रायपुर । जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा नई कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें अधिवक्ता मधुनिशा सिंह को विधि सलाहकार का पद सौपा गया हैं । इस पर अधिवक्ता मधुनिशा सिंह ने छ.ग जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व सौपा गया है उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी ।
साथ ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडो)के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रेशम सिंह ने कहा कि कानूनी मामलों में आपकी विशेषज्ञता और न्याय और सार्वजनिक सेवा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता निस्संदेह हमारे संगठन के लिए बहुत मूल्यवान होगी। हमें विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन और समर्थन के तहत, एसोसिएशन पारदर्शिता, जवाबदेही और समाज की सेवा के मूल्यों को बनाए रखना जारी रखेगी।
