बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह की मौजूदगी में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। साथ ही संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों की तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत निहित प्रावधानों एवं कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी। कलेक्टर अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं गौशाला अध्यक्षों से घुमन्तू पशुओं के नियंत्रण हेतु सुझाव मांगा गया। बैठक में उपस्थित गौशालाओं के अध्यक्षों ने भी ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी गयी।
गौशालाओं के अध्यक्षों ने गांव गोद लेकर आवारा पशुओं के प्रबंधन पर सहमति भी जताई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में पशु तस्करी के दौरान पशु क्रूरता निवारण अधिनियम अंतर्गत किये गये कार्यवाही एवं वाहनों को राजसात किये जाने की जानकारी दी गयी। साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ब्लेक स्पॉट चिन्हांकित करते हुये अस्थायी पशु शेड का निर्माण कर स्थानीय वालेंटियर्स की सहायता से पशुओं को रखे जाने का सुझाव दिया गया। अध्यक्ष मां भुनेश्वरी गौशाला गतौरा के द्वारा ग्राम के पशुओं के लिये मानदेय पर चरवाहे की व्यवस्था किये जाने की बात कही गई। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन परंपरा की भांति गांव के पशुओं को चराने एवं देखरेख के लिये ग्रामीणों की सहभागिता, आर्थिक सहयोग अथवा अन्य स्थानीय व्यवस्था के माध्यम से चरवाहों की व्यवस्था की जा सकती है। ग्रामीण आपसी सामन्जस्य से यह सुनिश्चित करे कि आवारा पशुओं के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे। साथ ही गौशाला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गयी कि अपने ग्रामों में इस प्रकार की व्यवस्था लागू कराने हेतु एक गांव गोद लेकर प्रयास करे। जिसमें अध्यक्ष जयगुरूदेव गौशाला भाड़ी द्वारा लखराम व भाड़ी में, अध्यक्ष कामधेनू गौशाला द्वारा लाखासार में, मां भुनेश्वरी गौशाला द्वारा गतौरा में एवं अध्यक्ष वासुदेव गौशाला द्वारा ओखर, पचपेड़ी व मल्हार में ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कई ग्रामों में आवारा पशुओं के कारण रबी फसल नहीं ले पाने की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा ग्राम के अन्य विभागों के स्थानीय कर्मचारियों की सहायता से पशुओं को व्यवस्थित रखने हेतु पशुपालकों को प्रेरित किये जाने निर्देशित किया गया। बैठक में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. जी.एस.एस. तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम खजांची कुमार, जिले के पंजीकृत गौशालाओं से मंगतराय अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमाकांत पाण्डेय, संतोष कुमार, हेमंत कुमार, रघुनाथ वर्मा तथा इनके अतिरिक्त डॉ. टी.डी.सरजाल, डॉ. वीरेन्द्र पिल्ले, डॉ. ए.एस. रघुवंशी, डॉ. वाय. के. डहरिया, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. हेमंत नेताम, डॉ. बी.पी.साहू, डॉ. प्रेमलता पटेल एवं उमेश कश्यप उपस्थित रहे।
Mohanish Singh Thakur
उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया गया है, जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिनों में सक्रिय रहेगा। इस हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक, अपने क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों अथवा उनकी गतिविधियों के संबंध में सूचना सीधे पुलिस प्रशासन को दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी भय के राष्ट्रहित में सहयोग कर सकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार राज्य को घुसपैठियों और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक ऐसी ताकतों को जड़ से नहीं उखाड़ा जाएगा, तब तक हमारे नागरिकों की सुरक्षा और शांति खतरे में रहेगी। यह हेल्पलाइन आम जनता को एक सीधा, सुरक्षित और प्रभावी माध्यम प्रदान करती है जिससे वे देशहित में अपनी भागीदारी निभा सकें। राज्य में अवैध बांग्लादेशी नागरिको की सूचना पर पूरी ताकत के साथ जांच और पहचान कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हर सूचना को गंभीरता से लें, आवश्यक सतर्कता बरतें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही इस अभियान को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि घुसपैठ के मामलों की पुष्टि के लिए प्राप्त सूचनाओं की सत्यता की पूर्ण जांच की जाएगी, ताकि निर्दोष लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि अथवा पहचान पर संदेह हो तो वे तुरंत टोल फ्री नम्बर 1800-233-1905 पर संपर्क करें। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम छत्तीसगढ़ को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सशक्त बनाए रखें।
बिहान योजना से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं अपने जीवन में बदलाव की नई कहानी लिख रही
बिलासपुर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बिहान योजना से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं अपने जीवन में बदलाव की नई कहानी लिख रही हैं, बिलासपुर जिले बिल्हा ब्लॉक के दुर्गडीह गांव की रहने वाली दिव्यांग जमुना पाटले के लिए यह योजना वरदान बन कर आई दिव्यांगता को मात देकर जमुना समूह की मदद से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी है, और अब लखपति दीदी बन कर दूसरी महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही है। जमुना ने बताया एक वर्ष की उम्र में मैं घर के बने कुएं में गिर गई थी हादसे में जान तो बच गई लेकिन एक पैर गंभीर चोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, बचपन संघर्षों में बीता, जहां लोग कहते कि आगे इसके जीवन का क्या होगा, कौन हाथ थामेगा, जीवन कैसे चलेगा। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। एक पैर से ही सिलाई का काम सीखा और अपनी आजीविका कमाने लगी। पिता के देहांत के बाद अपनी मां का भी सहारा बनी। जमुना ने बताया कि गांव में बिहान योजना से जुड़कर आत्मविश्वास और बढ़ा। अपने समूह सहोदरा स्व सहायता समूह के माध्यम से सामुदायिक निवेश कोष (CIF) से ऋण मिला जिससे अपने व्यवसाय की नींव रखी और बेहतर आय अर्जित कर अब लखपति दीदी बन गई हैं। जमुना ने बताया कि समूह से ऋण मिलने पर उन्होंने अपना फैंसी स्टोर और साथ ही रेडीमेड कपड़े की दुकान भी खोली है, इस व्यवसाय से उन्हें अच्छी आय अर्जित होती है, जिससे वह न केवल अच्छी आजीविका कमा रही है बल्कि बचत भी कर पा रही है। उनकी योजना धीरे-धीरे अपने व्यवसाय का विस्तार करने की है। जमुना अब अपने गांव में लखपति दीदी के रूप में पहचानी जाने लगी है। जमुना कहती है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं भी इसका हिस्सा बन सकी और दिव्यांगता के बावजूद आत्मनिर्भर बन सकी। उल्लेखनीय है कि बिहान योजना ने जहां महिलाओं को संगठित किया, वहीं उनके भीतर छिपी उद्यमिता की भावना को भी प्रोत्साहित किया है, जमुना पाटले जैसी कई महिलाएं हैं जो बिहान से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनी है जमुना जैसी महिलाओं की सफलता यह सिद्ध करती है कि यदि अवसर और उचित मार्गदर्शन मिले तो ग्रामीण महिलाएं भी आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।
फर्जी खबर छापकर व्यापारी से 2 लाख की मांग, शिकायत करने पर मीडियाकर्मियों पर हुई अपराध दर्ज
बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी खबर छापकर व्यापारी सौरभ पांडे से दो लाख रुपये की मांग करने के आरोप में दो मीडियाकर्मियों, शादाब खान पिता एजे खान, तालापारा और एसएम जफर आगा पिता एसएम ताहिर आगा, सरकंडा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने व्यापारी की छवि खराब करने के लिए फर्जी समाचार छापे और 23 जून को धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की।
आरोपियों ने सौरभ पांडे को धमकाते हुए कहा, दो लाख रुपये दे दो, वरना हर दिन ऐसी खबरें छापेंगे कि तुम्हारी छवि धूमिल हो जाएगी। लोग हमारी खबरों को सच मानेंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे। सौरभ पांडे ने इस मामले की लिखित शिकायत एससपी रजनेश सिंह से की। शिकायत के बाद जांच करने पर शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में दोनों मीडियाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
मधुनिशा बनीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की विधि सलाहकार कहा मुझे जो दायित्व सौपा गया है उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी
रायपुर । जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा नई कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें अधिवक्ता मधुनिशा सिंह को विधि सलाहकार का पद सौपा गया हैं । इस पर अधिवक्ता मधुनिशा सिंह ने छ.ग जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व सौपा गया है उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी ।
साथ ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडो)के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रेशम सिंह ने कहा कि कानूनी मामलों में आपकी विशेषज्ञता और न्याय और सार्वजनिक सेवा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता निस्संदेह हमारे संगठन के लिए बहुत मूल्यवान होगी। हमें विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन और समर्थन के तहत, एसोसिएशन पारदर्शिता, जवाबदेही और समाज की सेवा के मूल्यों को बनाए रखना जारी रखेगी।

रक्त शक्ति महा अभियान ग्राम परासी में 300 से अधिक लोगों ने कराया एनीमिया जांच
गौरेला पेंड्रा मरवाही । ग्राम परासी में जिला प्रशासन द्वारा रक्त शक्ति महाअभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जीपीएम जिले को एनीमिया मक्त बनाने का लक्ष्य है 13 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं और अन्य लोगों की हीमोग्लोबिन (एचबी) जांच करना है।
अभियान के तहत अब तक ग्राम परासी 300 से अधिक लोगों ने अपनी एनीमिया जांच कराई है। जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने मीडिया, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से इस अभियान में सहभागिता देने का आह्वान किया है।
श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव
बिलासपुर। श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव 26 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई तक मनाया जाएगा।
पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन प्रातःकालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार शैलपुत्री देवी, काली माता के रूप में किया जाएगा।श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया गया।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार, श्री सिद्धिविनायक गणेश जी हनुमान जी भैरव जी का पूजन किया गया।
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा और उनकी दस महाविद्याओं की विशेष पूजा की जाती है।गुप्त नवरात्र को विशेष रूप से गुप्त साधानाओं के लिए जाना जाता है।दस महाविद्याओं में माँ काली प्रथम रूप है,माँ काली जी का स्वरुप अत्यंत विकराल, अभंयकारी और मंगलकारी है। माँ काली का ये स्वरुप असुरों का नाश करने वाला है,यदि कोई व्यक्ति गुप्त नवरात्री के दौरान माँ काली की पूजा करता है तो उसके ऊपर सामने आसुरी शक्तियों का कोई असर नहीं होता हैं। माँ काली की पूजा करने वाले व्यक्ति को रूप, यश, जय की प्राप्ति होती है. समस्त सांसारिक बाधाएं खत्म हो जाती है।माँ काली ने चंड-मुंड का संहार किया था इसलिए इन्हे चामुण्डा के नाम से भी जाना जाता है।माँ काली अपने गले मुंडमाला धारण करती हैं इनके एक हाथ में खड्ग दूसरे हाथ में त्रिशूल और तीसरे हाथ में कटा हुआ सिर होता है।
माँ दुर्गा ने रक्तबीज नाम के असुर का वध करने के लिए काली का अवतार धारण किया था।दस महाविद्याओं में माँ काली प्रथम देवी है।गुप्त नवरात्रि में प्रथम दिन माँ काली की आराधना की जाती है. जो लोग तंत्र शक्तियां प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें गुप्त नवरात्र के पहले दिन विशेष रूप से मां काली की पूजा करनी चाहिए।इसके अलावा मां काली की आराधना करने से सभी प्रकार की तंत्र बाधाओं से छुटकारा मिलता है,जो लोग अपने शत्रुओं से बहुत परेशान रहते है उन्हें गुप्त नवरात्रि में मां काली की आराधना करनी चाहिए।ऐसा करने से शत्रु से मुक्ति मिलती है।माँ काली की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय भी दूर हो जाता है।
ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही। थाना गौरेला में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत द्वारा ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत गुमशुदा व अपहृत नाबालिग बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार एवं डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार सुराग जुटाए गए।
ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार https://targetofchhattisgarh.com/gpm-news-11/
गौरेला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी सूरजभान भैना पिता कपूर चंद्र, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवरगांव गौरेला ने उसे विवाह का प्रलोभन देकर अपने साथ रीवा एवं राजनांदगांव ले जाकर शारीरिक शोषण किया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण में बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान उप निरीक्षक सनत मात्रे, प्रधान आरक्षक ससुधन बरेठ, आरक्षक सेमकली का रहा।
किसानों को खाद और बीज न मिलने की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से निकाला जुलूस
बिलासपुर । कांग्रेसियों ने आज कांग्रेस भवन से कलेक्टर ऑफिस तक बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में जुलूस के शक्ल में पहुंचकर किसानो को खाद बीज दवाई समय पर देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के स्कूलो को बंद करने व शिक्षक व छात्र छात्रों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा उसके खिलाफ में आज सड़क पर उतरकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन वआंदोलन किया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडे विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह सियाराम कौशिक छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह प्रमोद नायक राजेंद्र शुक्ला इग्रिड मैकलाऊड़ राजेंद्र साहू डब्बू जितेन्द्र पांडे चित्रकांत श्रीवास भारत कश्यप रामा बघेल ऋषि पांडेय स्वप्निल शुक्ला सुभाष ठाकुर अनिल शुक्ला प्रशांत पांडे संजय यादव समीर अहमद सत्य कली बावरे पिंकी बत्ररा सीमा घृतेश दिलीप साहू शहजादी कुरैशी दिलीप पाटिल पवन साहू आदि सैकड़ो के तादात में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में होगा राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता
राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा ने किया इंडोर स्टेडियम आयोजन स्थल का किया निरक्षण
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी में इतिहास में पहली बार होने जा रहा कराते खेल का महाकुम्भ ऑक्टूबर माह में देश भर के 32 राज्यों से लगभग 3000 खिलाडी राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता में भाग लेंगे 23जून को राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा जी एवं राष्ट्रिय महासचिव संजीव जांगड़ा जी ने सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम अवलोकन कर आगामी कार्यकर्म कि रूप रेखा तैयार कि गई उक्त प्रतियोगिता कराटे इंडिया ओर्गनइजेशन (KIO ) से मान्यता प्राप्त होगी जिसको वर्ल्ड कराते फेडरेशन ,एशियन कराते फेडरेशन, कॉमनवेल्थ कराते से मान्यता है और यह सभी संस्थाएं इंटरनैशनल ओलिंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त हैं इस दौरान छत्तीसगढ़ कराते संघ के पदाधिकारीयों में डी. रमेश ,अमल तालुकदार ,मुरली भारद्वाज , बी. ब्रम्हाइया नायडू, जी रमेश , शशांक गुप्ता , हर्षा साहू , रमेश प्रधान , रुपेश दास , डी.राजेश , जयंत नायडू , तुषार परगनिया , अपर्णा चक्रबर्ती , सुगम निषाद , विशाल पाटले , सुमित खूंटे उपस्तिथ रहें उक्त जानकारी कार्यकर्म मुख्य आयोजन खेत्रो महानंद जी राज्य प्रमुख भारत कराते अकादमी छत्तीसगढ़ ने दी ।