रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘आपरेशन संरक्षा’ के तहत फायर सेफ्टी ड्राइव

बिलासपुर । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीनों मंडलों में ‘‘आपरेशन संरक्षा’’ के तहत विशेष फायर सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों जैसे शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (12906), आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130), नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस (12767) और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834) के पैंट्रीकार का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, अनाधिकृत रूप से उपयोग किए जा रहे एलपीजी सिलेंडर और हिटर जैसे ज्वलनशील उपकरण पाए गए। अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में 5 पैंट्रीकार प्रबंधकों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 164 व 153 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पिछले वर्षों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में 14 और वर्ष 2024 में 20 पैंट्रीकार स्टाफ पर कार्रवाई की गई थी। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित ट्रेनों के ठेकेदारों पर रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया। यह अभियान निरंतर जारी है।

रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनता से अपील की है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन न करें। ऐसा करना कानूनन अपराध है, जिसके तहत 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सफलता

बिलासपुर  । मेरठ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 12 जनवरी 2025 को आयोजित 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

पुरुष टीम में श्री रवि और महिला टीम में सुश्री मुन्नी देवी ने अपनी उत्कृष्ट भागीदारी से भारतीय रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी मान बढ़ाया है । उपरोक्त दोनों खिलाड़ी बिलासपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत हैं ।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की पुरुष टीम उपविजेता और महिला टीम विजेता रही। विशेष रूप से, सुश्री मुन्नी देवी ने व्यक्तिगत श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिछले वर्ष 2023-24 में भी भारतीय रेलवे की महिला टीम विजेता और पुरुष टीम उपविजेता रही थी, जो इस वर्ष की सफलता की निरंतरता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित खेलसंघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में और उनके और भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की है ।

महाप्रबंधक तरुण का रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल निरीक्षण

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने आज रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने हाई डिफिशिएंसी वार्ड, आईसीयू, जनरल वार्ड, और मरीजों के लिए खाना बनाने वाले किचन का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से भी संवाद कर उनका हालचाल जाना ।

महाप्रबंधक ने अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन कर अस्पताल स्टाफ को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और मरीजों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर  तरुण प्रकाश ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं अस्पताल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

धारा सिंधी प्रीमियर लीग का समापन: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में

बिलासपुर । मिनी स्टेडियम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट धीरा सिंधी प्रीमियर लीग का सफल समापन केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। फाइनल मैच टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और टीम लग्जरी लाइंस के बीच हुआ, जिसमें टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने जीत हासिल की।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस आयोजन को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया। युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने मुख्य अतिथि को मंच पर विराजमान कराया, जबकि मंच का संचालन युवा विंग सचिव नीरज जग्यासी ने किया। कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने स्वागत की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली।

कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी समाज के इष्ट देव  झूलेलाल साईं जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद बिलासपुर सिंधी समाज के विभिन्न सदस्यों ने पुष्प गुच्छ से मंत्री जी का स्वागत किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा ने अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि संरक्षक डीडी आहूजा ने मंत्री जी को सिंधी समाज के इष्ट देव के भव्य मंदिर निर्माण हेतु नदी के पास जमीन देने का निवेदन किया। मंत्री जी ने इस निवेदन का समर्थन किया और कहा कि वे मुख्यमंत्री के पास इस विषय में निवेदन करेंगे।

अपने उद्बोधन में  तोखन साहू जी ने खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शारीरिक व्यायाम के रूप में हर किसी को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाज हमेशा समाज सेवा और जन कल्याण में अग्रणी रहता है। मंत्री जी ने कहा कि हर कार्यक्रम में सिंधी समाज से इतना प्यार मिलता है कि लगता है कि वे भी इस समाज का हिस्सा हैं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद मंत्री  और सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी गण मैदान में उपस्थित हुए, जहां राष्ट्रगान गाने के बाद टॉस कर मैच की शुरुआत की गई।

टीम लग्जरी लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई। टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने 66 रनों का लक्ष्य 9 ओवरों में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की।

इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में धीरा सिंधी प्रीमियर लीग के विभिन्न पुरस्कारों का ऐलान किया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दीपक वाधवानी, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अरुण कुमार सोनी, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिनेश दीनानी, बेस्ट फेयर प्ले टीम का पुरस्कार धीरा वर्ल्ड, तीसरे स्थान की टीम एस एस लाइट्स, उपविजेता टीम लग्जरी लाइंस, विजेता टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार बंटी जैसवानी को मिला, जिन्होंने 60 रन के साथ 7 विकेट भी लिए।

कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत से धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी, डी डी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी, पी एन बजाज, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, दुलाराम विधानी, ओम प्रकाश जीवनानी, युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा, अजय भीमनानी, विजय छुगानी, अमित नेभानी, मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, अविनाश पेसवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अभिषेक विधानी, रवि प्रितवानी, बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी, अविजीत आहूजा, अविनाश चौधरी, सुरेश भोजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रानीगांव में 45 हजार क्विंटल धान खरीदी, किसानों को समय पर भुगतान की राहत

बिलासपुर । जिले में धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शीघ्र टोकन कटने, माईक्रो एटीएम की सुविधा और केंद्रों में सभी सुविधाएं मिलने से किसान खुश हैं। रानीगांव सेवा सहकारी समिति केन्द्र में धान बेचने पहुंचे किसानों ने खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था, समय पर भुगतान और किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार जताया है। कोटा ब्लॉक के रानीगांव धान उपार्जन केन्द्र में धान बेचने पहुंचे ग्राम कलमीटार के किसान  ऋषि कुमार मानिकपुरी ने बताया कि वे 35 क्विंटल धान बेचने केंद्र आए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने से किसानों को लाभ मिल रहा है। साथ ही किसान सम्मान निधि से मिलने वाली राशि से भी समय समय पर खेती कार्य के लिए मदद मिल जाती है। ग्राम पचरा के किसान  मथुरा प्रसाद साहू ने बताया कि वे 60 क्विंटल धान बेचने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए धान खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। सरकार द्वारा संवदेनशील पहल करते हुए किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जा रहा है जिससे किसानों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसान आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार जताया। चपोरा उपकेंद्र में धान बेचने पहुंचे ग्राम पचरा के किसान शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनों से खुश है सभी योजनाएं किसानों के हित में है,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

समिति के प्रबंधक  महेंद्र मणि देवांगन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्र में अब तक लगभग 45 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमें 34 हजार 240 क्विंटल धान का परिदान किया जा चुका है। शेष 9130 क्विंटल धान का शीघ्र उठाव कर संग्रहण केन्द्रों में पहुँचाने की भी त्वरित व्यवस्था की जा रही है। प्रबंधक ने बताया कि किसानों को तीन दिनों के भीतर भुगतान किया जा रहा है, और केंद्रों में किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा ही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं साथ ही धान के अवैध संग्रहण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री साव ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से की मुलाकात

बिलासपुर । उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सवालों के बेबाकी से जवाब देने के साथ ही पत्रकारों के साथ कैरम में भी हाथ आजमाया।  साव ने कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और राज्य शासन में चार विभागों के मंत्री के रूप में अपने कार्यों के साथ ही विद्यार्थी जीवन से लेकर उप मुख्यमंत्री तक के अपने सफर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने राज्य में नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों की भी जानकारी दी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ प्रेस क्लब का पूरा परिसर देखा। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष  संदीप शुक्ला, महासचिव  वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष  रमन हलवाई और सचिव  तृप्ति सोनी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के अनेक पत्रकार भी बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद थे

उप मुख्यमंत्री  साव ने ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष कई उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार ने इस एक वर्ष में मोदी की गांरटी के कई प्रमुख वादों को पूरा किया है। सरकार ने 3100 रुपए में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के साथ ही दो वर्षों के बकाया बोनस के भुगतान का वादा निभाया है। महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक इसकी 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी कर रही है। पीएससी भर्ती घोटाला की सीबीआई जांच भी करा रही है।

साव ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक नीति लागू की है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है जिससे अधोसंरचना विकास और रोजगार को गति मिलेगी।  साव ने कहा कि राज्य सरकार को नक्सल मोर्चे पर भी लगातार सफलता मिल रही है। बीते एक साल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, कई गिरफ्तारियां और आत्म-समर्पण हुए हैं। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से विकास की रोशनी बस्तर के अंदरूनी गांवों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ भी बनेगा।

उप मुख्यमंत्री ने मिशन अमृत के तहत जल प्रदाय योजना का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  अरुण साव ने आज गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर पंचायत पहुंचकर मिशन अमृत 2.0 के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरगी नाला एनीकट पर प्रगतिरत इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लेकर अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दर्रीपार रोड किनारे निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पंप हाउस, फिल्टर टैंक, रिजर्वायर टैंक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण किया। राजिम के विधायक  रोहित साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और गरियाबंद के कलेक्टर  दीपक अग्रवाल भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्यो तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की सुविधा और मजबूती को ध्यान में रखते हुए अच्छी सामग्रियों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने वरिष्ठ मैदानी अधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए।  साव ने सभी कार्यों में तेजी लाते हुए निर्माण एजेंसी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उप अभियंता को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के पहले योजना का काम खत्म कर जल प्रदाय शुरू करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री  साव के निरीक्षण के दौरान राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ  शशांक पाण्डेय, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक  लोकेश्वर साहू, अधीक्षण अभियंता  रमेश सिंह और फिंगेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी  चंदन मानकर सहित नगरीय प्रशासन विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे।

मिशन अमृत से हर घर पहुंचेगा नल से जल, फिंगेश्वर की 13 हजार आबादी होगी लाभान्वित

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत निर्माणाधीन इस जल प्रदाय योजना से फिंगेश्वर शहर के तीन हजार परिवारों तक नल से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। सरगी नाला एनीकट पर इंटेकवेल बनाकर पाइपलाइन से पानी तीन किमी दूर फिंगेश्वर शहर लाया जाएगा। फिंगेश्वर के दर्रीपार में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में उच्च तकनीक एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जल का शुद्धिकरण कर घरों में आपूर्ति की जाएगी। शहर की करीब 13 हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। अब तक योजना का 60 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। विभाग द्वारा इस साल जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

फिंगेश्वर नगर पंचायत में 37 करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से यह जल प्रदाय योजना विकसित की जा रही है। योजना का काम पूर्ण होने के बाद पांच वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत का कार्य भी संबंधित फर्म द्वारा किया जाएगा। योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन 4.69 एमएलडी क्षमता के इंटेकवेल का 86 प्रतिशत और तीन एमएलडी क्षमता के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का 57 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। इन दोनों कार्यों के साथ ही पाइपलाइन बिछाने और नल कनेक्शन प्रदान करने का काम भी जारी है। योजना के तहत 3.8 किमी रॉ-वॉटर पाइपलाइन, 3.7 किमी क्लीयर-वॉटर पाइपलाइन, 48 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और दो ओवरहेड पानी टंकिया भी निर्मित की जा रही हैं। स्कॉडा सिस्टम के माध्यम से संपूर्ण जल प्रदाय योजना की तकनीकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

उपराष्ट्रपति का केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आगमन कल

बिलासपुर। महामहिम उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। महामहिम उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। समारोह में उनकी धर्मपत्नी डॉ.  सुदेश धनखड़ भी शामिल होंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर 2.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे। उपराष्ट्रपति  धनखड़ दोपहर 2.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 2.50 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के समीप हेलीपेड पर पहुचेंगे । वे दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति  धनखड़ 4.00 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। वे 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल  रमेन डेका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय शामिल होंगे।

कलेक्टर ने किया 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने छग प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ बिलासपुर एवं छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर के वार्षिक कैलेण्डर 2025 का विमोचन किया।उन्होंने नए साल के कैलेंडर प्रकाशन के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी। अपर कलेक्टर आर. ए. कुरूवंशी तथा डिप्टी कलेक्टर  एसएस दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर डाॅ. बी पी सोनी, किशोर शर्मा, राजेन्द्र दवे, रमेश द्विवेदी, आलोक परांजपे, अशोक गुप्ता, नागेन्द्र शर्मा, कैलाश गजभिये, नीतिन पटेल, उमेश कश्यप, जगदीश चंदेल, सुनील पाण्डेय, सुनील कौशिक, अजय कौशिक, हलधर साहू, हिंसाराम निर्मलकर, अशोक ब्रम्हभट्ट, वीरेन्द्र साहू आदि विमोचन समारोह में शामिल हुए।

श्रीवास प्रीमियर लीग का आगाज़: खेल से स्वस्थ तन-मन की प्रेरणा : त्रिलोक

खेल से तन और मन दोनों होता है, स्वस्थ- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर । खेल चाहे क्रिकेट हो, खो -खो, कबड्डी हो, चाहे कोई भी खेल हो, यदि आप खेल खेलते हैं, तो आपका तन भी स्वस्थ होता है ,और मन भी स्वस्थ होता है, खेल खेलने वाला व्यक्ति के जीवन में हमेशा खिलाड़ी भावना बने रहती है, बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज विगत वर्षों से लगातार रचनात्मक कार्य करते आ रहा है प्रदेश में पहली बार सामाजिक स्तर पर श्रीवास प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के लिए बिलासपुर के संभागीय श्रीवास समाज बधाई के पात्र हैं यह बातें, कांग्रेस नेता जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता,  त्रिलोक चंद्र श्रीवास- राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रांतीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज ने बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजित श्रीवास प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास एवं सचिव चंद्रमणि श्रीवास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कमेंट्री विकास श्रीवास सुमित श्रीवास द्वारा किया गया, इस अवसर पर नरेंद्र श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास दीपक श्रीवास विकास श्रीवास नवीन श्रीवास आभास श्रीवास मनोहर श्रीवास आनंद श्रीवास राजेश श्रीवास सोनू श्रीवास प्रदीप श्रीवास ओमप्रकाश श्रीवास निखिल श्रीवास संजय श्रीवास हरि श्रीवास ईश्वर श्रीवास रघु श्रीवास बसंत श्रीवास घनश्याम श्रीवास प्रकाश श्रीवास सहित श्रीवास समाज के सैकड़ो लोग एवं दर्जनों खिलाड़ी बंधु उपस्थित थे ।