्र में विदा हो गए जिसके कारण समाज के प्रबुद्धजनों को उनकी भूमिका के संबंध में विषेश जानकारी नहीं है अथवा वे जानने का उचित प्रयास भी नहीं किये । समय कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल होती है और ना ही उसकी हमें चिंता करना चाहिए । बल्कि अविलंब हमें अपने महामानवों के बेहतर समाज निर्माण के लिये किये गए कार्यों एवं सिद्धांतों को जानना समझना और समझाना ही होगा । अन्त में जो परंपरागत रूप से चली आ रही धारणायें हैं उन्हें विवेकशीलता और नैतिकता के पैमाने पर खरा ना उतरे तो त्याग देने की सामूहिक सहमती बनी।हमारे बीच से ओजस्वी युवा चंद्रिका घृलहरे जी ने मंच संचालन का जिम्मा लिया इन्होंने बहुत ही ओजपूर्ण कहावतों और महापुरुषों के विचारों एवं संघर्षों से उद्घृत कथनों द्वारा सभा में उपस्थित बच्चे,बुजुर्गों तथा युवावों का ध्यान आकर्षित करते हुए सफल कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

इतिहास छिपाये नहीं छिपता और नये इतिहास बनने में प्रेरणा स्रोत बनता है। यह प्रथम बार ऐसा कार्यक्रम है जब कृतज्ञ समाज ने गुरु अमरदास जी को याद करते हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सम्पन्न किया । जिससे आज प्रत्येक सतनाम विचारधारा को मानने वाले लोगों के घर-घर में इस विचारधारा को अपनाने और पहुँचाने के लिए लोक संकल्पित हुए ।

महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रबोधन में अपनी कामरता को स्वीकारते हुए निकट भविष्य में जो उनकी भूमिका बेहतर समाज निर्माण में हो सकती है उसके लिए संकल्पित हुए तथा माता सहोद्रा द्वारा कृत कार्यों को आने वाले समय में इस क्षेत्र से आगे ले जाने और शिक्षा के महत्ता को सर्वोपरि मानकर उसके बेहतरी हेतू प्रतिबद्धता जाहीर किये । युवाओं में विशेष तौर पर यह बात उजागर हुआ कि वे गुरु अमर दास को कम उम्र में अपने बीच से चले जाने को बहुत बड़ी क्षति के रूप में स्वीकार किये ।

jayanti samaroh : सतनाम बाड़ा विद्याडीह में ध्वजारोहण कर गुरु अमर दास जयंती मनाई गई

https://targetofchhattisgarh.com/jayanti-samaroh/

सतनाम बाड़ा के संचालक गुरु बसंत जांगड़े  ने लोगों को “शब्द,स्पर्श, रूप, रस ,गंधा । ये पाँच बनाये ज्ञानी और अन्धा । कहते हुए ये किस तरह से मानव मन को प्रभावित करते हैं तथा सकारात्मक , नकारात्मक और सृजनात्मकता की ओर लेकर जाती है इन बातों पर जोर देते हुए उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक के योगदान हेतू जगजीवन घृतलहरे डॉ जीवल लाल घृतलहरे सुंदरलाल अशोक जांगड़े मनोज कुर्रे राजू कौशल साधराम कौशल रामाधार कौशल रवि शांडिल्य अजय कुर्रे अनिल जांगड़े हुलास गेंदले दिलमोहन मनोज महिलागे जी व अन्य बहुत से लोगों का आभार व्यक्त किये तथा भोजन के लिए आमंत्रित किये ।

महिलाएँ और युवकों ने मिलकर भोजन व खीर वितरण का जिम्मा उठाये ।

Tree planting :बच्चों ने दादा-दादी के साथ पौधरोपण कर सीखा पर्यावरण संतुलन का पाठ

Tree planting: मासिक पालक बैठक में माता-पिता ही शामिल होते हैं। प्राचार्या ने दादा-दादी को यह सम्मान देकर एक नई पहल की और बच्चों साथ वृक्षारोपण भी कराया

बिलासपुर। युगाब्द 5127 श्रावण मास के शुभारंभ प्रतिपदा पर द रिपब्लिक ऑफ किड्स स्कूल की प्राचार्य ज्योति यादव, एडमिन हेड अनिता व क्लास टीचर आंचल के प्रयास से आज प्ले कक्षा के बच्चें अपने दादा-दादी के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण के संतुलन की सीख ली। स्कूल प्रबंधन द्वारा बुजुर्गों के बीच कुर्सी दौड़, पासिंग द पिलो आदि अनेकों मनोरंजक गेम्स कराए गए।

Tree planting :बच्चों ने दादा-दादी के साथ पौधरोपण कर सीखा पर्यावरण संतुलन का पाठ

https://targetofchhattisgarh.com/tree-planting/

बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल अपने पौत्र कृष्ण गर्ग के साथ पौधरोपण में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री  महत्वकांक्षी योजना ‘एक वृक्ष माँ के नाम‘ की दिशा में पहला कदम बताते हुये स्कूल प्रबंधन, समस्त शिक्षिकाओं व स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सामान्यतः बच्चों की मासिक पालक बैठक में माता-पिता ही शामिल होते हैं। प्राचार्या ने दादा-दादी को यह सम्मान देकर एक नई पहल की हैं।

Gpm कलेक्टर मंडावी ने स्कूल आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का निरीक्षण किया

Gpm कलेक्टर ने बिस्कुट,चॉकलेट खिलाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया

गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gpm)। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बैगा परिवारों से मिलने के बाद स्कूल, आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रायमरी स्कूल छिरहिट्टी एवं साल्हेघोरी में बच्चों की कुल दर्ज संख्या तथा शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन एवं अध्ययन-अध्यापन के बारे में जानकारी ली और बच्चों का बेहतर ज्ञानवर्द्धन करने शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र छिरहिट्टी एवं बेंदरापानी का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, उनका पोषण स्तर और आंगनबाड़ी में कराए जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को केला, बिस्कुट, चाकलेट खिलाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

Gpm कलेक्टर मंडावी ने स्कूल आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का निरीक्षण किया

https://targetofchhattisgarh.com/gpm-collector-inspected/

कलेक्टर ने 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास अंधियारखोह में बच्चों के शयन कक्ष, भोजन कक्ष, परिसर में साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

GPM : कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM )। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के दूरांचल क्षेत्र के बैगा बसाहट छिरहिट्टी में चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बैगा परिवारों से पीएम जनमन योजना एवं आकांक्षी ब्लॉक के तहत सभी विभागों की योजनाओं यथा-महतारी वंदन, राशन, पेंशन, आवास, वन अधिकार पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, सड़क संपर्क आदि का लाभ मिलने तथा फौती, बटवारा, नामांतरण आदि जमीन से संबंधित किसी तरह की समस्या तो नहीं है के बारे में पूछताछ की। चौपाल में मुन्ना, बृजलाल एवं देवसिंह बैगा ने भाई बटवारा के बाद सभी का अलग-अलग पट्टे की मांग की। इसी तरह अन्य लोगों द्वारा पट्टा नवीनीकरण, वन अधिकार पत्र, पेयजल, नया शाला भवन एवं मोबाइल टॉवर की मांग की गई।

GPM : कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

https://targetofchhattisgarh.com/gpm-3/
कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल के लिए पानी टंकी से पंप लगाकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए। उन्होंने मिडिल स्कूल छिरहिट्टी का अवलोकन करने के बाद मरम्मत कराने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए। इसके साथ ही बैगा बसाहट छिन्दपानी में नया मिडिल स्कूल भवन एवं बेंदरापानी में नया आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका संवर्धन के तहत सभी बैगा परिवारों को महुआ, चार एवं बांस के पौधे वितरित करने वन विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी बैगा परिवारों से 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी और 6 साल से उपर के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। स्कूलों में जितने भी बच्चे दर्ज हैं, सभी की उपस्थिति प्रतिदिन होनी चाहिए। किसी भी बच्चे को बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ना है। चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बैगा परिवारों का बीपी, शुगर, एचबी जांच किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच साल्हेघोरी चंद्रावती बैगा, गांव का मुखिया रामसिंह बैगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Nagar nigam Bilaspur : गोखले नाला उफान पर निचले इलाकों में भरा पानी

Nagar nigam Bilaspur  : पिछले कई दिनों से जिले में झमाझम बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर है आज भी दोपहर जमकर बारिश हुई इससे गोखले नाला बैराने लगा जल का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सफाई नहीं होने से नाले में जल स्तर बढ़ने की स्थिति निर्मित हुई है।

बिलासपुर। लगातार बारिश से नगर निगम के अनेक वार्डों में जल भराव की स्थिति बन गई है ‌ । गोकने नाला का जल स्तर बढ़ने के कारण घुरू अमेरी सड़क में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे घुरू अमेरी का बिलासपुर से संपर्क टूट गया है। वार्ड क्रमांक 3 और 4 में मार्ग अवरूद्ध हो गया है ।

Nagar nigam Bilaspur : गोखले नाला उफान पर निचले इलाकों में भरा पानी

https://targetofchhattisgarh.com/nagar-nigam/

वहीं सिरगिट्टी, मोपका , बूटा पारा देवरी खुर्द, क्षेत्र में नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। देवरी खुर्द का नहर भी पाटोपाट है। निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि गर्मी के दिनों में निचले इलाकों में नाला की सफाई अभियान नहीं होने के कारण शहर में बाढ़ की स्थिति बन रही है। जब महापौर तथा निगम के अधिकारी 2 महीने से लगातार वार्ड में घूम रहे हैं और महापौर लगातार नालियों की सफाई का दावा कर रही है फिर बारिश में नाली का पानी सड़कों पर कैसे बह रहा है। भरत कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में लगातार नालियों की सफाई होती थी तथा गोकने नाला का भी बारिश के पहले सफाई की जाती थी और नगर निगम थे के द्वारा सिर गिट्टी, तिफरा घुरू अमेरी सहित उसलापुर में जहां से होकर गोकने नाला का पानी बहता है । वहां पर नाला की सफाई की जाती थी लेकिन इस बार निगम प्रशासन ने गोकने नाला की सफाई नहीं की और 3 दिन की बारिश में गोकने का जलस्तर बढ़ गया और स्थिति यह है कि घुरू अमेरी, सिरगिट्टी तथा तिफरा में जल भराव की स्थिति बन रही है। घरों में पानी भर रहा है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता भरत कश्यप ,संतोषी रामा बघेल, दिलीप पाटिल, पुष्पेंद्र साहू शहजादी कुरैशी, ओम कश्यप ,अनीता कश्यप, रीता कश्यप, मोहन श्रीवास ,अब्दुल खान, शेख असलम ने कहां है कि निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण वार्डों में जल भराव की स्थिति बन रही है और नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है निगम प्रशासन को चाहिए कि शहर की शहर के वार्डों में बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड , विनोबा नगर ,श्रीकांत वर्मा मार्ग ,तालापारा सहित सभी वार्डों में जहां बारिश का पानी सड़कों पर भर रहा है वहां नालियों की सफाई अभियान चलाया जाए और गोकने नाला में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए निगम को राहत बचाव राहत कार्य शुरू करना चाहिए। आज कांग्रेस पार्षद दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया निगम अधिकारियों से चर्चा की। बारिश में शहर के कई वार्डों में सड़के खराब है सड़क मरम्मत करने की मांग कांग्रेस ने की है। भरत कश्यप तथा रामा बघेल ने घुरू अमेरी तथा उसलापुर एवं तिफरा लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गोकने का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए घुरू अमेरी सड़क पर लोग बाढ़ के पानी से आना-जाना ना करें इससे खतरा हो सकता है और अरपा नदी में भी सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कांग्रेस पार्षद दल नेकी है। आज कांग्रेस पार्षद दल ने निगम के सभी जोन कमिश्नर से चर्चा कर बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

Deputy Cm : साव ने निर्माणाधीन विधानसभा के नए भवन का निरीक्षण किया

Deputy Cm : अरुण साव ने नए विधानसभा भवन में कार्यों के निरीक्षण के बाद कहा लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां सभी कार्यों को सितम्बर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

Deputy Cm : साव ने निर्माणाधीन विधानसभा के नए भवन का निरीक्षण किया https://targetofchhattisgarh.com/deputy-cm/

उन्होंने निर्माणाधीन तीनों विंगों के कार्यों का बारिकी से अवलोकन कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधानसभा के नवीन भवन का सिविल वर्क पूर्ण होने के बाद फर्नीचर और इंटीरियर का काम प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए विधानसभा भवन में कार्यों के निरीक्षण के बाद कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां सभी कार्यों को सितम्बर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। तदनुसार आगामी 1 नवम्बर को राज्योत्सव पर इसे छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित करने की तैयारी की जाएगी। नए भवन में विंग-ए जहां विधानसभा सचिवालय लगेगा और विंग-सी जहां उप मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों के कार्यालय रहेंगे, का काम लगभग पूर्णता की ओर है। विधानसभा के सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय वाले विंग-बी में भी फर्नीचर और इंटीरियर का काम जल्दी चालू होगा।

उप मुख्यमंत्री साव ने कार्यों के निरीक्षण के दौरान विधानसभा के सदन में विधायकों के लिए लगने वाली कुर्सी का अवलोकन कर इसकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा के नए भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प की झलक मिलेगी। यह राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए दर्शनीय भवन होगा।

52 एकड़ में बन रहा विधानसभा भवन, 200 सदस्य बैठ सकेंगे सदन में

नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन 52 एकड़ में निर्माणाधीन है। इसके सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय तथा तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। 700 कारों की पार्किंग क्षमता वाले परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सरोवरों का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Varaksharopan : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामनारायण शास्त्री उद्यान में वृक्षारोपण किया गया

बिलासपुर । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामनारायण शास्त्री उद्यान में आज नगर व वार्डवासियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

Varaksharopan : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामनारायण शास्त्री उद्यान में वृक्षारोपण किया गया

https://targetofchhattisgarh.com/varaksharopan/ ‎

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह अध्यक्ष अशोक तिवारी , संतोष खेमका संजय साहू, धीरेंद्र सिंह दीपक मजूमदार, जी पी राव , संदीप मिश्रा राघवेंद्र सिंह गुड्डू चंदेल राजेश साहू चंद्र प्रकाश यादव अंकित तिवारी अनिमेष साहू विपिन मिश्रा राजू साहू हेमलता साहू प्रियंका तिवारी इंदू सिंह शिवानी मजूमदार पुष्पा यादव आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।