भूरकुंडा तालाब के पास फरसा लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने भूरकुंडा तालाब के पास धारदार फरसा लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार फरसा बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 23 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि भूरकुंडा तालाब के पास एक व्यक्ति लोहे का फरसा लहराते हुए राहगीरों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सोन साय साहू (उम्र 45 वर्ष), निवासी भुरकुंडा, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से धारदार फरसा बरामद किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, आरक्षक प्रीतम मरावी और आरक्षक सुखदेव मंड्रे का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें