jalbharav-samasya : बरसात में जलभराव से निजात के लिए स्थायी समाधान जरूरी : नेता प्रतिपक्ष भरत

SHARE:

Bilaspur Barish Jalbharav Samasya एक बार फिर सामने आई है। तेज बरसात से शहर के कई वार्डों में पानी भर गया, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी पर नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने नगर निगम से स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

बिलासपुर। शहर में हुई लगातार बारिश के बाद कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बनने पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने निगम प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ से बचाव और पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए।

भरत कश्यप ने सुझाव दिया कि जिन इलाकों में हर साल पानी भरता है, वहां तकनीकी टीम से सर्वे कराकर नालियों और नालों का निर्माण किया जाए। ताकि आने वाले वर्षों में बारिश के समय नागरिकों को बार-बार जलभराव का सामना न करना पड़े।

हर साल दोहराई जाती है समस्या

कश्यप ने कहा कि बारिश के बाद नगर निगम प्रशासन पानी निकासी पर कोई ठोस योजना नहीं बनाता। परिणामस्वरूप हर साल वही स्थिति दोहराई जाती है। हाल ही में हुई तेज बारिश में कई मोहल्लों में 2000 से अधिक घरों में पानी घुस गया, कच्चे मकान ढह गए और झुग्गी बस्तियों के लोग सड़क पर आ गए।

इन इलाकों में जलभराव की समस्या

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, विनोबा नगर, लिंक रोड, तोरवा, देवरी खुर्द, अरविंद नगर, बंधवा पारा, जोरा पारा, नेहरू नगर, कस्तूरबा नगर और पत्रकार कॉलोनी सहित कई इलाके हर साल बाढ़ जैसी स्थिति झेलते हैं। इन क्षेत्रों में नालों और कलवर्ट का वैज्ञानिक ढंग से निर्माण जरूरी है।

सभी दलों को साथ आने का आग्रह

भरत कश्यप ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों के दौरान नालों पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं निकल सका। उन्होंने महापौर और निगम प्रशासन से अपील की कि सभी पार्षदों और इंजीनियरों की बैठक बुलाकर, सर्वे कराकर ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।

उन्होंने कहा – “जब शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार है तो उसका फायदा जनता को मिलना चाहिए। दलगत राजनीति छोड़कर ज्वाली नाला की तर्ज पर स्थायी व्यवस्था हो, तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बन पाएगा।”

Leave a Comment